>>: कानून व्यवस्था पर उठते सवाल : डबली से दिन दहाड़े किशोरी का अपहरण

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

हनुमानगढ़/डबलीराठान. कस्बे के वार्ड आठ से शुक्रवार दोपहर को एक किशोरी का अपहरण हो गया। किशोरी स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान कार सवार गांव का ही एक युवक ने किशोरी को जबरन अपनी कार में डाला और फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम गांव में लगे एक कैमरे में कैद हुआ है। स्कूल की छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस के तत्काल कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के पास हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब छह बजे चक्काजाम कर दिया और बाजार बंद करवा दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक सहित भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाईश आरंभ की। जाम के कारण सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। ग्रामीणों ने फोरलेन मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस की ढुलमुल नीति की आलोचना करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में किशोरी के पिता गुरसेवक सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मोलवी वास वार्ड नम्बर आठ ने बताया कि उनकी पुत्री पुत्री कमल जीत कौर (14) कस्बे के डीसी माडल स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती है। दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह भतीजे के साथ घर वापस आ रही थी। कस्बे की सीएचसी के पीछे वाले मार्ग पर सफेद रंग की एक कार रुकी और उसमें से सलमान उर्फ मल्ली पुत्र सजवार खां निवासी मोलवी वास उतरा और उनकी पुत्री को घसीट कर कार में बैठा लिया। कार में चार पांच अन्य जने भी सवार थे।

ग्रामीणों में फैल गया आक्रोश
दोपहर दो बजे की वारदात और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर शाम तक ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामीण भारी संख्या में पुलिस चौकी के पास एकत्रित हो गए और गांव का बाजार बंद करवा कर फोरलेन मार्ग पर धरना आरंभ करते हुए जाम लगा दिया। प्रदर्शन में गुरुद्वारा साहिब गोलूवाला की बीबी हरमीत कौर, माकपा नेता रघुवीर सिंह वर्मा, पूर्व सरपंच रामेश्वर वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि जसविद्रं सुमल, कुलदीप सिंह बुटर, लवली कम्बोज, महेंद्र शर्मा, समुद्रं सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के आशीष पारीक, कुलदीप नरुका, छगन सोनी, आसाराम बडग़ुजर, प्रमोद घाट, सरपंच जगतार सिंह, महेंद्र सुमल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी मौजूद रहे। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और जाब्ता लगाया। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.