>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अब ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा Thursday 20 April 2023 02:59 PM UTC+00 पाली/राणावास। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ारामसिंह गांव में बुधवार को 1.70 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम गुरुवार को विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, सीएमएचओं इंद्रसिंह राठौड़, बीसएमएचओं बीडी नाहर, पंचायत समिति सदस्य पुष्पेन्द्रसिंह गुड़ासूरसिंह, पंचायत समिति सदस्य मनीषा कंवर, सरपंच ऊमा चारण की मौजूदगी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने भवन के शिलान्यास कार्य की नींव रखी। इस दौरान विधायक जोजावर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से आसपास के एक दर्जन से अधिक गावों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन बनने से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस भवन के पूरा होने के बाद यहां चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ के यहीं रहने से लोगों को इलाज के लिए बाहर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों को सस्ता और सुगम इलाज यहीं मिल जाएगा। ग्रामीणों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ये रहे मौजूद |
Akshaya Tritiya 2023 : आखातीज के मौके पर बाजारों में बरस रहा धन, करोड़ों का होगा कारोबार Friday 21 April 2023 10:26 AM UTC+00 पाली. आखातीज (अक्षय तृतीया) के अबूझ मुहूर्त व उसके बाद के सावों कारण शहर के साथ गांवों के बाजारों में धनवर्षा हो रही है। आखातीज का पर्व शनिवार को रवियोग, त्रिपुष्करयोग, आयुष्मान योग में मनाया जाएगा। पाली सहित पूरे प्रदेश में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। पाली जिले में इस बार 1000 से अधिक शादियां होंगी, यानी बीते साल से काफी अधिक। अक्षय तृतीया व उसके बाद सावों में इस बार करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होगा। टेंट एसोसिएशन के लक्ष्मण राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिले में आखातीज व उसके बाद जिले में 1000 से ज्यादा शादियां होंगी। इसमें शहर में 150 व ग्रामीण क्षेत्र में करीब 850 से अधिक शादियां हैं। शादी के दौरान होने वाली रस्में भी अब थीम के मुताबिक हो रही हैं। इनमें हल्दी, सगाई, भात, महिला संगीत व मेहंदी की रस्में थीम आधारित होती हैं। शादियों की संख्या ज्यादा होने से ज्वैलरी, गार्डन, कपड़ा, किराना, कैटरिंग, हलवाई, बैंडबाजा, डेकोरेशन सहित अन्य कारोबारियों में उत्साह है। यह भी पढ़ें : आज से वक्री होंगे बुध, राजनीति में होगी उथल पुथल, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव ग्राहकों में खरीददारी का उत्साह ग्राहकी में उत्साह यह भी पढ़ें : जेवरात ही नहीं, प्रॉपर्टी और वाहन भी खरीदने के लिए बेहद शुभ है दिन, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त सावों के लिए किया स्टॉक |
आखातीज पर गूंजेंगी शहनाईयां, बाजार में बरसा धन Friday 21 April 2023 10:48 AM UTC+00 पाली। आखातीज (अक्षय तृतीया) के अबूझ मुहूर्त व उसके बाद के सावों कारण शहर के साथ गांवों के बाजारों में धन वर्षा हो रही है। आखातीज का पर्व शनिवार को रवियोग, त्रिपुष्करयोग, आयुष्मान योग में मनाया जाएगा। पाली सहित पूरे प्रदेश में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। पाली जिले में इस बार 1000 से अधिक शादियां होंगी, यानी बीते साल से काफी अधिक। अक्षय तृतीया व उसके बाद सावों में इस बार करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होगा। टेंट एसोसिएशन के लक्ष्मण राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिले में आखातीज व उसके बाद जिले में 1000 से ज्यादा शादियां होंगी। इसमें शहर में 150 व ग्रामीण क्षेत्र में करीब 850 से अधिक शादियां हैं। शादी के दौरान होने वाली रस्में भी अब थीम के मुताबिक हो रही हैं। इनमें हल्दी, सगाई, भात, महिला संगीत व मेहंदी की रस्में थीम आधारित होती हैं। शादि-यों की संख्या ज्यादा होने से ज्वैलरी, गार्डन, कपड़ा, किराना, कैटरिंग, हलवाई, बैंडबाजा, डेकोरेशन सहित अन्य कारोबारियों में उत्साह है। ग्राहकों में खरीददारी का उत्साह किराणे की ग्राहकी में उत्साह सावों के लिए किया स्टॉक |
बच्चों की मोबाइल की लत कैसे छूटे, हर घर का बड़ा मुद्दा Friday 21 April 2023 11:05 AM UTC+00 पाली। बच्चों में मोबाइल की लत खतरनाक हो गई है। इसलिए पाली के भी लगभग हर घर में बड़ा मुद्दा यही बना हुआ है कि बच्चों की मोबाइल की लत कैसे छूटे। कई माता-पिता बच्चों की इस समस्या को लेकर मनोचिकित्सकों से भी सलाह लेने पहुंच रहे हैं। पत्रिका ने अलग-अलग वर्ग के लोगों से इस बारे में बात की तो यह बात सामने आई कि बड़े शहरों की तरह अब पाली में भी ऑनलाइन गैम्बलिंग कंपनियों के झांसे में आकर बच्चे लम्बा समय मोबाइल पर बिता रहे हैं। मनोचिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर परिवार इसकी शिकायत करते हैं, लेकिन परिवार के सदस्य खुद से नहीं पूछते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? इसका जवाब है कि माता-पिता के पास बच्चों के लिए वक्त नहीं है। बच्चे के लिए सबसे बड़ी पूंजी आपके साथ बिताया समय है। दिनचर्या में बदलाव करें और बच्चों के साथ फिजिकल एक्टिविटी की शुरुआत करें। जब भी मोबाइल उनके हाथ में दिखे, उन्हें मैदानी या दिमागी खेल के लिए प्रोत्साहित करें। सिर्फ समझाइश से लत नहीं सुधारी जा सकती गेमिंग कंपनियां देती हैं लालच दिनचर्या में बदलाव लाएं अभिभावक |
Mehngai Rahat Camp : सवाल: राहत के लिए कतारें क्यों, जनता बोली ये सियासत नहीं तो क्या Friday 21 April 2023 11:31 AM UTC+00 Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 : पाली। आगामी 24 अप्रेल से महंगाई राहत शिविरों का आयोजन होगा। यह पाली सहित यह राज्य के सभी जिलों में होगा। शिविर में पंजीयन कराने वालों को ही इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। राहत शिविरों को लेकर जनता सवाल भी उठा रही है। लोगों का कहना है कि जो पात्र होने पर पहले से कई योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, उन्हें फिर से नामांकन कराने की जरूरत क्यों पड़ रही है। यह सवाल भी उठ रहा है कि ज्यादातर योजनाओं का लाभ देने के लिए जन आधार को आधार बनाया है तो फिर शिविरों की क्या जरूरत है। ऐसा तो नहीं सरकार ने सियासी लाभ लेने के लिए लोगों का कतारों में लगाने की तैयारी की है। इन योजनाओं के लिए लगेंगे राहत शिविर पाली जिले में 85 प्रतिशत परिवार हाे रहे कवर पंजीयन के लिए जनआधार नम्बर जरूरी इनका कहना है... -जिनको पहले ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है, तो उन्हें अब बढ़ी हुई पेंशन लेने के लिए राहत शिविराें में क्यों बुलाया जा रहा है। वहां कतारों में खड़े करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। -शंकरलाल पंवार, वरिष्ठ नागरिक |
भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाएंगे, निकालेंगे शोभायात्रा Friday 21 April 2023 02:05 PM UTC+00 Parshuram Jayanti 2023 : पाली। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव शनिवार को समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाएगा। बैण्डबाजों की मधुर धुन के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। परशुराम शाेभायात्रा संयोजक प्रमोद दवे रोहट ने बताया कि सुबह सवा आठ बजे आम्लेश्वर महादेव मंदिर से झांकियों से सजी शोभायात्रा रवाना होगी, जो गांधी मूर्ति, अम्बेडकर सर्कल, सूरजपोल, धोला चौतरा, सोमनाथ मंदिर, घी का झंडा, सर्राफा बाजार, पानी दरवाजा, भैरूघाट होते हुए गणेश मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। ये समाज होंगे शोभायात्रा में शामिल निकाला जाएगा लक्की ड्रॉ घर-घर जाकर दिया निमंत्रण |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |