>>: Digest for May 02, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

Kota Mandi: भामाशाह मंडी में सोमवार को 1.50 लाख कट्टे की आवक हुई। सोयाबीन 50, धनिया 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 14000 कट्टे की रही। लहसुन 200 रुपए तेज रहा। लहसुन 1400 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।

भाव: गेहूं मिल दड़ा लस्टर 1950 से 2021, गेहूं एवरेज 2051 से 2300, बेस्ट टुकड़ी 2350 से 2601, सोयाबीन 4200 से 5201, सरसों 4400 से 4950, धान (1509) 3500 से 3600, धान सुगंधा 2800 से 3551, धान (1718) 3800 से 4201, धान (1121) 3900 से 4200, धान (पूसा वन) 3600 से 4601, मक्का लाल 1700 से 1900, मक्का सफेद 1700 से 2000, अलसी 3800 से 4100, ग्वार 4000 से 4500, मैथी नई 5400 से 5900, कलौंजी 12000 से 15000, जौ 1600 से 2000, ज्वार नई शंकर 2100 से 2400, ज्वार सफेद 3000 से 6500, बाजरा 1900 से 2200, मसूर 5000 से 5600, मूंगहरा 6000 से 7500, चना देशी बेस्ट 4500 से 4601, चना देशी मीडियम 4200 से 4500, चना पेप्सी 4500 से 5000, चना मौसमी 4400 से 4650, चना कांटा 4300 से 4400, चना पुराना 3800 से 4300, उड़द एवरेज 3600 से 6500, उड़द बेस्ट 6000 से 7100, धनिया रेनडेमेज 4200 से 4750, धनिया बादामी 4900 से 5400, धनिया ईगल 5400 से 5750, धनिया रंगदार 6000 से 10000 प्रति क्विंटल रहा।

खाद्य तेल भाव: (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 1870, चम्बल 1850, सदाबहार 1700, एलेक्सा 1580, दीप ज्योति 1710, सरसों स्वास्तिक 1940, अलसी 2140 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 3140, स्वास्तिक निवाई 2840, कोटा स्वास्तिक 2780, सोना सिक्का 3080 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 8430, कोटा फ्रेश 8270, पारस 8320, नोवा 8350, अमूल 10700, सरस 9800, मधुसूदन 8650 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1470, अशोका 1470 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3900 से 3950 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 6500-12500, पौना 6500-8500, डबल टुकड़ी 5500-7000, टुकड़ी 3800-4800, गोल्डन बासमती साबुत 8200-9700, पौना 4000-5000, डबल टुकड़ी 3000-3800, कणी 2500-3000, तुअर 10000-12800, मूंग 8800-9800, मूंग मोगर 9500-11000, उड़द 8500-9800, उड़द मोगर 8000-11500, मसूर 7050-7250, चना दाल 6000-6300, पोहा 3200-4600 रुपए प्रति क्विंटल।

कोटा सर्राफा: चांदी तेज-सोना स्थिर
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी में तेजी रही वहीं सोने के भाव स्थिर रहे। चांदी 1300 रुपए तेजी के साथ 73,500 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोने के भाव 61,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 73,500 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 61,500 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 61,800 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

weather update : हाड़ौती अंचल में सोमवार को भी मौसम में बदलाव रहा। कोटा में सुबह मौसम साफ रहा। तेज धूप निकलने पर लोग पसीने-पसीने हो गए। दोपहर 1 बजे तक धूप-छांव का दौर चलता रहा। बादल छाए रहे। दोपहर करीब 2 बजे रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद बादल छाए रहे। शाम 6 बजे वापस बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला रहने से लोगों में खासी चर्चा है। कई बरसों बाद वैशाख माह में जिले में बारिश व ओलावृष्टि हुई। इससे सूरज के चढ़ते तेवर पर लगाम लगी। हालात यहां तक बने कि लोगों को पंखे तक बंद करने पड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार, 2 डिग्री गिरकर अधिकतम तापमान 30.6 व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में 34 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि सुबह 8.30 से शाम 5 बजे के बीच 1.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

दोपहर में हुई बूंदाबांदी

बूंदी जिले में मौसम में ठण्डक बनी रही। शहर में दोपहर करीब दो बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। अन्य जगहों पर बादल छाए रहे। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

मौसम खुला, मिली राहत, कम रहा गर्मी का असर

बारां शहर समेत जिले में बादलों की आवाजाही बनी रहने से लोग बारिश होने के कयास लगाते रहे, लेकिन दोपहर बाद से शाम तक धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।

जिलेभर में बादलों की आवाजाही रही

झालावाड़ जिले में मौसम बदला रहा। रविवार रात कई जगह हुई जोरदार बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई। सुबह से तेज धूप रही, दोपहर में बादलों की आवाजाही रही। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 21 डिग्री रहा।

कोटा. कोटा का कलाल समाज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से उनके आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर आक्रोशित है। सोमवार को कलाल समाज अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में समाजबंधु सड़कों पर उतर गए और कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देखकर धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की।
बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष हाथों में शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की तिख्तियां लेकर रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। यहां अध्यक्ष पारेता ने कहा कि उनके आराध्य देव पर किसी भी सूरत में टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। देशभर में आंदोलन किया जाएगा। महामंत्री हरीश पारेता ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में हैहयवंशी कलाल समाज जयपुर अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता, संरक्षक हेमराज कलवार, नरेंद्र भास्कर, सत्यनारायण मेवाड़ा, महावीर कलवार, पंकज जायसवाल, पार्षद अनिल सुवालका, पार्षद राजेंद सुवालका, संरक्षक विनोद पारेता उपस्थित रहे।
प्रदेशभर के पदाधिकारी पहुंचे
प्रदर्शन में हाड़ौती के अलावा प्रदेशभर के समाज के पदाधिकारी पहुंचे। इसमें नीलम पारेता, कलाल समाज बारां अध्यक्ष राधेश्याम पारेता, कलाल समाज खेड़ारसूलपुर अध्यक्ष राजू पारेता, कलाल समाज सीसवाली अध्यक्ष रामस्वरूप सुवालका, कलाल समाज कोटा उपाध्यक्ष पिंटू सुवालका, उपमंत्री आनंद मेवाड़ा, डॉ. किशनगोपाल पारेता, सांस्कृतिक मंत्री लोकेश पारेता, सामुदायिक भवन अधीक्षक राजकुमार कलवार, सहवरित सदस्य फूलचंद पारेता, कस्तूरचंद पारेता, मेवाड़ा पंचायत अध्यक्ष बृजराज मेवाड़ा मौजूद रहे।

समाज की महिलाएं भी आगे आई
महिला मंडल से कार्यकारिणी सदस्य शांति सुवालका ने बताया कि ज्ञापन के दौरान महिला मंडल अध्यक्ष ममता पारेता, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक मिथिलेश पारेता, महामंत्री चंदा मेवाड़ा,कोषाध्यक्ष वीनू ग्वालेरा, सहवरित सदस्य रेखा पारेता, सदस्य रेखा जायसवाल,ममता पारेता स्टेशन, ममता पारेता ऊउट, पुष्पलता मेवाड़ा,राजेश मेवाड़ा,अनिता पारेता,निधि जी पारेता,भूली बाई पारेता सहित अनेकों महिलाएं भी उपस्थित रहीं। युवा मंडल अध्यक्ष कपिल पारेता,कार्यकारी अध्यक्ष विजय पारेता,महामंत्री हिमांशु कलाल, कोषाध्यक्ष हितेश सुवालका, सहस्त्रबाहु सेना के जिला अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, युवा मंडल सदस्य रोनक पारेता समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

कोटा। प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा और मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 5 मई तक प्रदेश के 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 2 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से 2-3 मई को आंधी बारिश में बढ़ोतरी होगी।
बेमौसम बारिश से हाड़ौती की मंडियों में 60 हजार बोरी अनाज खराब हुआ
कोटा। हाडौती अंचल में पिछले चार दिन से लगातार बेमौसम बारिश हुई। इससे कोटा की भामाशाहमंडी समेत अन्य मंडियों में 60 हजार बोरी से अधिक अनाज भीग गया। इस अनाज की भीगने से गुणवत्ता खराब हो गई है। भीगे गेहूं को भारतीय खाद्य निगम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने से इनकार कर दिया है। किसानों को अब मंडियों में औने-पौने दामों में बेचने को विवश होना पड़ रहा है।मौसम विभाग के अनुसार कोटा में चार दिन में ढाई इंच बारिश हो गई है। पिछले तीन दशक में यह सर्वाधिक बारिश हुई है। इन दिनों सावों का सीजन चल रहा है। इस कारण किसान मंडियों में जिन्स लेकर आ रहे हैं। बैमौसम बारिश के कारण मंडियों में खुले में रखा गेहूं, सरसों, धनिया आदि भीगने से खराब हो गया है। सोमवार को मौसम साफ होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। भामाशाहमंडी में चार दिन में करीब 40 हजार बोरी गेहंंू, धनिया और सरसों भीग गया है। गेहूं भीगने से फूलकर घूघरी बन गया है। धनिया बदरंग हो गया है।
सरकारी खरीद अघोषित बंद की
बेमौसम बारिश के चलते भारतीय खाद्य निगम, राजफैड और तिलम् संघ के सरसों और चने के खरीद केन्द्रों पर अघोषित रूप से खरीद बंद कर दी है। क्योंकि खरीद केन्द्रों पर अनाज को बारिश से भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था नहीं है।--
सब्जियों में नुकसानहाड़ौती में टमाटर, गिलकी, खरबूजा, करेला, कद्दू, ककड़ी, तुरई, लौकी, धनिया आदि की फसलों में नुकसान हुआ है। इस कारण सब्जियों के दामों में भारी तेजी आई है। 20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के दाम 40 रुपए किलो से ऊपर पहुंच गए हैं। अर्जुनपुरा गांव के किसान जयप्रकाश गहलोत का कहना है कि ककड़ी और खरबूजे की फसल में 80 से 90 फीसदी खराबा बताया जा रहा है।


कोटा. महावीर दिगंबर जिनबिम्ब लघु पंच कल्याणक समिति तथा सकल दिगंबर जैन समाज कोटा की ओर से महावीर दिगंबर जिन बिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम संयोजक महावीर पटवारी ने बताया कि कुंडलपुर नगरी, सिलिकॉन सिटी के पास, गोकुलधाम, बूंदी रोड कुन्हाड़ी पर सीमन्धर जिनालय कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसमें सीमन्धर भगवान की 41 इंच की वियतनाम पत्थर से बनी पद्मासन प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चार अष्टधातु की भगवान आदिनाथ, महावीर स्वामी, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ की प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी। कुंदकुंद देव व अमृतचंद देव के चरण भी स्थापित होंगे।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गर्भ कल्याणक, जन्म कल्याणक, तप एवं ज्ञान कल्याणक तथा निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। पहले दिन शांति जाप, शोभायात्रा, ध्वजारोहण, पांडाल व मंच उद्घाटन, श्रीजी विराजमान, नान्दि विधान, मंडल पर कलश, जिनवाणी विराजमान, गुरुदेव प्रवचन, इंद्र प्रतिष्ठा, यागमंडल विधान, घट यात्रा एवं वेदी शुद्धि, जिनेंद्र भक्ति, इंद्रसभा राजसभा, सोलह स्वप्न, माता- देवियों की चर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आयोजन के तहत मंगलवार सुबह 7.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो बूंदी रोड से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर संपन्न होगी। सोमवार को तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की। अध्यक्ष प्रेमचंद बजाज, महामंत्री तेजमल पटवारी, कोषाध्यक्ष भानु जैन हरसोरा, पुष्पचंद जैन, मंत्री भानु जैन पाटनी समेत कईं लोग उपस्थित रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.