>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents |
गन्दे पानी के नाले में डूबी है राइङ्क्षजग लाइन, नलों में आ रहा है दूषित पानी Friday 05 May 2023 01:57 PM UTC+00 देवली. शहर से लगती कोटा रोड स्थित अंसारी कॉलोनी व शिव कॉलोनी में गत एक माह से सीवरेज युक्त गन्दा पानी नलों से आ रहा है। जलदाय विभाग ने टूटी लाइन ठीक नहीं करवाई है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा कॉलोनी के बाशिन्दों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के कोटा रोड स्थित पुलिया के पास पानी की टंकी से सप्लाई लाइन जगह-जगह से इन दिनों चल रहे सडक़ निर्माण न कार्य के चलते टूट गई हैं। इसे अब तक भी ठीक नहीं किया है। कॉलोनी क्षेत्र में जहां पर पाइप लाइन टूटी है, वहां पर राइङ्क्षजग सप्लाई लाइनों का जंक्शन बना है। जो गन्दे पानी-नाले में डूबी हुई है। जब नलों में सप्लाई की जाती है तो सा$फ पानी के साथ ही सीवरेज का गंदा पानी भी उक्त लाइनों के साथ मिलकर मटमैला, बदबूदार घरों तक पहुंच रहा है। इससे है•ाा, डायरिया, पीलिया टाइफाइड, लीवर खराब, बुखार जैसी जानलेवा बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है। गत 14 अप्रेल को भी मोहल्ला संघर्ष समिति के हारून अंसारी, लती$फ अंसारी, इ$कबाल अंसारी, पीरू मंसूरी, अशोक, पवन आदि ने उक्त समस्या के निदान के लिए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पूरन मल वर्मा शिकायत से अवगत कराया था। लेकिन अभी तक भी गंदे पानी की समस्या का हल नहीं निकला है। अब फिर क्षेत्र के लोग एकत्र होकर के विभाग में गए। जहां जेईएन को उक्त समस्या के निदान की मांग की। लेकिन विभागीय एक दूसरे का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। विभाग लाइन टूटने का जिम्मेदार नगर पालिका को बताता है। वहीं पालिका अधिकारी कहते हैं कि सडक़ निर्माण में टूटी लाइन ठीक हम करवा सकते हैं और जगह की विभाग करवाए। ईओ सुरेश कुमार मीणा से भी लोग मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त समस्या का निदान दोनों विभागों के देखरेख में जल्द किया जाएगा। बाहर धरना जारी
|
चोरो ने फिर बोला शिक्षा के मंदिर पर धावा, चौगाई विद्यालय से नकदी व सामान चुरा ले गए चोर Friday 05 May 2023 02:09 PM UTC+00 पीपलू. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगाई में बुधवार रात चोरों ने कार्यालय कक्ष का दरवाजा तिरछा कर दूसरी बार चोरी की वारदात की है। प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद चौधरी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि स्थानीय विद्यालय के कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। &चौगाई विद्यालय में चोरी को लेकर प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। साथ ही पूर्व में हुई चोरी के मामले तथा रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के संबंध में जानकारी की जाएगी। |
वन विभाग की अनदेखी: ग्रामीणों को देखकर वाहन छोड़़ भाग गए खननकर्ता Friday 05 May 2023 02:31 PM UTC+00 दूनी. तहसील क्षेत्र में लीज की जगह वन भूमि में सफेद क्र्वाटज पत्थरों के अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुरुवार को खनन बंद करा दिया। उन्होंने देवली एसडीओ व वन विभाग के अधिकारियों से लीजधारी पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को देख जेसीबी, एलएण्डटी सहित अन्य वाहनों के चालक खनन बंद कर भाग छूटे। दोपहर बाद लीज की जगह कनवाड़ा पंचायत क्षेत्र की वनभूमि में सफेद क्र्वाटज पत्थरों के अवैध खनन की सूचना पर दीनबंधु नागर सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खनन करने में लगी जेसीबी, एलएण्डटी मशीन सहित डम्परों के चालक अपने वाहन छोड़ भाग छूटे। ग्रामीणों की ओर से लीजधारी से बात की तो वह जवाब देने के बजाए बगले झांकने लगा।
थाने में मामला दर्ज कपड़े दिखाने के बाद चश्मे की बात को लेकर वे दुकानदार से उलझ गए। जहां आरोपियों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इससे नाराज उक्त लोगों ने बुधवार रात दुकानदार को रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकी दे दी। इसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। अनिल मिश्रा, प्रदीप शर्मा, पदम जोशी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। |
काम पर लौटे सफाईकर्मचारी, पांच घंटे की वार्ता के बाद टूटी हड़ताल Friday 05 May 2023 02:51 PM UTC+00 निवाई. नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल गुरुवार को पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी एवं अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी से हुई लंबी वार्ता के बाद समाप्त हो गई। निवाई में सफाई कर्मचारी गैर वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में लगाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। गुरुवार को सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष राकेश पाटन के नेतृत्व में सफाई कर्मी रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे।
चार कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी व अधिशासी अधिकारी ने वाल्मीकि समाज सफाई यूनियन के पदाधिकारियों के करीब पांच घंटे तक लंबी वार्ता की। वार्ता में समाज के टोंक से आए हुए पदाधिकारियों ने वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर निर्णय लेने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में गैर वाल्मीकि की सफाई कर्मचारियों के लिए जोन बनाकर ड्यूटी लगाने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग रखी। सफाई कर्मचारी प्रथम पारी में सुबह 6 से 10 बजे तथा द्वितीय पारी में दोपहर एक से पांच बजे तक ही कार्य करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद कार्य करने पर अतिरिक्त कार्य की क्षतिपूर्ति अगले दिवस में दी जाए। हड़ताल अवधि में कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी। वेतन की कटौती भी नहीं की जाएगी।
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |