>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
उदयपुर में कोरोना का नया वेरिएंट: संक्रामक ज्यादा-असर सामान्य Wednesday 26 April 2023 03:19 AM UTC+00 जिले में कोरोना का नया वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 ओमिक्रॉम सामने आया है। हालांकि ये पहले वाले वेरिएंट से कमजोर है, लेकिन तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने वाला है। यानी पहले जो वेरिएंट सामने आए हैं, उनमें से सबसे तेजी से फैलने वाला है। जिले में अब तक बीते कुछ दिनों में इसके नौ रोगी सामने आए हैं। सभी रोगी सामान्य हैं, किसी में भी कोई ज्यादा गंभीर लक्षण या कमजोरी सामने नहीं आई है। अब तक जिले में 7 प्रकार के कोरोना वेरिएंट मिल चुके हैं। ------ जिले में अब तक 256 एक्टिव रोगी : जिले में अब तक 256 रोगी एक्टिव हैं। इसमें से 256 होम आइसोलेशन में हैं। सोमवार को मिले रोगियों में से 10 रोगी शहर व पांच रोगी गांव में मिले हैं। सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, सावचेती के साथ हर रोगी आसानी से ठीक हो रहा है। ------- ये मिले सात वेरिएंट- एक्स बीबी 1 - बीए 2.75.1- बीए 2.75 - बीए- 2.75.1.1- बीए- 2.76 - बीए- 2.38 इटीसी- एक्स बीबी.2 -------- नए वेरिएंट में लक्षणों की अधिक संक्रामकता है। अधिक आक्रामक भी है, लेकिन इसका असर कुछ नजर नहीं आ रहा। हालांकि लोगों को पूरी गंभीरता के साथ सतर्कता बरतनी चाहिए। डॉ अंशु शर्मा, वरिष्ठ प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी आरएनटी, उदयपुर ----- आरएनटी मेडिकल कॉलेज में एनएमसी के निरीक्षण के बाद सोमवार को 250 सीटों का नवीनीकरण कर दिया गया। प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज जयपुर के तहत आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के चौथे बैच के तीसरे नवीनीकरण के लिए एमबीबीएस पाठयक्रम की अनुमति 250 सीटों के लिए दी गई। मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अनुमोदन के बाद वर्ष 2023-24 के लिए एनएमसी अधिनियम के तहत यह नवीनीकरण किया गया है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
