>>: Digest for May 02, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents


पाली/सोजत . पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन के निकट रविवार दोपहर को एक ट्रेलर की चपेट से मोटरसाइकिल सवार दम्पती की मौके पर ही मौत हो गई। शव ट्रेलर की पहिए के नीचे फंस गए। ट्रेलर उन्हें घसीटता हुआ करीब तीस मीटर तक ले गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है। शिवपुरा थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि संधाड़ा हाल गांधी नगर मंडिया रोड निवासी 57 साल के बाबूपुरी पुत्र भंवरपुरी अपनी पत्नी लीला देवी गोस्वामी के साथ सोजत से पाली जा रहे थे।

दोपहर करीब सवा तीन बजे जाडन के पहले एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ट्रेलर ने उनको कुचल दिया। हादसे में दम्पती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पाली के बांगड़ अस्पताल लाए गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें : New District In Rajasthan: राजस्थान के नए जिलों को लेकर आई अब ये बड़ी खबर

हाइवे पर लगातार हादसे

पाली के सेंदड़ा से सुमेरपुर जाने वाले हाइवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। दो दिन पूर्व सुमेरपुर के नेतरा के निकट ट्रेलर की चपेट से चार जनों की मौत हो गई थी। अब यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : हाईवे पर सीआईए और बदमाशों में मुठभेड़, फायरिंग में पेट्रोल पंप का सेल्समैन घायल

weather update : राजस्थान में आंधी और बारिश का दौर और तेज होगा। अगले सप्ताहभर तक दो पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएंगे, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके में 75 एमएम (3 इंच) बारिश दर्ज की गई है।

पांच संभागों में बारिश आज
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो सोमवार को भी बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दोपहर बाद होने की संभावना है। देर शाम तक आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है। उधर, 3 से 5 मई तक पूरे राजस्थान के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश-आंधी और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि 8 मई से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

भीलवाड़ा के शाहपुरा में 3 इंच बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। इसमें भी पूर्वी राजस्थान के शाहपुरा (भीलवाड़ा) में 75 एमएम यानि 3 इंच बारिश हुई। वहीं, अलवर के नीमराणा में 60 एमएम, झुंझुनूं के खेतड़ी में 50 एमएम और जयपुर में 7.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में 35.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।

दूसरे सप्ताह से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 8 मई से मौसम एक बार फिर से बदलेगा और तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी रंग दिखाना शुरू करेगी और राजस्थान के लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा।

पाली में पांच दिन यलो अलर्ट

मारवाड़ की बात करें तो पाली जिले के लिए पांच दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यहां भी तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सिरोही और जालोर में 3 से 5 मई तक मध्यम दर्जे की बाऱिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है।

पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के चंडावल नगर में खरीदारी के बहाने आए दो बदमाश ज्वैलर्स को बातों में उलझाकर 35 ग्राम सोने और चांदी के घूंघरू लेकर मोटरसाइकिल से भाग गए। दुकानदार ने करीब दस किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार चंडावल बाजार में सत्यनारायण पुत्र भंवरलाल सोनी की सोने-चांदी की दुकान है। रविवार शाम करीब चार बजे दो युवक आए। एक बाइक पर खड़ा रहा। दूसरा उनकी दुकान में आ गया। बदमाश ने ज्वैलर्स से कहा कि माताजी के मंदिर में 5 ग्राम सोना चढ़ाना है।

ज्वैलर्स ने अपने पास रखा 35.860 ग्राम का सोने का टुकड़ा दिखाया और उसमें से 5 ग्राम काट कर उसे देने लगा, इस पर युवक ने कहा कि कटा हुआ नहीं चाहिए और चांदी के घूंघरू देने को बोला, घुंघरू के बदले उन्हें 500 रुपए दिए और शेष रुपए दिए बिना ही बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो गए। वे सोने का 35 ग्राम टुकड़ा भी साथ ले गए।

दुकानदार ने मोटरसाइकिल से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे नहीं मिले। सूचना पर चंडावल पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल राणा मौके पर पहुुंचे। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पाली जिले के सोजत सिटी में बंदोली पर पथराव के बाद माहौल गरमाने को लेकर अब हालात नियंत्रण में है। शहर में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला सोजत क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों एवं सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों की बैठक ली।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपद्रव व अशांति फैलाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों व विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने पर कड़ी निगरानी रखने एवं सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को रात्रि गश्त करने व संवेदनशील क्षेत्रों पर पर्याप्त जाब्ता तैनात रखने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू, उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थानाधिकारी सहदेव चौधरी, पालिका इओ भंवराराम पटेल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंम, डॉ. आनंद भाटी, सुरेंद्र वैष्णव, गजेंद्र सांखला, महेंद्र टांक, राहुल सोलंकी, रूस्तम शाह, यासीन छीपा, यारू खां सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।

सांडिया तालाब का अवलोकन
कलक्टर ने सांडिया ग्राम के तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य कर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब पर विभिन्न घाट बनाकर विकसित साथ ही पिचिंग व अन्य कार्य कर मॉडल तालाब के रूप में विकसित करें।

शिवगंज. शिवगंज स्थापना दिवस महोत्सव के तहत रविवार रात को पेवेलियन मैदान में देश की ख्यातनाम हास्य कलाकार भारतीसिंह, सुनील पॉल व उपासना सिंह जैसे दिग्गज हास्य कलाकारों ने प्रस्तुति देकर देर रात तक लोगों को गुदगुदाया। कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोता हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। देश और दुनिया को अपनी हास्य कला के माध्यम से हंसाने वाली ख्यातनाम हास्य कलाकार भारती सिंह के चाहने वाले हजारों लोग देर रात तक कार्यक्रम में डटे रहे, वहीं हास्य कलाकार भारती सिंह भी शिवगंज की अपणायत की कायल हो गई। कार्यक्रम में पहुंचते ही पांडाल में मौजूद उनके हजारों की संख्या में चाहने वालों से जो प्यार मिला और दो तीन युवतियों व महिलाओं ने उनको केनवास पर उकेरा व उनके बेटे का स्कैच भेंट किया जो उनकी आंखें छलछला आई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवगंज में यह पहला मौका है जब किसी लाइव शो के दौरान उनकी आंखें भर आई हो। इतना प्यार और स्नेह देने के लिए उन्होंने शिवगंज का आभार जताया।

हास्य कलाकारों को कार्यक्रम नौ बजे प्रारंभ होना था। बावजूद इसके सात बजे से ही लोग पेवेलियन पहुंचना शुरू हो गए थे। एक घंटे के भीतर पेवेलियन मैदान खचाखच भर गया। भारती सिंह शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पेवेलियन मैदान पहुंचे। कार्यक्रम में भारती सिंह अपने निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंची, मगर उनके चाहने वाले देर तक उनका इंतजार करते रहे। रात 10 बजकर 40 मिनट पर जैसे ही भारती मंच पर पहुंची। उनके चाहने वालों के सब्र का बांध टूट पडा। हर कोई चाहता था कि वो भारती को नजदीक से देखे। भारती ने भी लोगों के प्यार व स्नेह को देखते हुए मंच से नीचे उतर आई और लोगों से मिलने लगी। इस दौरान उनके पास जाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए हर कोई लालायित नजर आया। इस दौरान व्यवस्थाओं को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

भावुक हुई भारती, कहा पहले कभी ऐसा नहीं हुआ

जिस समय भारती सिंह मंच से नीचे अपने चाहने वालों से मिल रही थी, उसी समय वहां खड़ी चित्रकार खुशबू कायमखानी सहित अन्य महिलाएं जो अपने हाथ से केनवास पर पेंसिल से उकेरी भारती सिंह और उनके बेटे की फोटो देख वह उनके पास पहुंच गई। जैसे ही उन्हें ये तस्वीर भेंट की तो उनकी आंखें भर आई। एक पल के लिए हंसी का माहौल थम गया। कुछ देर बाद भारती ने अपने आप को संभाला और कहा कि आज शिवगंज में जो हुआ पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। भारती ने कहा कि वे शो के दौरान कैसा भी माहौल हो कभी भावुक नहीं होती, क्योंकि उनका काम ही लोगों को हंसाना है। मगर शिवगंज का यह पहला लाइव शो है, जिसमें उनकी आंखें भर आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं सोचा था कि शिवगंज की जनता का उन्हें इतना प्यार मिलेगा। इसके लिए उन्होंने विधायक लोढा का आभार भी प्रकट किया।

अनुमति मिली तो खतरा-खतरा सीजन 3 शिवगंज में होगा

कार्यक्रम के दौरान शिवगंज की जनता की अपणायत से अभिभूत हुई भारती ने अपने पसंदीदा शो खतरा-खतरा सीजन 3 का शेड्यूल शिवगंज में ही करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विधायक संयम लोढ़ा ने चाहा और जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए आवश्यक अनुमति मिली तो वे निश्चित तौर पर खतरा-खतरा सीजन 3 की शूटिंग शिवगंज में ही करेगी। इस दौरान भारती ने मंच की दाहिनी तरफ बैठी सीमा गहलोत जो भारती की तरह ही दिखती है, उसको देख कहा कि मुझे नहीं पता था कि उनके जैसी दूसरी भारती शिवगंज में भी है। इस दौरान वे उनके पास गई और उनके साथ डांस भी किया।

पीतल की पतीली, पतीली में पपीता पीला पीला

कार्यक्रम के दौरान भारती जो एक छोटे से बच्चे लल्ली के नाम से पहचानी जाती है, शो के दौरान कुछ देर तक उन्होंने उसी लल्ली की आवाज में हास्य भी किया। अपना अधिकांश समय बच्चों के नाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए एक खेल खेलना चाहा और उसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से पारितोषिक के रूप में पांच हजार की राशि भी रखी। इस खेल में लाइन पांच बार लगातार बोलनी थी कि पीतल की पतीली, पतीली में पपीता पीला पीला.. इस लाइन को बोलने के लिए मंच पर कई बच्चे पहुंचे। उनके साथ भारती ने खुब हंसी मजाक भी की। आखिर तक कोई बच्चा टास्क को पूरा नहीं कर सका। अंत में भीड़ से उठकर आए एक बच्चे ने पांच बार नहीं बल्कि एक ही सांस में लगातार इस लाइन को सात बार बोलकर पांच हजार रूपए की राशि जीती। कलाकार भारती ने सवा घंटे तक लोगों का मनोरंजन किया।

सुनील पॉल और उपासना ने बांधा समां

जाने माने हास्य कलाकार सुनील पॉल और उपासना सिंह उर्फ जस्सी बुआ ने भी शहर की जनता को खूब गुदगुदाया। इन दोनों हास्य कलाकारों की मंच पर पकड़ इतनी मजबूत थी कि हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं में से एक भी अपनी जगह से नहीं हट पाया।

जिला कलक्टर व विधायक ने किया कलाकारों का स्वागत

इस मौके पर शिवगंज की जनता की ओर से विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने हास्य कलाकारों भारती सिंह, सुनील पॉल, उपासना सिंह और साथी कलाकार राजन श्रीवास्तव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व पेवेलियन मैदान से सैंकडों की संख्या में लाइट पतंग भी उडाई गई, जो श्रोताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान आतिशबाजी भी जारी रही। कार्यक्रम से पहले विधायक, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, पार्षदों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने शिवगंज महोत्सव के दौरान सहयोग करने वाले भामाशाहों का साफा, पुष्पहार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।

नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन

सोमवार दोपहर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में महोत्सव के तहत नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑडिशन राउंड में चयनित हुई प्रतिभाओं ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व महिलाओं व युवतियों के लिए केश सज्जा एवं सौन्दर्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.