>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मौज-शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक, धरे गए Friday 05 May 2023 05:56 PM UTC+00 मूण्डवा. नागौर जिले के मूण्डवा थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की पन्द्रह मोटरसाइकिलें बरामद कर चोरी की मोटर साइकिलें बेचने व खरीदने के आरोप में नौ युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। शातिर बदमाश मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बाद में मूण्डवा थाना क्षेत्र के झूझंडा गांव को केन्द्र बनाकर आसपास के गांवों में औने-पौने दामों में चोरी की मोटरसाइकिलें बेच देते। इन्हें किया गिरफ्तार कपड़े व मोबाइल का शौक पूरा करने के लिए की चोरी इस गिरोहके सरगना मेड़ता निवासी दोनों युवकों के अलावा बाल अपचारी को महंगे कपड़े तथा मोबाइल का शौक है। यह शौक पूरा करने के लिए ये लोग मोटरसाइकिलें चोरी कर दूर-दराज की गांव ढाणियों के लोगों को सस्ते दामाों में देने का लालच देकर बेच देते थे। पुलिस ने इनसे अब तक पन्द्रह मोटरसाइकिलें बरामद की है। जिनमें से छह मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट तक नहीं थी। मिस्त्री के काम में पारंगत ये आरोपी मोटर साइकिलों को थोड़ा मोडिफाई कर देते थे। इससे आसानी से पहचान नहीं हो सकती थी। इस टीम ने की कार्रवाई इस कार्रवाई में थानाधिकारी सामरिया के अलावा हेड कांस्टेबल जगदीशसिंह, आसूचना अधिकारी ओमप्रकाश धुंधवाल व कांस्टेबल राजकुमार का खास योगदान रहा। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल बाबूलाल व किशोरराम के अलावा कांस्टेबल सुरेश, दुलाराम, निरज , श्रवणकुमार, राकेश, भीकाराम, हरीराम, महिला कांस्टेबल भंवरी व चालक बजरंग विश्नोई टीम में शामिल रहे। ओरिजनल कागजात के बिना मोटरसाइकिल नहीं खरीदनी चाहिए। यदि किसी ने बेचानकर्ता की बातों में आकर बिना कागजात के मोटरसाइकिल खरीदी है या बेचानकर्ता ओरिजनल कागजात देने की बजाय गुमराह कर रहा है, तो उसे पुलिस से तस्दीक करवानी चाहिए। पहले सूचना देने पर व्यक्ति चोरी का माल खरीदने के आरोपों से बच सकता है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
