>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
बजरी माफिया के हौंसले आसमां पर, हैंड कांस्टेबल को पीटकर भगा ले गए ट्रैक्टर ट्रॉली Tuesday 25 April 2023 05:50 PM UTC+00 ![]() जालोर. तस्करों और शराब माफियाओं के लिए कुख्यात जालोर जिले में अब बजरी माफियाओं ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार सुबह बिशनगढ़ थानान्तर्गत जवाई नदी के माण्डवला नाके के पास दो ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रूप से बजरी भरकर जा रहे थे। थाने के एक हैड कांस्टेबल ने दोनों को रोका और पकड़ लिया। हैड कांस्टेबल ट्रॉली के ऊपर सवार हो गया ताकि उन्हें थाने लाया जा सके। इस बीच कुछ और लोग आ गए और हैड कांस्टेबल को जबरदस्ती नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की। हैड कांस्टेबल सिविल ड्रेस में था उसका थापा मुक्की में उसका टी-शर्ट फट गया। आरोपी अधिक होने से वे गांव में ही बजरी से भरी ट्रॉली खाली करके भाग गए। सूचना मिलने पर बिशनगढ़ थाना प्रभारी बाबूलाल राणा ने बजरी माफिया का आसपास के गांवों में पीछा किया। जालोर तक सूचना पहुंचने पर यहां से जिला विशेष टीम रवाना की गई। खनन विभाग की गाडी भी पीछे-पीछे आ गई। त्रिस्तरीय पीछा करने के बावजूद शाम तक आरोपियों को कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से अपील की कि वे शाम तक आरोेपियों को थाने भेज दें अन्यथा बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में बजरी माफिया का नेटवर्क बड़ा मजबूत है। पुलिस थाने से गाड़ी निकलते ही इसकी सूचना बजरी माफिया को ग्रामीणों व पुलिसकर्मियाें के जरिए मिल जाती है। खुद पुलिस का एक एएसआई भी थाने की सूचनाएं लीक करता है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हर्षवर्द्धन अग्रवाला ने तो इस एएसआई को थाना प्रभारी भी बना दिया था जो पूरे प्रदेश में इस तरह का बिरला ही उदाहरण है। डॉ किरण कंग सिद्धू के पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद एएसआई को तुरंत हटा दिया गया और निरीक्षक को यहां थाना प्रभारी लगाया लेकिन दबाव में अब तक एएसआई पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सोमवार को पकड़ी एक ट्राॅली बिशनगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को ही सफाड़ा नदी से अवैध से बजरी खनन करके ट्रेक्टर ट्रॉली भरकर ले जाते हुए वकाराम पुत्र जुठाराम भील को गिरफ्तार किया था और टै्क्टर जब्त कर लिया। क्षेत्र में बजरी माफिया का संगठित तंत्र सक्रिय है। 75 प्रतिशत नदी खाली हुई माण्डवला के आसपास बीते दिनों बजरी रॉयल्टी का ठेका था जो करीब महीने भर पहले ही पूरा हुआ है। इसके बाद क्षेत्र के बजरी माफिया सक्रिय हो गए और प्रतिदिन 15 से 20 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी निकालकर आसपास के गांवों में बेच रहे हैं। यहां नदी में अब केवल 25 प्रतिशत ही बजरी बची है, शेष खोखली हो गई है। ------------------------ हहैड कांस्टेबल अकेला होने और बजरी माफिया के कई लोग होने वे ट्रॉली भगा ले गए। मनें ट्रेक्टर ट्राॅली का पीछा भी किया था लेकिन वे हाथ नहीं आए। पूरे इलाके में सरगर्मी से तलाशी जारी है। बाबूलाल राणा, थानाप्रभारी, बिशनगढ़ हम पुलिस के साथ मिलकर समय समय पर कार्रवाइयां करते हैं लेकिन कई बार बजरी माफिया मौके से भाग जाते हैं। राजेंद्र चौधरी, असिस्टेंट इंजीनियर, खनिज विभाग जालोर |
सोने की चेन लूटने के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा Tuesday 25 April 2023 06:30 PM UTC+00 ![]() सिरोही. कोतवाली पुलिस ने सिरोही बस स्टैण्ड व आस-पास बढ़ती सोने की चैन लूटने की वारदातों को लेकर थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी व मुखबीर की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त की है। पकड़े गए सभी आरोपी गुजरात राज्य के रहने वाले है। उन्होंने क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोने की चैन लूटने के आदी है। पांचों आरोपी की लोकेशन अलग- अलग समय पर आबूरोड, पिण्डवाडा, साण्डेराव, पाली, सुन्धामाता, रामदेवरा आदि स्थानों पर पाई गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह था मामला शिवगंज की रायचंद कॉलोनी निवासी माया देवी पत्नी अशोक कुमार अग्रवाल ने पुलिस थाना कोतवाली सिरोही में रिपोर्ट देकर बताया कि 23 अप्रेल को सुबह शिवगंज से सरूपगंज जाते समय सिरोही बस स्टैण्ड पर अज्ञात बदमाश धक्का-मुक्की कर उसके गले से सोने की चैन लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस टीम में सिरोही कोतवाली थानाधिकारी सीताराम, एसआई शैतानसिंह, कांस्टेबल दौलतसिंह, जितेन्द्रसिंह, जीवराज, शिवलाल का सहयोग रहा। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने कई वारदातों को उगला है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। |
भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा आन्दोलन 25वें दिन स्थगित Tuesday 25 April 2023 06:46 PM UTC+00 ![]() भीनमाल(जालोर). भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर उपखण्ड कार्यालय के बाहर 25 दिन से जारी धरना-प्रदर्र्शन मंगलवार को स्थगित हुआ। इससे पूर्व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने धरनार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आपकी जो मांग है, बात व भावना है, वह बात जहां पहुंचनी चाहिए थी, वहां पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मैं भी जालोर जिले का निवासी होने से आपके साथ चल कर जिला आंकलन व गठन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस रामलुभाया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी आपकी मुलाकात करवाई है। आपका जो आन्दोलन चल रहा है, वह सरकार के ध्यान में है। उन्होंने कहा कि दस दिन बाद आपके प्रतिनिधि मण्डल जयपुर पहुंचना एवं वहां फिर रामलुभाया से मुलाकात करना। उन्होंने कहा कि इस आन्दोलन को लेकर सरकार की ओर से उन्हें अधिकृत नहीं किया है, लेकिन फिर भी वे आपकी मांग को लेकर प्रयास करेंगे। इसके बाद धरनार्थी आन्दोलन को स्थगित करने को तैयार हुए। गौरतलब है कि भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 25 दिन से लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। वहीं भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर आन्दोलनकारियों ने उन्हें मांग-पत्र भी सौंपा। इस मौके डॉ. समरजीतसिंह, रतन देवासी, ऊमसिंह चांदराई, कांग्रेस नेता श्रवणसिंह राठौड़ दासपां, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, स्वामी दिव्य स्वरूपदास, शेखर व्यास, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अधिवक्ता सत्यवानसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह ओपावत, शंभुसिंह राठौड़, श्रवणसिंह राव, विक्रमसिंह ईरानी, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष हीरालाल माली, सुरेश वोरा व चिंटुसिंह ईरानी व कांग्रेस नेता पारस घांची सहित कई लोग मौजूद थे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |