>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: इधर महंगाई राहत कैंपों की तैयारियों में लगे कलक्टर, उधर सरकार के खिलाफ खुला मोर्चा Friday 21 April 2023 05:10 AM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में 24 अप्रेल से महंगाई राहत शिविर शुरू होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में चुनावी साल यह आखिरी बड़े सरकारी कैंप होंगे। जनता को किस तरीके से लाभ दिया जाए। कांग्रेस सरकार कैसे जनता से सीधे जुड़े। इन सभी बिंदुओं को लेकर कैंप शुरू किए जा रहे हैं। स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंपों को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार के स्तर पर सभी अधिकारी कैंपों को लेकर काम में जुट गए हैं। क्योंकि अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं, जिसके बाद कैंप शुरू होने हैं। कैंपों को लेकर सभी जिला कलक्टरों ने अपने अपने क्षेत्रों में तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन कलक्टरों के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो नहीं मिलेगा 500 रुपये वाला सिलेंडर
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद से जुड़े पटवारी, कानूनगो व तहसीलदार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह 20 और 21 अप्रेल को अवकाश पर रहकर तहसील, उपखण्ड व जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं। राजस्थान पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने बताया कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 2021 में हुए आंदोलन के बाद समझौता करते हुए मांगें मान ली थीं। आज तक उस समझौते का क्रियान्वयन नहीं हुआ है। ऐसे में फिर से पटवारी, तहसीलदार और कानूनगो आंदोलन पर उतरने को मजबूर हैं। यदि दो दिन में सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 24 अप्रेल से सभी कार्मिक प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे। सरकार से मुख्य मांग की गई है कि नायब तहसीलदार का पद पटवारी के लिए रिजर्व किया जाए, ग्राम सेवक, पटवारी का पे ग्रेड पटवारी से ज्यादा है। इसलिए पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड-पे 2800 किया जाए। वरिष्ठ पटवारी का पद विलोपित किया जाए। पटवारी, नायब तहलीसदार, तहसीलदार आदि का कैडर रिव्यू किया जाए। पटवारी के कम से कम तीन प्रमोशन किए जाएं। इन मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सरपंचों ने भी खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा बीडीओ ने भी जताई नाराजगी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |