>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
अचानक फिर बदलेगा मौसम, एक और पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश Tuesday 25 April 2023 05:43 AM UTC+00 जयपुर. Weather Today: अप्रेल का महीना खत्म होने को है और अभी तक हीटवेव नहीं चली है। अगले करीब दस दिन तक और ऐसे आसार नहीं हैं। दरअसल, 26-27 अप्रेल से प्रदेश पर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके असर से फिर आंधी-बारिश के आसार हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट हुई। ज्यादातर स्थानों पर तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया। हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंच गया। 26 अप्रेल को उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के जिलों, 27-28 अप्रेल को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है।
इस सप्ताह आएगी आंधी बारिश यह भी पढ़ें : मौसम अपडेट: अगले 2-3 घंटे में यहां-यहां आएगी तेज आंधी, ALERT हुआ जारी
27 अप्रैल- उदयपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में आनेवाले आसपास के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। तेज हवाएं 30-40 Kmph व हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast: तीन दिन बाद फिर बारिश, IMD ने जारी की मई की Weather Report 28 अप्रैल को चार डिग्री गिरेगा तापमान |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
