>>: भगीना में संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भगीना में संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़
पड़ौसी युवक पर हत्या का आरोप, थाने में दी शिकायत
पिलानी. भगीना गांव के रहने वाले बद्रीप्रसाद की बुधवार सुबह संदिग्ध हालातों में हुई मौत मामले में गुरूवार को नया मोड़ आ गया। गांव के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हुए और बैठक कर पूरे मामले को लेकर चर्चा की। इस मौके पर ना केवल बद्रीप्रसाद के परिजन, बल्कि सरपंच विनोद कुमार के अलावा गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। परिजनों और गांव के लोगों ने चर्चा कर पूरी स्थिति और जिन हालातों में शव मिला। उससे आशंका जाहिर की कि पड़ौसी संदीप नाम के व्यक्ति ने बद्रीप्रसाद की हत्या की है। इस मामले में गांव में बैठक के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण परिजनों के साथ थाने पहुंचे और संदीप जाट निवासी तोखा के बास के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिजनों ने बताया कि दो मई की रात को बद्रीप्रसाद एक शादी में पड़ौसी संदीप के साथ गया था। लेकिन वापिस नहीं लौटा। परिजनों का आरोप है कि संदीप अगले दिन बुधवार सुबह भी खेत में गया था। जहां बद्रीप्रसाद का शव पड़ा था। लेकिन उसने यह जानकारी किसी को नहीं दी। बल्कि बद्रीप्रसाद के घर आकर पूछा कि बद्री कहां है। वहीं गांव के कुछ लोगों ने बद्रीप्रसाद को बाइक पर डूलानिया के रास्ते पर भी देखा था। इस तरह की वाकयों को देखते हुए परिजनों ने शक जाहिर किया है कि संदीप ने ही बद्रीप्रसाद की हत्या की है। पुलिस परिजनों की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है। इस मौके पर सरपंच विनोद कुमार, सरदाराराम जाखड़, शेरसिंह पूनियां सेडू की ढाणी, राजन सेडू की ढाणी, रणवीर सिंह, प्रदीप, आशाराम, सुरेंद्र पिलानियां, संदीप सिंह बाडा, प्रमोद सिंह, भाजपा नेता मनोज आलड़िया, सुमित, गोविंद सिंह, पुनित जांगिड़ आदि मौजूद थे।

मोडा पहाड़ पर क्रेशर मशीन में आने से मजदूर की मौत
झुंझुनूं. मोड़ा पहाड़ में स्टोन क्रेशर मशीन में आने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह मोडा पहाड़ में श्रीराम शरण स्टोन क्रेशर पर काम करते वक्त मजदूर मध्यप्रदेश निवासी लवलेश क्रेशर मशीन में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजन के पहुंचने के बाद शव सौंपा जाएगा।


चिड़ावा में तीन दिन बाद भी नहीं लगा चोरों का सुराग, विधायक से मिले लोग
चिड़ावा@पत्रिका.शहर की पिलानी रोड पर वार्ड 34 के विधायक नगर में गत दिनों सूने मकान से लाखों के गहने और नकदी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। चोरों के पकड़ में नहीं आने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में गुरुवार को विधायक नगर विकास समिति के बैनर तले कॉलोनी के लोगों ने विधायक जेपी चंदेलिया और थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष रघुवीर धायल, सचिव महेश धायल और कोषाध्यक्ष गोविंद जांगिड़ के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि करीब 60 घरों के क्षेत्र में सालभर में चोरी की तीसरी वारदात है। जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त है। उन्होंने बताया कि एक मई 23 को चोरों ने कॉलोनी के नरेश कटेवा के घर से करीब 17 लाख के गहने और नकदी चुरा लिए थे। दिनदहाड़े चोरी की वारदात के बावजूद चोरों का सुराग नहीं लगा। उन्होंने चोरी का खुलासा करवाने की मांग की। जिस पर विधायक चंदेलिया ने डीएसपी सुरेश शर्मा और थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव को वारदात के खुलासे के त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बलवान सिंह, बहादुर सिंह, बाबूलाल जांगिड़, गुगन जांगिड़, हवा सिंह, रणवीर सिंह, वरिष्ठ पार्षद कोच राजेंद्रपाल सिंह, जयलाल, राजेश नूनियां, महेंद्र डैला, राकेश कटेवा, नरेश कटेवा, सुरेश डांगी, कपिल कटेवा कासी, बजरंग झाझडिय़ा, सुरेश जांगिड़, विजेंद्र डूडी सहित अन्य शामिल थे।


पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से 17 घायल
सूरजगढ़. सूरजगढ़-लोहारू मार्ग पर फरट चौराहे के पास रोहतक से सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण पिकअप में सवार 17 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 9 घायलों को झुंझुनूं के लिए रैफर किया गया है। सूचना के बाद थानाधिकारी रविंद्र कुमार पहुंचे और घायलों को लेकर जानकारी ली। एक साथ 17 घायल अस्पताल पहुंचे तो एक बार सरकारी अस्पताल में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया। लेकिन चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने गंभीर घायलों को झुंझुनूं रैफर किया। वहीं मामूली चोट लगने वाले घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


नारनौल में शराब कारोबारी के घर 70 लाख की चोरी, दरवाजा तोड़ 64 लाख कैश-6 लाख के जेवरात चुराए
नारनौल. शहर के शराब कारोबारी के मकान से चोर दिन दहाड़े करीब 70 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गए। इनमें 64 लाख रुपए नकद व 6 लाख रुपए के जेवरात बताए जा रहे हैं। चोरी की सूचना मिलने के पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार कैलाश नगर निवासी नीरज बंसल शराब का व्यापार करता है। बुधवार की रात वह करीब 60 लाख रुपए नकद लेकर घर पर आया था। इसके बाद वह तथा उसका पूरा परिवार दिन में मोहल्ला खड़खड़ी में उनके किसी परिचित के शादी समारोह में भाग लेने के लिए चले गए। पीछे से चोरों ने 60 लाख रुपए के अलावा घर में रखे हुए 4 लाख तथा 6 लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। शहर में हुई इस बड़ी चोरी की घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई तथा आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है।


खांदवा : फर्जी दस्तावेज से भूमि विक्रय करने वाले 4 पर केस
बुहाना. पुलिस थाना में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके भूमि विक्रय करने के आरोप में एक महिला एवं तीन पुरुषों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी इस्तगासा के जरिए दर्ज की गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि खांदवा गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसके साथ खांदवा गांव के वीरेन्द्र, शकुंतला, विक्रम सिंह एवं गजेन्द्र सिंह ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करके क्रयशुदा भूमि का बेचान कर दिया। इन चारों ने परिवादी की खरीदशुदा भूमि को अपनी बताकर उसका विक्रय पत्र पंजीकृत करवाकर कूटरचित दस्तावेज विकय-पत्र बनवा दिया हैं। भूमि को अपनी बताकर एक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राजकीय रिकॉर्ड उप पंजीयक बुहाना के कार्यालय मे पंजीकृत करवाकर तैयार करवा दिया हैं। पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है।

भगीना में संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.