>>: हैवान पति के कारण नौ महीने की गर्भवती पत्नी की ये मुस्कान हमेशा के लिए खो गई..दर्द से तडपकर मौत हो गई, पति ने इलाज नहीं कराया

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जयपुर

Rajasthan News जयपुर और जोधपुर में दो बेटियों की शादी के कुछ दिन बाद ही मौत की खबरें आ गई। जयपुर में नौ महीने की गर्भवती बेटी दर्द से तडपती रही, कराहती रही, लेकिन पति अस्पताल नहीं ले गया। अगले दिन मौत की खबर आई। उधर जोधपुर में भी शादी के छह महीने के बाद ही बेटी की मौत ने माता पिता को झकझोर कर रख दिया। दोनो ही मामलों में ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं और केस दर्ज कराए गए है। बेटियों के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बेटी को कभी हल्का सा दर्द तक नहीं दिया घर में, लेकिन अब ससुराल वालों ने पहाड़ सा दर्द दिया बेटी को, उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। दोनो केस दर्ज कर लिए है पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

2020 में की थी बेटी की शादी, तीन साल से एक ही रट लगा रहा था दामाद, आठ लाख रुपए लेकर आ.... नहीं तो
जयपुर के प्रताप नगर थाने में नौ महीने की गर्भवती महिला की मौत के बाद अब उसके पीहर पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने फिलहाल दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वधु पक्ष मूल रूप से करौली जिले का रहने वाला है। दर्ज केस के आधार पर प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि मृतका की बहन प्रियंका ने केस दर्ज कराया है। बताया गया कि केस दर्ज कराने वाली मृतका की बहन प्रियंका की बहन पूजा की शादी दिसम्बर 2020 में शिवम नाम के युवक के साथ हुई थी। शादी में परिवार ने शिवम के माता पिता के कहे अनुसार पूरा कार्यक्रम आयोजित किया था। शिवम जयपुर मे एक निजी संस्थान में काम करता है।

कुछ महीनो के बाद शिवम अपनी पत्नी पूजा को प्रताप नगर इलाके में ले आया जहां वो काम करता था। इस दौरान उसने पूजा से कहा कि वह अपने पिता से कहे कि आठ लाख रुपयों की जरूरत है मकान खरीदना है जयपुर में। पूजा ने अपने पिता को कहा तो पिता और परिवार के अन्य लोगों ने पूजा के ससुराल पक्ष से संपर्क कर आठ लाख रुपए नहीं दे पाने में असर्थतता जाहिर की। इस बीच साल 2021 में पूजा गर्भवती हुई तो उसकी सही देखभाल नहीं हो पाने और पति द्वारा मारपीट किए जाने के कारण उसका गर्भपात हो गया। इस बीच पूजा अपनी बहन और माता पिता को मारपीट के बारे में बाताती तो वे यही कह पाते कि समय के साथ सब सही हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

कुछ दिन पहले पूजा ने फिर से अपनी बहन को फोन कर कहा कि वह फिर से गर्भवती है, फिर से पति आठ लाख मांग रहा है और पैसा नहीं देने पर इलाज नहीं कराने की बात कह रहा है। प्रियंका ने बहन पूजा को समझाया कि सब सही होगा टेंशन लेने की बात नहीं है। बीस अप्रेल को पूजा का अपनी बहन के फोन आया और उसने कहा कि वह नौ महीने की गर्भवती हो चुकी है, पूरी प्रसव पीडा चल रही है। पूरा शरीर दर्द कर रहा है, लेकिन पति अस्पताल लेकर नहीं जा रहा। प्रियंका और उसके परिवार के लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही अगले दिन शिवम का फोन ससुराल आया कि पूजा की अचानक बीमारी से मौत हो गई। अब परिवार ने इस मामले में प्रताप नगर थाने में केस दर्ज कराया है।

छह महीने पहले बेटी को विदा किया पिता ने, छह महीने के बाद बेटी की मौत की खबर आई
उधर जोधपुर के मंथानिया थाना इलाके से भी इसी तरह का मामला सामने आया है। शादी के छह महीने के बाद विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगा ली, उसका पति और परिवार के अन्य लोग फरार हो पाते इससे पहले ही पुलिस ने उसके पति को दबोच लिया और उसे थाने ले आए। अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मथानिया पुलिस ने बताया कि रजासनी गांव में रहने वाले सुमेराराम को अरेस्ट कर लिया गया है।

उसकी शादी छह महीने हुई थी। लेकिन शादी के बाद पत्नी को दहेज कम लाने का ताना देने लगा, फिर मारपीट करने लगा और फिर तो घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई। विवाहिता ने दो दिन पहले सुसाइड़ कर लिया। उसकी लाश उसके ससुराल में ही फंदे से लटकी मिली। पिता ने दहेज के लिए परेशान करने के सबूत दिए। अब आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया गया हैं। परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच पड़ताल की जा रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.