>>: Digest for April 23, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

सीकर. पलसाना कस्बे में लंबे समय से की जा रही ट्रॉमा सेंटर की मांग आखिरकार राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह के राजनीति में 61 वर्ष पूर्ण होने पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की मांग पर पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद वर्ष 2020-21 बजट के दौरान भी पलसाना में ट्रामा सेंटर खोलने की घोषणा की गई थी।इसी घोषणा के संदर्भ में अब राज्य सरकार की ओर से ट्रामा सेंटर के लिए करीब तीन करोड़ सात लाख रुपए के बजट स्वीकृति के साथ ही पदों को लेकर भी स्वीकृति जारी की गई है, जिसमें दो करोड़ रुपए में भवन निर्माण और एक करोड़ सात लाख में संसाधन खरीदे जाएंगे। पलसाना में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मंजूरी की जानकारी मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय अस्पताल के सामने एकत्रित होकर पटाखे फोड़े और विधायक वीरेंद्र सिंह एवं चौधरी नारायण सिंह के समर्थन में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भींवाराम बाजिया, पंचायत समिति सदस्य हनुमान सिंह महला, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह लिढाण, राजपाल सिंह बिजारणिया, लक्ष्मीनारायण महला, ओम प्रकाश अग्रवाल, हरलाल सिंह आदि थे। पलसाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर है। ऐसे में यहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। घायलों को केवल पलसाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार ही मिल पाता है। छोटा मोटा फैक्चर आदि होने पर भी घायलों को सीकर रैफर करना पड़ता था।

नीमकाथाना. सदर थाना इलाके के गुहाला के भोपाल पूरा में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी, डंडे चले। झगड़े में दोनों गुटों से दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने मामला शांत करवा कर घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया।थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि झगड़े में एक पक्ष के मामचंद, सुनील , शारदा व दूसरे पक्ष की बादामी घायल हो गई। पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया। जहां चिकित्सकों ने उनको रेफर कर दिया। वहीं झगड़े को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। जिनमे आपस में मुकदमे भी हुए है। दोपहर को अचानक हुए झगड़ा की सूचना पर गुहाला चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सीकर. खाटूश्यामजी श्याम नगरी में कचरे की समस्या को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सांवलपुरा रोड पर किसान गौशाला के पास गोचर भूमि पर धरना दे रहे लोगों के भारी विरोध के बीच शुक्रवार सुबह पालिका ईओ अरुण शर्मा अपनी टीम, नायब तहसीलदार प्रेम कुमार व थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ डंपिंग यार्ड की तारबंदी करने पहुंचे। यहां लोगों के विरोध के बीच करीब पांच घंटे में पालिका सफाईकर्मियों ने तारबंदी की। धरने पर बैठे पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद राजवीर सिंह, पार्षद दामोदर प्रसाद वर्मा, सोहनलाल निठारवाल, प्रधान निठारवाल, सीताराम वर्मा, भंवरी, मन्नी देवी, मालीराम बावरिया, नारायणी देवी, धूड़ाराम, सांवर सीमार, बीरबल मूंड आदि ने कहा कि पालिका व प्रशासन चारागाह भूमि पर गौशाला के पास जबरन प्लांट लगाकर गायों को मारने की कोशिश कर रहा है। धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि तारंबदी के दौरान अधिकारियों ने वहां खड़े हरे पेड़ भी कटवा दिए। पालिका की इस कार्रवाई के खिलाफ हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उक्त मामले को लेकर पालिका ईओ अरुण शर्मा ने बताया कि उक्त जगह पहले से ही नगरपालिका के नाम है, मगर कुछ भूमाफिया उक्त जगह पर कब्जा करने की कोशिश में हैं और आसपास के लोगों को भड़काकर हमें कचरा निस्तारण की जगह पर तारबंदी करना का विरोध कर रहे हैं। मगर हमने पुलिस जाप्ते के साथ तारबंदी करवा दी है। अब यहीं पर कचरा डालवाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, कमलेश, अजय, आशुतोष, तेजपाल, रामस्वरूप, विनोद चांवरियां आदि पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

कलक्टर से बात करूंगा: विधायक

शाम को सांवलपुरा रोड पर दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह पहुंचे, जहां धरने पर बैठे लोगों ने गौशाला के पास प्लांट लगाने की कार्रवाई को गलत बताते हुए काम को रुकवाने की मांग की। विधायक ने कलक्टर से बात कर समाधान का आश्वासन दिया।

ईओ के लिखित में देने पर धरना समाप्त

पीडब्ल्यूडी मोड पर कचरा उठाने को लेकर पांच दिन से चल रहे धरने पर पहुंचे ईओ की ओर से एक माह में टेंडर प्रक्रिया से संपूर्ण कचरा और वर्तमान में डाला जा रहा कचरा उठाने की कार्रवाई शुरू करने का लिखित में देने पर सहमति बनने पर शाम को धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। धरने में शामिल शंकर बलोदा, गिरधारी, रूपाराम, बंशीलाल आदि ने ईओ और थाना प्रभारी का आभार जताया।

पार्षद ने दिया इस्तीफे का पत्र, ईओ ने लेने से किया इनकार, लोगों ने फाड़ा

पालिका की लचर व्यवस्था से आहत होकर वार्ड 19 के पार्षद अनिल कुमार शर्मा ने सांवलपुरा रोड पर डंपिंग यार्ड पर तारबंदी करवा रहे ईओ अरुण शर्मा को अपना इस्तीफा दिया। यहां थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने पार्षद से कहा कि इस्तीफा देना है तो चेयरमैन के पास जाओ। ईओ ने भी इस्तीफा लेने से मना कर दिया। पार्षद ने तुरंत चेयरमैन को फोन कर पालिका बुलाया। मगर उससे पहले धरने पर बैठे लोगों ने पार्षद को जागरूक व खाटू की जन समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाला बताते हुए इस्तीफा पत्र को फाड़ दिया। पार्षद ने आरोप लगाया कि पालिका ने चारागाह की भूमि पर तारबंदी की। वहीं पालिका पट्टे बनाने सहित विकास कार्यो में हर जगह फेल हुई है। बैठके समय पर नहीं होती ऐसे में खाटू का विकास संभव नहीं है।

नीमकाथाना. शहर के विकास को लेकर वर्षों पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है, लेकिन वह यह नहीं सोच रहे है कि पर्यावरण कटाई का शहर पर कितना गलत असर पड़ेगा। करोड़ों रुपए का अनमोल ऑक्सीजन इन पेड़ों की वजह से शहर को मिल रहा है और पेड़ ही पर्यावरण को संतुलित करते हैं। खेतड़ी मोड़ से छावनी तक वर्षों पुराने इन पेड़ों के नीचे गर्मी के दिनों में लोग अपने हल्क तर कर लेते थे, लेकिन आज यह रोड बिना पेड़ों के वीरान नजर आ रही है। हालांकि पेड़ों को काटने से रोड चौड़ी जरूर हुई है। पेड़ों की कटाई के कारण लोगों को शुद्ध हवा तक नहीं मिलती है, जिस कारण से आने वाले समय में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर तक पहुंचने की पूरी आशंका है। एक मानव को प्रति घंटे 50 मिलीलीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। ऐसे में जितने हरे पेड़ होंगे, उतनी ही ऑक्सीजन की मात्रा अधिक रहेगी। जानकारी के अनुसार हाउस प्लांट का पत्ता हर 5 घंटे में 5 मिलीलीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करता है।पेड़ों की कटाई के कारण लगातार प्रदूषण, स्मोग, गर्मी, उमस, मानसून नहीं आना जैसी समस्याएं रहती है।

वीरान नजर आ रहा भूदोली बांध
किसी जमाने में थोड़ी बरसात होते ही भूदोली के बांध में पानी आया करता था, लेकिन वर्तमान में रास्ते में जगह-जगह अतिक्रमण व एनिकट बनने ने बांध वीरान नजर आ रहा है। बांध में पानी होने से लोग गर्मी के दिनों में शाम को चहल कदमी करने आ जाते थे। प्रशासन अगर रूची लेकर बांधा तक आने वाले रास्ते से अतिक्रम हटवाएं तो शायद कम बारिश में भी पानी बांध तक पहुंच सकता है। ऐसी ही हालत सीकर जिला के सबसे बड़े बांध रायपुर की है। यहां भी नदी में जगह-जगह अतिक्रमण होने बारिश का पानी बांध तक नहीं पहुंच पा रहा है।

सीकर. गणेश्वर मंदबुद्धि दो सगे भाइयों की पेंशन पाने का रास्ता अब साफ हो गया है। दोनों भाइयों को अंधेपन का प्रमाण पत्र चिकित्सा विभाग ने बना दिया है। ज्ञात हो कि राजस्थान पत्रिका ने 65 वर्षीय ग्यारसी देवी के मंदबुद्धि बेटों को पेंशन के लिए प्रमाण पत्र नहीं बनने की खबरें 6,9,12 अप्रेल को प्रकाशित की थी। इसके बाद चिकित्सा विभाग सक्रिय हुआ और सभी दस्तावेज की जांच कर कागजों में आई आपत्ति को चिकित्सा विभाग ने हटाकर दस्तावेज आगे भेजे। 13 अप्रेल को मेडिकल एंड हैल्थ विभाग ने दोनों सगे भाइयों के अंधेपन का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। अब पेंशन की राह खुल गई हैं। दोनों के पेंशन के लिए खाते भी खुलवाए गए हैं। दोनों भाइयों को एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। 65 वर्षीय ग्यारसी देवी ने बताया कि जो काम 15 वर्षों में नहीं हो सका वह काम राजस्थान पत्रिका के सहयोग से 15 दिन में हो गया। गरीब परिवार पत्रिका का कोटि कोटि आभारी है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.