>>: Digest for May 02, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भीम. मजदूर किसान शक्ति संगठन, राजस्थान असंगठित मजदूर यूनियन, लोकतंत्रशाला एवं मजदूर किसान किराना स्टोर द्वारा मजदूर किसान शक्ति संगठन का स्थापना दिवस और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पाटिया चौड़ा में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के तहत मजदूर यूनियन और एमकेएसएस की ओर से यूनियन से जुड़ी महिलाओं और अन्य साथियों की ओर से भीम में 3 तरफ से रैलियां निकली। सबसे पहले भीम के बलाइयों के कुआं, बस स्टैंड भीम और बदनोर चौराहा से एक साथ रैली शुरू हुई, जो सुजाजी के चौक पर आकर एक साथ मिली। तीनों तरफ की रैलियां जब सुजाजी के चौक पर पहुंची, जहां पर एमकेएसएस के संस्थापक सदस्य शंकर सिंह ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मजदूर ही है, जिसके बिना दुनिया नहीं चल सकती है और ना ही सरकारें चल सकती है। इसलिए आज मजदूर दिवस के मौके पर हम सभी तरह के मजदूर एक हों। इसके बाद रैली पाटिया के चौड़ा में पहुंची,जहां पर मजदूर एकता जिंदाबाद के नारों से पांडाल गुंजायमान हो गया।
पाटिया के चौड़ा में हुई सभा को एमकेएसएस की संस्थापक सदस्य एवं रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकत्र्ता अरुणा रॉय ने संबोधित करते हुए कहा कि भीम और आसपास के लोगों ने मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है और बहुत कुछ अभी हुई हासिल करना बाकी है। उन्होंने कहा कि चाहे वे किसी भी प्रकार के्रज हों, जिनमें नरेगा मजदूर, निर्माण मजदूर, थड़ी ठेले पर मजदूरी करने वाले, पल्लेदार, घर में काम करने वाली महिलाएं हों या कुछ भी अन्य काम करने वाले मजदूर सभी को एक होने का समय आ गया है। यदि सभी मजदूर एक नहीं होंगे तो सरकार और पूंजीपति हमारा शोषण करते रहेंगे।

नाथद्वारा. वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के इतिहास की गौरव गाथा को और अधिक प्रचारित करने के उद्देश्य से आगामी ५ व ६ मई को आयोजित होने वालोहल्दीघाटी युवा महोत्सव का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। वहीं, कलक्टर ने नाथद्वारा में अधिकारियों की बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर आयोजन को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्रदान किए।
शहर के न्यू कॉटेज में सोमवार को कलक्टर नीलाभ सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित बैठक में संभाग स्तर पर राजस्थान युवा बोर्ड, एवं युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित होने वाले इस महोत्सव में उपस्थित अधिकारियों को प्रतिभागियों की आवश्यकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल, भोजन व्यवस्थाएं प्रतियोगिताएं आयोजित करने के स्थान का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 3 मई अंतिम तिथि रखी गई है इसलिए इस समय में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयोजन के लिए आमंत्रण पत्र की छपाई कर सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अतिथियों को आमंत्रित करने, महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम करने एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर भी निर्देश दिए। इसमें सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।

रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की साईट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें उदयपुर संभाग के छह जिलों बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, उदयपुर और प्रतापगढ़ से युवा भाग लेंगे।

राजसमंद. केसरीनंदन सेवा समिति, कांकरोली की ओर से स्व. रविन्द्र गुर्जर एवं स्व. तिलक सिंह चौधरी की स्मृति में बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान-मध्यप्रदेश कुश्ती दंगल में राजस्थान-मध्यप्रदेश केसरी 74 किलो से अधिक भारवर्ग, राजस्थान-मध्यप्रदेश कुमार 65-74 किलो भार वर्ग, लौहागढ़ (भरतपुर)-इन्दौर मेवाड़ किशोर 55-61 किलोग्राम भार वर्ग व राजसमंद जिला केसरी 60 किलो से अधिक भारवर्ग के पहलवानों का कुश्ती दंगल हुआ।
समिति के पहलवान शिवा जाट ने बताया कि राजस्थान-मध्यप्रदेश केसरी के सेमीफाइनल के मुकाबले में भरतपुर के अनिल भीम, भरतपुर के कुशपाल ने मुकाबला जीता। फाइनल में अनिल भीम ने कुशपाल पहलवान को पछाड़ दिया। तृतीय स्थान के लिए हुए मुकाबले में शेरा पहलवान ने मूसा पहलवान को मात दी।
राजस्थान-मध्यप्रदेश कुमार : सेमीफाइनल में भरतपुर के विष्णु, राजसमंद के शिवओम चौधरी ने मुकाबला जीता। फाइनल में भरतपुर के विष्णु चाहर जाट ने राजसमंद के शिवओम चौधरी को पछाड़ खिताब पर कब्जा किया। प्रथम भरतपुर के विष्णु, द्वितीय राजसमंद के शिवओम, तृतीय इन्दौर के गोवद्र्धन, चतुर्थ स्थान पर इन्दौर के यशपाल रहे।
लौहागढ़ (भरतपुर)-इन्दौर मेवाड़ किशोर : सेमीफाइनल में पुर (भीलवाड़ा) के सुमित विश्नोई व दीपक सैनी ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में पुर के सुमित ने दीपक को मात दी। इन्दौर के लोकपाल तृतीय तथा भीलवाड़ा के विकास चतुर्थ स्थान पर रहे।
राजसमंद जिला केसरी : सेमीफाइनल में चंदन चौधरी ने फाइनल में जगह बनाई। द्वितीय सेमीफाइनल में शिवम् चौधरी को लेखपाल चौधरी के विरुद्ध वॉकओवर मिला। फाइनल में चंदन चौधरी को शिव चौधरी ने हराया, जबकि तृतीय स्थान पर लेखपाल चौधरी रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.