>>: 7 किलोमीटर की परिक्रमा, उमड़े हजारों श्रद्धालु

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

लाठी. क्षेत्र के भादरिया गांव में शुक्रवार को सुबह हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जोश हिलोरा मार रहा था। डीजे की धुन पर भजनों पर नाचते-झूमते श्रद्धालु ओरण परिक्रमा लगाते हुए चल रहे थे। इस उल्लास, उमंग व जोश के साथ श्रद्धालुओं में संकल्प भी था कि ओरण-गोचर भूमि का संरक्षण हो और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर ऐतिहासिक धरोहर को बचाया भी जाए। गौरतलब है कि ओरण-गोचर बचाओ टीम की ओर से ओरण, गोचर, सिवायचक व सरकारी भूमि का संरक्षण करने के लिए कार्य किया जा रहा है। टीम की ओर से ओरण, गोचर को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। पूर्व में भी उनकी ओर से ओरण परिक्रमाएं, पदयात्राएं की जा रही है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को भादरियाराय माता मंदिर की ओरण की परिक्रमा व 101 ज्योत से आरती का कार्यक्रम रखा गया। हालांकि भादरिया ओरण राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन जिले की अन्य ओरण, गोचर भूमि को रिकॉर्ड में दर्ज करवाने को लेकर जनजागरण केे लिए यह कार्यक्रम रखा गया।
आरती के साथ परिक्रमा शुरू, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
ओरण परिक्रमा को लेकर शुक्रवार को अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई थी। सुबह 8 बजे भादरियाराय माता मंदिर में आरती के बाद परिक्रमा शुरू हुई। गांव के विभिन्न तालाबों से होते हुए परिक्रमा पुन: मंदिर पहुंची। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान ओरण क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा और गांव सहित पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया। इसके अलावा परिक्रमा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार गर्मी के मौसम को देखते हुए टीम व स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पानी, शीतल पेय पदार्थों, चाय, बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई थी। जिससे लोगों को राहत मिली।
किया गया जनजागरण
टीम के जोधपुर प्रांत प्रमुख जुगतसिंह करणोत ने बताया कि परिक्रमा के माध्यम से आमजन में ओरण-गोचर भूमि के संरक्षण को लेकर जनजागरण किया गया, ताकि जिन जगहों पर ओरण, गोचर भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, वहां ग्रामीण जागरुक होकर रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित हो सके और भूमि का संरक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि संत हरवंशसिंह निर्मल उर्फ भादरिया महाराज ने वर्षों पूर्व यहां भूमि का संरक्षण कर गोशाला शुरू की और लाखों पौधे लगाए, जो आज बड़े पेड़ों का रूप ले चुके है। उन्होंने भादरिया महाराज की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई उसी मुहिम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
भादरिया गांव की ओरण परिक्रमा के दौरान पुलिस की ओर से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया। लाठी थानाधिकारी खेताराम सियोल के नेतृत्व में पुलिस बल ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखी। इसके अलावा महिलाओं की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे।
ये रहे उपस्थित
भादरिया गांव में ओरण परिक्रमा के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रतापपुरी महाराज, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी किशनसिंह भाटी, कांग्रेस नैत्री सुनीता भाटी, सरपंच प्रेमसिंह भादरिया, कंवराजसिंह, मानवेन्द्रसिंह, ओरण-गोचर बचाओ टीम के सुमेरसिंह सांवता, राधेश्याम विश्रोई, आइवीरसिंह पातावत, भोपालसिंह झलोड़ा, सुजानसिंह सलखा, दुर्गसिंह सत्याया, भोमसिंह भैंसड़ा, मोहनसिंह सोलंकी, भीमसिंह ऊंठवालिया, मदरूप मोखेरी, अमनसिंह अलवर, पार्थ जगाणी, हीरसिंह झाला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.