>>: इन जिलों में दस जून से आएगा प्री मानसून, सरकार की व्यवस्था अब अभी अधूरी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

weather update शहर की सफाई व्यवस्था तो बदहाल है ही। अब नालों की स्थिति भी देख लीजिए। कहीं पर नालों में कचरा ठूंसा हुआ है तो कहीं पर सिल्ट इतनी जमा हो गई कि पानी नहीं निकल पा रहा है। प्री मानसून दस जून तक दस्तक दे सकता है। ऐसे में बिना नालों की सफाई के शहर फिर से तालाब बनने की ओर है। जानकारों का कहना है कि नालों की तली झाड़ सफाई नहीं हुई तो लोगों का बारिश में निकलना मुश्किल होगा। नगर परिषद को इस ओर तो जागना चाहिए।


यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, तो कहीं गिर सकती है बिजली

इससे तो ले लेते अफसर सबक
रोटरी क्लब चौराहे के पास निकल रहे नाले का भी यही हाल है। वह भी कचरे से पटा हुआ है। मनु मार्ग, पुराने इलाकों को जोड़ने वाले नाले भी फुल हैं। इसके अलावा छोटे नाले भी अधिकांश ऐसे हैं जिससे जल निकासी नहीं हो पाएगी। ऐसे में बारिश आएगी तो जलभराव अधिक होगा। लोगों को परेशानी होगी।


यह भी पढ़ें : 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

लोगों का कहना है कि करीब एक माह पहले हुई 20 मिनट की बारिश में ही शहर तालाब बन गया था। उससे भी परिषद के अधिकारी नहीं चेते। इतना जरूर हुआ कि एक नाले की सफाई के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया था। निर्माण विभाग की यह जिम्मेदारी है कि नालों की सफाई का प्लान बनाए लेकिन अब तक अधिकारी नहीं जागे। जनता निर्माण विभाग के अफसरों को फोन भी करती है तो कोई अधिकारी नहीं उठाता और न पलटकर कॉल करते। कंट्रोल रूम पर दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों पर भी अमल नहीं होता।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.