>>: Digest for April 25, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

निवाई. दतवास पुलिस पर अपने आप को आईएएस बताकर धौंस जमाने तथा दर्ज प्रकरण में अपने मनमाफिक कार्रवाई करवाने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि शनिवार को इंद्राज मीणा दत्तवास थाने पहुंचा और अपने आप को आईएएस बताकर थाने में मौजूद उपनिरीक्षक विजय से कहा कि मेरे पिता प्रभुलाल पुत्र गोपाललाल मीणा निवासी भरथला ने गत 28 मार्च को दत्तवास थाने एक रिपोर्ट पेश की थी।

जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस पर पुलिस ने व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम इंद्राज मीणा पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी भरथला और स्वयं को आईएएस अधिकारी बताया। वर्तमान में आईएएस की ट्रेङ्क्षनग लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी उत्तराखंड में करना बताया।

आरोपी युवक ने अपने पद की धौंस देते हुए आवेश में आकर कहने लगा कि मेरे पिता प्रभुलाल मीणा की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अब तक पुलिस ने क्यों कार्रवाई नहीं की है। मैं वर्तमान में एक आईएएस की ट्रेङ्क्षनग कर रहा हूं और पुलिस एक ट्रेनीज आईएएस के पिता की कोई मदद नहीं कर रही है।

इस पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने पूछा की आप कौन से बैच के आईएएस अधिकारी हो और वर्तमान में कहां पर पदस्थापित हो। आप अपनी आईडी व अन्य दस्तावेज हो तो पेश करें, जिस पर आरोपी इंद्राज मीणा कहने लगा कि मैं वर्ष 2021 के बैच का आईएएस अधिकारी हूं।

वर्तमान में लालबहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मंसूरी उत्तराखंड आईएएस की ट्रेङ्क्षनग कर रहा हूं। मेरे पास कोई आईडी और अन्य दस्तावेज नहीं है। जिस पर उप निरीक्षक विजय कुमार को इंद्राज मीणा की जानकारी पर संदेह हुआ।

पुलिस ने जब युवक से गहनता से पूछताछ करने लगी तो फर्जी आईएएस बना युवक घबरा गया और कहने लगा कि मैंने अभी भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है। मैं वर्तमान में कोई भी आईएएस की ट्रेङ्क्षनग नहीं कर रहा हूं। मैं तो केवल अपने पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए अपने आप को आईएएस होना बताया था। पुलिस ने फर्जी आईएएस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्राज मीणा (24) पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी भरथला को गिरफ्तार कर लिया।

बनेठा .थाना क्षेत्र की सुरेली ग्राम पंचायत के खद्दों की झोपडिय़ां गांव में शनिवार रात उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद की मौजूदगी में तीन थाना क्षेत्र के जाप्ते के बीच दूल्हों की घोड़ी पर बैठाकर निकासी निकलवा कर तोरण की रस्म अदा की गई।

पुलिस उपाधीक्षक व बनेठा थानाधिकारी नरेन्द्र ङ्क्षसह राजावत ने बताया कि सुरेली ग्राम पंचायत के खद्दों की झोपडियां गांव निवासी पप्पू लाल रेगर की पुत्री का विवाह टोंक निवासी बैनी प्रसाद के साथ तय था। इसको लेकर 21 अप्रेल को दूल्हा बैनी प्रसाद ने जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र पेश कर गांव में दलित दूल्हों को घोड़ी पर नहीं बैठने देने की आंशका जताते हुए बारात को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई गई थी।

इसमें उसने बताया था कि लगभग 6-7 वर्षों पूर्व उनके रिश्तेदारों की ओर से खद्दो की झौपडिय़ां ग्राम में बारात लेकर आने पर दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतार दिया था। प्रार्थना पत्र के बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में बनेठा थाना प्रभारी नरेंद्र ङ्क्षसह राजावत, उनियारा थाना प्रभारी भोपाल ङ्क्षसह, अलीगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान गांव में डटे रहे।

जिला बनाने की मांग, सातवें दिन भी अनशन जारी

मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को गांधी पार्क में अंकित टंाक उर्फ बाबा अन्नपूर्णा का अनशन सातवें दिन भी जारी है। चिकित्सकों ने अनशन पर बैठे अंकित के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। उसका कहना है कि मालपुरा हर भौगोलिक दृष्टि से जिला बनने लायक है। इसके बाद भी सरकार ने जिला घोषित नहीं किया है।


जब तक राज्य सरकार मालपुरा को जिला घोषित नहीं करती है तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर लोगों ने कुशल क्षेम पूछी जा रही है। जिला बनाओ कोर कमेटी की ओर आगामी दिनों में मालपुरा से जयपुर मुख्यमंत्री आवास तक ट्रैक्टर रैली निकाले जाने को लेकर योजना की तैयारियां की जा रही है।

मालपुरा. शहर के पुरानी तहसील इलाके में तेज गति से बाइक चलाने का उलाहना पर हुए पथराव के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। सूचना के बाद जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर शिववरण मीणा भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने मौका स्थल का जायजा लिया और मामले की जानकारी ली। पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान ने बताया कि पुरानी तहसील इलाके में दो दिन से कुछ युवक तेज गति से बाइक चला रहे थे।

रविवार दोपहर में उन्हें उलाहना दिया तो विवाद हो गया। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक पथराव हुआ। इसमें पुलिसकर्मी रामजीलाल एवं पुखराज समेत एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गम्भीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया। ड्रोन कमैरे से देखा गया तो कई मकानों की छतों पर पत्थर नजर आए। लोगों में नाराजगी यह भी है कि हर पर्व ड्रोन से निगरानी रखी जाती है। लेकिन ईद पर यह निगरानी नहीं की गई। दूसरी तरफ झगड़े के चलते बाजार जल्दी बंद हो गए।


ड्रोन कैमरे से मकानों के ऊपर निगरानी नहीं
पत्थरबाजी इतनी जोरदर थी कि काफी लम्बी सडक़ ईटों से लाल हो गई और कई मकानों के बाहर पत्थर जम गए और मकानों की छतों पर पत्थर नजर आए। घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया लोग पुलिस की देरी को लेकर आक्रोशित हो रहे थे, पुलिस प्रशासन द्वारा हर त्योहारों पर ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जाती थी लेकिन इस बार ईद के त्यौहार को लेकर ड्रोन कैमरे से मकानों के ऊपर निगरानी नहीं किए जाने के चलते पत्थरबाजी हो गईए आखिर छतो पर पत्थर कैसे इक्ठठा हो गए।

अफवाह से हुए बाजार बंद शहर में पुरानी तहसील सेक्टर में झगड़ा होने की खबर बाजार में पहुंची लोग एक दूसरे से घटना की जानकारी लेने में जुट गए एवं पुलिस की गाडियाां तेज गति से सायरन बजाती हुई बाजारों से निकली एवं पत्थरबाजी की जानकारी सामने आते ही बाजार बंद कर लोग घरों की ओर दौडऩे लगे घटना की अफवाह शहर में ज्वाइन फैली बाजार बंद हो गए ।

जिला कलक्टर पहुंची मौके पर घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा मालपुरा पहुंचे एवं अधिकारियों से घटना की जानकारी ली तथा शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य कहीं अधिकारियों को मुख्यालय पर बुलाया गया ।

टोंक. योगी नाथ समाज की और से 29 अप्रेल को उनियारा में होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का रविवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सांसद कार्यालय में पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने सांसद को सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।

सम्मेलन में आमंत्रित करने पर सांसद ने समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर योगी समाज के जिलाध्यक्ष हरजी नाथ , सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक गिरधरनाथ, अध्यक्ष मोहन लाल नाथ, उपाध्यक्ष बृजराज योगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रतन लाल योगी, बद्रीलाल नाथ, कोषाध्यक्ष महेन्द्र योगी व समित के अन्य सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।


इसके बाद सांसद जौनापुरिया ने सांसद कार्यालय टोंक में भाजपा टोंक की ओर से 26 अप्रेल को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले महा जनाक्रोश महाघेराव व प्रदर्शन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष व महामंत्री के साथ प्रेसवार्ता की और कांग्रेस सरकार के कुशासन से पीडि़त आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की।

सांसद जौनापुरिया ने कहा कि आरयूआईडीपी व पीएचईडी विभाग की और से पूर्व निर्धारित समयानुसार कार्य करने के बावजूद भी टोंक शहर को पेजयल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा हैं। इससे टोंक शहर की जनता में भारी आक्रोश हैं। इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, जयपुर शहर सह प्रभारी नरेश बंसल मौजूद थें।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.