>>: एआईएस रेजिडेंसी योजना में जल्द होंगे काम पूरे, पहुंचेगा बीसलपुर पानी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से एआईएस रेजिडेंसी योजना में जल्द सुविधाएं विकसित की जाएगी। यहां बचे हुए काम पूरे करने के साथ योजना को बीसलपुर पेयजल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही यहां सौन्दर्यन के काम भी होंगे। बचे हुए काम पूरे होने के बाद अधिकारियों को जल्द आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को एआईएस (ऑल इंडिया सर्विस) रेजिडेंसी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवासीय योजना से जुड़े कार्यों पर चर्चा की, इसके साथ ही बचे हुए कामों में तेजी लाने सहित सभी लंबित कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में आवासीय योजना में सीसीटीवी इंस्टॉलेशन, बीसलपुर पानी कनेक्शन, सभी ब्लॉक्स में लिफ्ट शीघ्र लगवाने, सीवरेज लाइन का कनेक्शन करवाने, पंप हाउस और स्विमिंग पूल, बिजली का काम, सोलर पैनल्स लगवाने, ई वी चार्जिंग स्टेशन बनवाने तथा योजना के सौंदर्यीकरण सहित कई कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

लापरवाही बरती तो लगेगी पेनल्टी
आवासन आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवासीय योजना से जुड़े तमाम कार्यों में अतिरिक्त श्रमिक लगवाकर काम करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदको पर पेनल्टी लगाई जाएगी। आगामी मानसून में योजना में पौधारोपण भी करवाया जाएगा। साथ ही योजना का कार्य पूर्ण कर आवास जल्द से जल्द अधिकारियों को सौंपे जाएंगे।

बैठक में ये हुए शामिल
आवासन मंडल के मुख्यालय में हुई बैठक में एआईएस रेजिडेंसी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और आईएएस विष्णु चरण मल्लिक, कोषाध्यक्ष और आरएएस बचनेश अग्रवाल, सदस्य और आईपीएस सचिन मित्तल, सदस्य और आरएएस अरविंद सारस्वत, महावीर सिंह, सदस्य अरुण गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.