सूफी साहब की दरगाह में इबादत के उजाले में खुला रेाजा बदला रंग
-दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की वक्फ कमेटी एवं राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में रोजा इफ्तार का आयोजन
-इफ्तार में अल्लाह का शुकराना अदा करते हुए रेाजेदारों ने खोला रोजा
-कार्यक्रम में अतिथियों का किया इस्तकबाल, भेंट किया इमामा शरीफ
नागौर. दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की वक्फ कमेटी एवं राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में गुरुवार को सूफी साहब की दरगाह में इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार में रोजेदारों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान इबादत की रोशनी में रोजेदारों ने अपना रोजा खुला। इसके पश्चात नमाज-ए-मगरिब अदा की गई। देश में अमन-चैन की दुआ की गई। इसके पूर्व रोजा खुलने के तय समय से पहले ही सूफी साहब की दरगाह में रोजेदारों का आना शुरू हो गया। शाम को छह बजे तक सूफी साहब की दरगाह के महफिलखाने में रेाजेदारों की भीड़ नजर आई। कार्यक्रम में शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी, माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, नगरपरिषद उपसभापति सदाकत अली सुलेमानी, इंतजामिया कमेटी दरगाह सूफी हमीदुद्दीन रह. अलैय के वक्फ कमेटी के सदर शमशेर खान, सरपरस्त आबिद अल्वी, रफीक गोरी, मोइनुद्दीन बेहलीम, अब्दुल गनी खरादी, मो. इलियास गौरी, अकबर किंग, हमीद गौरी, हाजी शौकत गौरी, शाकिर देवड़ा, वार्ड पार्षद मकबूल अंसारी, नासिर हमाल, फारुख अंसारी, नदीम खान, शौकत खान, आरिफ गौरी, उस्मान खान, बिलाल रंगरेज व निसार खान आदि शामिल हुए।