मोहनगढ. जैसलमेर जिले में रामगढ के गमनेवाला क्षेत्र में प्राकृतिक गैस का अथाह भंडार मिलने पर सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने कुएं खोद कर बिछाई गई करोड़ों रुपए की पाइप लाइन चोरों के लिए कमाई का जरिया बन गई है। पिछले 8 माह में चोरों ने दो बार 980 मीटर तक लाइन में लगे पाइप चुरा लिए।
सप्लाई बंद होने से इस लाइन का अब कोई उपयोग नहीं हो रहा है। पाइप चोरी होने से कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि इसको लेकर थाना रामगढ़ में मामले दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। वहीं ओएनजीसी के उच्चाधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यह भी सामने आया है कि गैस की लाइन से चोरी हुए पाइप आसपास की ढाणियों के छप्परे बनाने में उपयोग में लिए जा रहे हैं। आसपास के क्षेत्र में बने छप्परों में ऐसे पाइप लगे हुए देखे जा सकते हैं।
पाइपों के साथ अन्य कीमती सामान भी गायब
चुराए गए पाइपों की सरकारी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। इस संबंध में 4 सितम्बर 2022 को ओएनजीसी जीसीएम गमनेवाला रामगढ़ के सयंत्र प्रभारी अब्दुल मजीद ने रिपोर्ट दी कि 28 अगस्त 2022 को उनके सीनियर अधिकारी एसएस मीना क्षेत्र मनिहारी टिब्बा में गैस के कुओं की सामान्य चैकिंग करने करने गए थे। कुआं एमटी 10 व 10 ए की फेंसिंग में लगा लोहे का गेट, कूआं नंबर एमटी 13, 15, 16, डब्ल्यू एमटी 01 पर लोहे की फेंसिंग के चारों तरफ 4 लोहे के लगभग 15 फुट लंबे एंगल, कूआं नंबर 10 व 10 ए से कुआं नंबर 16 के बीच गैस पाइप चोरी हो गए। इस लाइन में पिछले काफी समय गैस सप्लाई बंद थी। चैकिंग के दौरान लगभग 850 मीटर लंबी लाइन पूरी गायब थी।
पहला मामला दर्ज होने के 8 माह बाद फिर चोरी
गमनेवाला क्षेत्र में लगभग आठ माह पहले पाइप लाइन के अलावा अन्य सामग्री के चोरी की जांच पूरी हुई नहीं कि उसी क्षेत्र में फिर चोरी हो गई। इस बाबत रामगढ पुलिस थाने में 11 अप्रेल 2023 को ओएनजीसी जीसीएस महाप्रबंधक व संयंत्र प्रभारी एसएस मीना ने रिपोर्ट दी कि ओएनजीसी के गैस कुओं का क्षेत्र मनिहारी टिब्बा फील्ड गमनेवाला गांव के आसपास के 15 किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। 06 अप्रेल को चेकिंग के दौरान कुआं-16 से 10 के बीच लगभग 180 मीटर पाइप अज्ञात चोर काटकर ले गए, जबकि इससे पहले 28 मार्च को हुई चेकिंग के दौरान ये पाइप लाइन में लगे हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इनका कहना है
इस बारे में जिन्होंने आपको जानकारी दी है। उन्हीं से बात करें। (इतना कह झुंझलाते हुए फोन काट दिया)
- मूलचंद कंसोतिया, सरफेस मैनेजर, मुख्य कार्यालय ओएनजीसी जोधपुर
ओएनजीसी के अधिकारियों ने गमनेवाल क्षेत्र में पिछले साल व इस साल अप्रेल में पाइप लाइन चोरी के मामले दर्ज करवाए हैं। पुलिस जांच कर रही है। जल्द खुलासे के प्रयास किए जाएंगे।
- प्रेमाराम, थानाधिकारी रामगढ