>>: video--विधायक के लापता चालक के मामले ने पकड़ा तूल : डेगाना में रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

डेगाना (नागौर). डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा के चालक ताराचंद सेन के पिछले 11 महीने से लापता होने के मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं, सेन समाज व सर्व समाज के लोगों ने रैली निकाली और रोष जताया। तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
सुबह पुराने नगरपालिका कार्यालय के पास एकत्रित हुए लोगों ने पूर्व सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक के नेतृत्व में हाथों में तख्तियां लेकर विरोध- प्रदर्शन किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। किलक ने विधायक पर आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि 11 महीने से चालक सेन लापता होने के बावजूद रिपोर्ट जयपुर की बजाय कुचेरा थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस व विधायक ने उसे तलाशने के कोई प्रयास नहीं किए। पिछले दिनों ही इस मामले को लेकर ताराचंद के पिता देवाराम सेन ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दायर की थी। नायब तहसीलदार रामेश्वरलाल गटेला को ज्ञापन सौंपा। प्रकरण की जांच सीबीआइ से करने की मांग रखी।

सैंकड़ों लोगों की रैली में महिलाएं भी हुई शामिल
विरोध रैली पुराने नगर पालिका भवन से रवाना हुई। रैली में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवा, ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न समाजों के लोग शामिल थे। रैली सदर बाजार, डीएसपी ऑफिस, एसबीआई बैंक से अस्पताल चौराहा होकर शारदा बाल निकेतन स्कूल के सामने सभास्थल पर पहुंची। सभा के बाद रैली गायत्री चौराहा, अस्पताल चौराहे होती हुई। तहसील कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल लोग इस मामले में पुलिस पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगा रहे थे। पूरे प्रकरण की सीबीआई या एसओजी से जांच कराने की मांग की। लोगों ने नागौर पुलिस पर मामले को दबाने के भी आरोप लगाए।

किलक ने घेरा
सभा में अजय सिंह किलक ने कहा कि पिछले 11 महीने से डेगाना विधायक का चालक ताराचंद लापता है। जब वह जयपुर से दिल्ली गया तो रिपोर्ट कुचेरा पुलिस थाना में क्यों दर्ज कराई गई। उन्होंने पीड़ित पिता देवाराम पर लगातार दबाव बनाने, धमकाने, पूरे मामले की जांच को राजनीतिक संरक्षण देने सहित कई आरोप लगाए। किलक ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की जांच तत्काल एजेंसी से करवाने की मांग की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह रेंवत, नारायणी सेना राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सेन, परबतसर नगर पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सेन ने कहा कि सेन समाज भले ही छोटा समाज हो, लेकिन प्रदेश स्तर पर इस प्रकरण को उठाया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। जिला परिषद सदस्य रामनिवास घासल ने भेरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र में शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।

इन्होंने भी किया संबोधित
भाजपा नेता मनोहरसिंह किरड, पंचायत समिति सदस्य डॉ. हनुमान जाजून्दा, सरपंच रामनिवास खटकड़ तिलानेस, पूर्व मंडल अध्यक्ष खिंयाराम देवासी, नारायणी सेना जिलाध्यक्ष दिलीप सेन, सरपंच रातंगा सुरेश मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सुखाराम धूण, सेन समाज नेता भरत सेन जायल, सेन समाज डेगाना अध्यक्ष हरिराम सेन, जिला परिषद सदस्य मनीष चौधरी, नेमाराम गोदारा बरना, रणजीत डूडी, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र इनानिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष सीताराम भाट सहित सेन समाज व अन्य समाजों के नेताओं ने भी संबोधित किया।

कई पुलिस थानों से मंगवाया जाप्ता
धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम थे। पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल सैनी, डेगाना सीआई सुखराम चोटिया, पादूकलां थानाधिकारी सुमन कुल्हरी, थांवला थानाधिकारी हीरालाल, गच्छीपुरा थानाधिकारी राधेश्याम, बड़ीखाटू, मेड़ता, पीलवा, मकराना से पुलिस जाप्ता मंगवाया गया।

आरोप पूर्णतया निराधार, कहीं से भी निष्पक्ष जांच करा लो : मिर्धा
जो आरोप पूर्व मंत्री अजयसिंह किलक ने मेरे और मेरे परिवार पर लगाए हैं, वह बिल्कुल निराधार और झूठे हैं। हमने रिपोर्ट गांव में स्थानीय स्तर पर दर्ज करवाई। क्योंकि, उसका गांव कुचेरा में आता है। ताराचंद के पिताजी बिल्कुल भी इधर -उधर जाने में सक्षम नहीं थे। तो हमने कहा यहां दर्ज करा दो। हमेशा पूरी मदद की है। किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं है। कहीं से भी जो चाहे जांच करवा लो। हमेशा सहयोग के लिए तैयार है।
- विजयपाल मिर्धा, विधायक, डेगाना

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.