>>: Digest for May 04, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जयपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 7 मई को नीट के एग्जाम होंगे। ऐसे में एग्जाम के कुछ दिन बचे हैं। इस साल नीट 2023 के लिए करीब 22 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। नीट एक्सपर्ट के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए कुछ पॉइंट बताए गए है जो एग्जाम में स्टूडेंट्स की मदद करेंगे। एक्सपर्ट का मानना है कि 720 में से 590 से 610 नंबर लाने पर स्टूडेंट्स को गवर्मेंट कॉलेज मिल जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम में अच्छे माक्र्स लाने के लिए रणनीति बनाकर स्टडी करनी होगी।

नीट के एग्जाम 7 मई को : डाइट पर कंट्रोल, शॉर्ट नोट्स का मल्टीपल रिवीजन और गलतियों का रिव्यू करें स्टूडेंट्स

ज्यादा मॉक टेस्ट बन सकता है बाधा
नीट एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा का कहना है कि अब स्टूडेंट्स कम से कम मॉक टेस्ट दें। क्योंकि कम माक्र्स आने पर मानसिक तनाव होगा, जो अच्छा स्कोर करने में बाधा बनेगा। स्टूडेंट्स लेट नाइट स्टडी न करें और डे स्टडी पर ध्यान दें। यह एग्जाम में बहुत बडा रोल प्ले करेगा।

नीट के एग्जाम 7 मई को : डाइट पर कंट्रोल, शॉर्ट नोट्स का मल्टीपल रिवीजन और गलतियों का रिव्यू करें स्टूडेंट्स

गलतियों का सुधार
एक्सपर्ट धु्रव बनर्जी ने कहा कि मॉक टेस्ट के समय में जो गलतियां की थी उनका स्टूडेंट्स अच्छे से रिव्यू कर लें। ताकि वहीं गलती या इससे सबंधित प्रश्रों के गलत होने की संभवना न रहे।

नीट के एग्जाम 7 मई को : डाइट पर कंट्रोल, शॉर्ट नोट्स का मल्टीपल रिवीजन और गलतियों का रिव्यू करें स्टूडेंट्स

डाइट पर रखें कंट्रोल
नीट एक्सपर्ट सी.आर. चौधरी का कहना है कि एग्जाम नजदीक है तो स्टूडेंट्स को डाइट पर कंट्रोल रखना होगा। लाइट एंड न्यूट्रियस फूड लें। स्टूडेंट्स डलनेस, आलस, नींद, विभिन्न प्रकार के डिस्टर्बेंस से बचे।

शॉर्ट नोट्स का करें मल्टीपल रिवीजन
एक्सपर्ट का कहना है कि नीट एग्जाम में 90 प्रतिशत से अधिक प्रश्न एनसीईआरटी से आते हैं। आखिरी समय में बैक एक्सरसाइज का दो से तीन बार रिवीजन करें। साथ ही डेली शॉर्ट नोट्स का मल्टीपल रिवीजन करें। इससे दिमाग में प्रश्नों का कॉन्सेप्ट लगातार बना रहेगा।

एक साथ पढ़े तीनों सब्जेक्ट
नीट एग्जाम में करीब 60 प्रतिशत प्रश्न प्रीवियस ईयर के क्यूशन पेपर से आते हैं। इसका कॉन्सेप्ट वहीं रहता है। इनको सॉल्व करने के साथ प्रश्न व उत्तर को अलग-अलग तरीके से मॉडिफाइड करने की कोशिश करें। एक साथ तीनों सब्जेक्ट को पढ़ें और बारी-बारी से पांच-पांच प्रश्न सॉल्व करें।

कैलिफोर्निया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के गॉडफादर कहे जाने वाले Geoffrey Hinton ने दिग्गज टेक कंपनी गूगल से इस्तीफा दे दिया है। हिंटन एआई को डेवलप करने वाले शुरुआती लोगों में से हैं। टोरंटो विश्वविद्यालय में हिंटन और उनके दो ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने 2012 में जेनेरिक टेक्नोलॉजी बनाई थी, जो एआई सिस्टम के लिए बौद्धिक आधार बन गई। जेनेरिक एआई चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट्स को पावर देती है।
हिंटन ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक दशक से अधिक समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने गूगल का साथ छोड़ दिया है। वह अब एआई के जोखिमों के बारे में स्वतंत्र रूप से बोल सकते हैं। हिंटन आधिकारिक तौर पर उन आलोचकों में शामिल हो गए हैं, जिनका मानना है कि टेक कंपनियां जेनेरिक एआई पर आधारित उत्पाद बनाने के आक्रामक अभियान के साथ खतरे की तरफ भाग रही हैं। हिंटन ने एआई बनाने पर पछतावा भी जताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं ऐसा न करता तो कोई और करता।

भविष्य की चाबी
टेक इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों का मानना है कि एआई उनके भविष्य की चाबी है। इन कंपनियों के मुताबिक, नया एआई सिस्टम 1990 के दशक की शुरुआत के वेब ब्राउजर की तरह अहम हो सकता है, लेकिन इंडस्ट्री के कई लोग इसे खतरनाक भी बता रहे हैं।

गलत इस्तेमाल करेंगे बुरे लोग
हिंटन ने कहा, यह देखना मुश्किल है कि आप बुरे लोगों को बुरे कामों के लिए इसका (एआई) इस्तेमाल करने से कैसे रोक सकते हैं। कुछ दूसरे विशेषज्ञों का कहना है कि एआई से नौकरियों पर संकट आ सकता है। इस टेक्नोलॉजी को मानवता के लिए भी खतरा बताया जा रहा है।

जयपुर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, विश्वभर में अस्थमा से लगभग 33 करोड़ 90 लाख लोग प्रभावित हैं, अनुमान है कि 2025 तक यह संख्या बढ़कर 40 करोड़़ हो जाएगी। इसके अलावा, अस्थमा हर साल लगभग 2 लाख 50 हजार मौतों का कारण बनता है। जो इसे एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य सरोकार/चिंता बनाता है।
अस्थमा की गंभीरता और बढ़ते मामलों के बीच, विश्व अस्थमा दिवस एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है, जो हर साल मई के पहले मंगलवार को अस्थमा और लोगों तथा समाज पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन अस्थमा को लेकर जो मिथक और भ्रांतियां फैली हुई हैं उन्हें दूर करने और इस स्वास्थ्य समस्या के प्रति लोगों में समझ और जागरूकता में सुधार लाने का प्रतीक दिवस भी है।
विश्व अस्थमा दिवस 2023 की थीम - "सभी के लिए अस्थमा देखभाल", अस्थमा की वैश्विक चिंताओं को संबोधित करता है और जिन देशों में अस्थमा के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं उनमें प्रभावी अस्थमा प्रबंधन कार्यक्रमों के विकास और कार्यान्वयन को बढ़ावा देता है।
पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. आशीष मालपानी ने बताया कि अस्थमा के ट्रिगर्स के बारे में जागरूक होकर, अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति इन ट्रिगर्स के जोखिम से बचने या कम करने के लिए कदम उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए, एलर्जिक अस्थमा वाले लोग एलर्जी की पहचान कर सकते हैं और उनसे बच सकते हैं जो उनके लक्षणों को ट्रिगर करते हैं, जैसे कि धूल के कण, पराग, या जानवरों की मृत त्वचा। इसी तरह, व्यायाम-प्रेरित अस्थमा वाले लोग निवारक उपाय कर सकते हैं, जैसे व्यायाम से पहले वार्म अप करना या ब्रोन्कोडायलेटर इनहेलर का इस्तेमाल करना।"

जयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की जयपुर में होटल (HOTELS) तीज वर्षों से घाटे में चल रही थी। लगातार घाटे के कारण वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने इसे बेचने और फिर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने 2021 में इसे वाणिज्यिक कर विभाग व बीमा विभाग को किराए पर देने तक की योजना बना ली। जिससे किसी तरह से कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चे पूरे किए जा सकें।

लेकिन अब ऐसी िस्थति नहीं है, क्योंकि 25 से 30 लाख रुपए सालाना घाटे में रहने वाली इस होटल की कमाई अब दो करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई है। होटल तीज (HOTEL TEEJ)ही नहीं, आरटीडीसी की अधिकांश होटल्स अच्छी कमाई कर रही है। जयपुर में ही िस्थत गणगौर होटल भी सालाना एक-डेढ़ करोड़ रुपए की आय करके आरटीडीसी को दे रही है। ऐसा संभव हो सका है आरटीडीसी की बदली हुई नीति के कारण।
27 होटलों की आय 18 करोड़ से 39 करोड़ तक पहुंची

आरटीडीसी (RTDC) की प्रदेश में 27 होटल हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां इन होटलों की आय 18 करोड़ रुपए थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में 39 करोड़ 73 लाख रुपए हुई। 2020-21 में कमरों की बुकिंग लगभग 19 प्रतिशत थी, वहीं 2022-23 में बुकिंग का प्रतिशत 26 प्रतिशत से ज्यादा रहा।
-----------------------

ऐसे खुला कमाई का रास्ता

- निजी होटलों की तर्ज पर सर्विस को दुरुस्त किया
- स्टाफ की संख्या बढ़ाई

- मेहमानों की पसंद पर खास डिश तैयार की जाती है
- जीएम को किराए में तत्काल 20 प्रतिशत की छूट देने के अधिकार

- कर्मचारियों को समय पर वेतन

Rajasthan Weather Update: पिछले करीब 15 दिनों से राजस्थान में मौसम लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम में बदलाव के चलते जहां तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली हुई है, वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में पानी की वजह काश्तकारों की फसल को नुकसान भी हुआ है। आमतौर मई के महीने में जहां आमदिनों का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है वहां राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार 3 मई को तापमान में और गिरावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गहलोत सरकार समेत राजस्थान के लोगों के भी ये चीज छुड़ा देगी पसीना...!

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से आने करीब पांच दिनों तक राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ की वजह से इसी तरह का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के हिसाब से पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण तंत्र भारत के आसपास बना हुआ है तथा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के सभी संभागों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के हिसाब से आने वाली 3 मई से 8 मई तक राज्य के 95 फीसदी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। ।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 72 घंटे चलेगा बारिश का दौर, ठंड़ी हवाओं के बीच बारिश से कंपकंपाने लगे लोग

Back to Back Western Disturbances हो रहे हैं सक्रिय
दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है। एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी इसी सप्ताह सक्रिय होगा, जिसका असर 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 8 मई से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं मंगलवार को बीकानेर, झुंझुनूं ,हनुमानगढ़, गंगानगर, पिलानी, चूरू, सीकर, अजमेर,अलवर समेत कई जिलों में सोमवार देर शाम तेज बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: वोट नहीं दिया तो अब प्रति यूनिट 1 रुपए महंगी मिलेगी बिजली

7 मई तक चलेगी आंधी-तूफान
जयपुर में न्यूनतम तापमान 20.4 जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है। अजमेर में न्यूनतम तापमान 19.1 जो कि सामान्य से 7.7 सेल्सियस कम है। भीलवाड़ा में न्यूनतम 21.2 जो कि सामान्य से 3.1 सेल्सियस कम है। अलवर में न्यूनतम 20.0 जो कि सामान्य से 4.5 सेल्सियस कम है। सीकर में न्यूनतम 16.5 सामान्य से 7.5 कम, कोटा में न्यूनतम 21.4 सामान्य से 7.2 कम, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम 21.2 सामान्य से 2.4 कम, बाड़मेर में न्यूनतम 24.9 सामान्य से 2.2 कम, जैसलमेर में न्यूनतम 23.4 सामान्य से 2.0 कम, जोधपुर में न्यूनत 22.4 सामान्य से 3.8 कम, बीकानेर में न्यूनतम 22.0 सामान्य से 4.0 कम, चूरू में न्यूनत 19.5 सामान्य से 4.7 कम, श्रीगंगानगर में न्यूनतम 19.4 सामान्य से 3.6 कम, धौलपुर में न्यूनतम 21 डिग्री यहां भी सामान्य से कम तापमान रहा है।

मुंबई. क्रेसांडा सोल्युशन्स लिमिटेड ने ट्रेनों में कंसीयज सेवाएं प्रदान करने के लिए ईस्टर्न रेलवे की बीड जीती है। पूर्वी रेलवे निविदा के हिस्से के रूप में क्रेसांडा को 500 से अधिक मेल एक्सप्रेस/प्रीमियम ट्रेनों/इंटर-सिटी ट्रेनों/लोकल ट्रेनों की आंतरिक/बाहरी सतहों पर जगह और प्रीमियम ट्रेनों में गैर-खानपान यात्रा संबंधित आइटम की ऑन-बोर्ड बिक्री, ऑन बोर्ड वाई-फाई, इंटरनेट सेवाएं और ऑन डिमांड कंटेंट सहित सेवाएं प्रदान करेगा। कंपनी ने पूर्वी रेलवे द्वारा जिसका प्राथमिक रखरखाव किया जाता है वह रेक्स के साथ मेल/एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेनों में विज्ञापन के साथ कंसीयज सेवाओं के प्रावधान और ईएमयू ट्रेनों में विज्ञापन का प्रावधान के लिए बोली जीती।
क्रेसांडा सोल्यूशन्स लिमिटेड के एमडी मनोहर अय्यर और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के उप महाप्रबंधक श्री बिपिन पांडे ने ईस्टर्न रेलवे के इस टेंडर के लिए बोली लगाने के लिए संयुक्त प्री-बिड रेवेन्यू शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। अय्यर ने कहा, यह कंपनी को देश भर के ब्रांड सौदों के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन प्रदान करता है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए होम पिक-एन-ड्रॉप, हाई-स्पीड वाई-फाई, इन-ऐप मनोरंजन, क्षेत्रीय व्यंजन और स्थान की पसंद जैसे ऑल-फर्स्ट' इन-ट्रांजिट मूल्य वर्धित प्रस्तावों का एक पैकेज पेश किया है।

Rajasthan Politics: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के एक नए बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। खाचरियावास ने कहा है कि कभी भी किसी एक चेहरे को लेकर सरकार नहीं बनती हैं। उन्होने कहा, जब सरकार की जीत होती है तो किसी एक की नहीं होती है बल्कि पूरी कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं की होती है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले उनका यह बयान काफी चौंकाने वाला है।
उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा को भी सुझाव दिया है कि किसी एक चेहरे को आगे लाकर सरकार नहीं बनती है। सरकार बनाने में सभी मंत्रियों पार्टी कार्यकर्ताओं का योगदान होता है। विधानसभा चुनावों में सरकार तो कांग्रेस की बनेगी, लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं। उन्होने आगे कहा कि किसी का चेहरा आगे रखना है तो हमारे पास राहुल गांधी का चेहरा है और इन्हें आगे रखकर चुनाव लड़ना हैं।

राहुल गांधी आगे रखकर चुनाव लड़ेंगे
खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री हैं तो वैसे ही सबसे आगे हैंं। लेकिन राहुल गांधी के पीछे जो 50 चेहरे और लाखों कार्यकर्ताओं के चेहरे होंगे तब पार्टी चुनाव जीतेगी। और वह जीत कांग्रेस की होगी। उन्होने कहा मैं जयपुर का अध्यक्ष रहा हूं उस वक्त हमने सबसे ज्यादा आंदोलन जयपुर में किए हैं। हमने आमजनता को साथ लेकर मंहगाई, गरीबी और रोजगार को लेकर चुनाव में उतरना है, आज भी लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। हमारा काम महंगाई और गरीबी को खत्म करने वाला हैं, कांग्रेस रोटी और रोजगार देने की बात करती है साथ ही गरीब को हम आगे ला रहे हैं, जबकि भाजपा की सोच रही है धर्म के आधार टकराव खड़ा करके अपना वोटबैंक बनाना।

आज का सुविचार
''अच्छा स्वभाव वो खूबी है, जो व्यक्ति को सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है, कितना भी किसी से दूर हों पर अच्छे स्वभाव के कारण हम किसी न किसी पल यादों में ज़रूर आ ही जाते हैं''

 

आज क्या ख़ास?

- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज, समर्थक-शुभचिंतकों की ओर से सामाजिक सरोकारों से जुड़े होंगे विभिन्न आयोजन, मंत्रालयिक कर्मचारी जयपुर के शिप्रापथ स्थित महापड़ाव पर लगाएंगे रक्तदान शिविर

- सीएम अशोक गहलोत का उदयपुर दौरा आज, कोटड़ा, झाड़ोल और उदयपुर शहर में लगे 'महंगाई राहत कैंप' का करेंगे अवलोकन, उदयपुर में ही रहेगा रात्रि विश्राम

- राजस्थान कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर में वर्तमान और निवर्तमान जिलाध्यक्षों का 'ओरिएंटेशन कार्यक्रम' आज, SC-ST और माइनॉरिटी वर्ग में लीडरशिप डेवलपमेंट पर होगी चर्चा


- राजस्थान के मौसम में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अधिकांश हिस्सों में आज भी जारी होगी बरसात, मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने का भी जताया पूर्वानुमान

- पीएम नरेंद्र मोदी आज रहेंगे कर्नाटक के चुनावी दौरे पर, मुदाबिदरे, अंकोला और बेलहोंगल में करेंगे जनसभा, 10 मई को 224 सीटों पर होनी है वोटिंग

- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का असम दौरा आज, डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के 21वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

- समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

- छत्तीसगढ़ में 18वीं यंग साइंटिस्ट कांग्रेस आज से, सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

- मध्य प्रदेश में सरकारी डॉक्टर आज से बेमियादी हड़ताल पर, ओपीडी, आईपीडी और ऑपरेशन के काम रहेंगे बंद

- एयर लाइन कंपनी 'गो फर्स्ट' दिवालिया, इंजन मरम्मत तक के नहीं पैसे, आज से 5 मई तक की सभी उड़ानें रद्द

- उत्तराखंड के केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट जारी, तीर्थ यात्रियों के लिए आज रजिस्ट्रेशन रहेगा बंद

- आईपीएल में आज दो मुकाबले, पहला मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से, तो दूसरा मुकाबला पंजाब और मुंबई के बीच शाम साढ़े 7 बजे से

- विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आज, इस वर्ष की थीम है- 'Shaping a Future of Rights: Freedom of Expression as a Driver for all other human rights'.

 

काम की खबरें

- राजस्थान में कोविड-19 के मिले 168 नए संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर हुए 2 हज़ार 373

- राजस्थान सरकार को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 15 जून से पेट्रोल पंप बेमियादी बंद करने की दी चेतावनी, विभिन्न विभागों पर 400 करोड़ की उधारी का जता रहे विरोध

- EPFO ने बढ़ाई हायर पेंशन का विकल्प चुनने की समय सीमा- आज थी अंतिम तारीख, अब 26 जून तक ईपीएफओ की वेबसाइट पर कर सकेंगे आवेदन

- कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, पुरानी पेंशन का लाभ देने, रिजर्वेशन 50 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने और महिलाओं को फ्री बस राइड देने के साथ किए कई लुभावने वादे

- कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी CM योगी की शिकायत, लगाया हेट स्पीच का आरोप

- वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व CMD राजेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर CBI छापे, भारी मात्रा में नकदी बरामद

-The Kerala Story फिल्म की दिल्ली के JNU में स्क्रीनिंग, लगे हर हर महादेव के नारे, SFI ने किया विरोध

- मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, अंतरिम राहत नहीं- फैसला रखा गया सुरक्षित

- मुंबई में शरद पवार ने किया एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान, बाद में पुनर्विचार के लिए लिया गया 2-3 दिन का समय

- पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम, गर्मियों में बिजली की बचत के उद्देश्य से भगवंत मान सरकार ने उठाया कदम

- अमरीका का दावा- यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20 हज़ार से ज्यादा लड़ाके मारे गए

- IPL मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बहस-झड़प मामले में दोनों खिलाड़ियों पर लगा 100% मैच फी का जुर्माना

जयपुर. आगरा रोड स्थित एक बंद पड़े क्लब में घूम रही मादा पैंथर को पिंजरे में पकडऩा वन विभाग की रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती साबित हो रहा है। स्थिति ये है कि वो दो दिन से पिंजरे में कैद अपने शावक को देखने आ रही है और वापस लौट जाती है। रेस्क्यू टीम उसे बिना ट्रेंकुलाइज पकडऩा चाहती है लेकिन वो इसमें नाकाम साबित हो रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि यहां कई दिनों से पैंथर की मूवमेंट की सूचना थी। उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया। रविवार रात को पैंथर पिंजरे में कैद नहीं हुई लेकिन उसका शावक कैद हो गया। इसके बाद एक और पिंजरा लगाया गया ताकि वह उसे भी पकड़ा जा सके। उसे शिकार का लालच देने के लिए पिंजरे में बकरा भी छोड़ा गया है। इसके बावजूद भी वह उसके पिंजरे में घुसने की बजाय उसके पास आकर लौट गई। मंगलवार रात को भी मादा पैंथर क्लब की छत पर बैठी रही।

2.jpg

 

लोगों में भय का माहौल
क्लब से थोड़ी दूरी पर आबादी क्षेत्र है। पैंथर की मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद से यहां रहने वाले लोगों मेे भय का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि जब तक वन विभाग की टीम पैंथर का रेस्क्यू नहीं कर लेगी तब तक चैन नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें : खुद को जिंदा साबित करने में लग गया एक साल, मामला सुनकर विभाग में मचा हड़कंप

 

1.jpg

 

भोजन की तलाश में भटकने को मजबूर
राजधानी से जुड़े वन क्षेत्र में 70 से ज्यादा पैंथर रहते है। आगरा रोड का जंगल झालाना व गलता के जंगल से जुड़ा हुआ है।यहां पैंथरों की आवाजाही रहती है। इन जंगलों में पैंथरों के लिए भोजन के पर्याप्त इंतजाम नहीं है इसलिए वे भोजन की तलाश में भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। ऐसा न केवल उनके बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। आए दिन ऐसे हालात देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मंडप में दूल्हे को आया कॉल- तो शादी से किया इनकार, फिर जो लड़की वालों ने किया...

 

3.jpg

फैक्ट
- 10 दिन से शावक के साथ इधर घूम रही थी मादा पैंथर।
- 48 घंटे के पिंजरे में कैद है पैंथर शावक।
- 2 पिंजरे लगा रखे रेस्क्यू के लिए।
- 24 घंटे निगरानी में जुटे वनकर्मी।
- 3 कैमरा ट्रैप भी लगाए गए।

 

 

मंगलोर/फ़िरोज़ सैफी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। कर्नाटक आर्थिक रूप से मजबूत है इसलिए राजस्थान सरकार की जो स्कीम कर्नाटक विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में शामिल की गई हैं वह मजबूती से लागू होंगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलौर में पत्रिका से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राजस्थान सरकार कई योजनाओं को कर्नाटक चुनाव से घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। कर्नाटक आर्थिक स्थिति से काफी मजबूत है, दक्षिण के राज्य कर्नाटक हो, तमिलनाडु हो या कोई दूसरे राज्य हो वो आर्थिक रूप से काफी मजबूत है,इसलिए मुझे उम्मीद है कि सरकार बनने के बाद कर्नाटक में वेलफेयर स्कीम मजबूती से लागू होंगी।

 

लोकतंत्र में जनता ही माई -बाप

राजस्थान में सरकार रिपीट होने के सवाल पर मुख्यमंत्री कहा कि इस बार जनता के मूड से तो यही लगता है कि सरकार रिपीट होगी।
साढ़े 4 साल से हम पब्लिक वेलफेयर के काम कर रहे हैं। युवा, वृद्ध, नौजवान, महिला सब का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है हम तो केवल अपना काम कर रहे हैं।

 

महंगाई राहत कैंप के जरिए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे

सीएम गहलोत ने राहत शिविरों में लोगों की रिकॉर्ड भीड़ को लेकर कहा कि काम तो हम साढ़े 4 साल से लगातार कर रहे हैं लेकिन राहत शिविर लगाए जाने का उद्देश्य यही है कि अंतिम व्यक्ति तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। राहत शिविरों में लोगों में काफी भीड़ उमड़ रही है और जांच शिविर का एक उद्देश्य यह भी है कि अगर कोई व्यक्ति एक योजना का रजिस्ट्रेशन कराने राहत शिविरों में आता है तो उसे पांच अन्य योजनाओं की जानकारी मिलती है कि वो कितनी योजनाओं में पात्र हैं।

 

'बीजेपी का चाल- चरित्र, चेहरा उजागर'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चाल-चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी देश में एक्सपोज हो गई है जिस तरह से चुनी हुई सरकारों को हॉर्स ट्रेंडिंग के जरिए गिराया जा रहा है। कर्नाटक चुनाव में भी चुनी हुई सरकार को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए गिराया गया उससे भी यहां की जनता में नाराजगी है। वहीं कांग्रेस के लोगों ने भी खूब मेहनत की है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक बीजेपी की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और भ्रष्टाचारियों को ही टिकट दिए गए हैं उसे लेकर बीजेपी में ही अंदर खाने नाराजगी देखने को मिल रही है।

 

सामाजिक सुरक्षा और राइट टू हेल्थ पर कानून बनाए केंद्र सरकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राइट टू हेल्थ और सामाजिक सुरक्षा को लेकर काम किए हैं राइट टू हेल्थ पर कानून बनाया है, अब वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार को भी इस पर सोचना चाहिए और सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राइट टू हेल्थ को लेकर कानून बनाना चाहिए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत कुछ राशि लोगों को दे रहे हैं उसे पूरे देश में एक सम्मान करना चाहिए।

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर के करीब पहुंच गई है। दूसरी तरफ, कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत मिलने की उम्मीद जगी है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल की दरों में अंतिम परिवर्तन पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। तेल कंपनियों ने एक अप्रेल को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 92 रुपए की कटौती की है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 47 लाख का सोना, कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें : दाल-रोटी महंगी, 15 दिन में 10 रुपए चढ़े अरहर दाल के दाम, आम आदमी की बढ़ी सिरदर्दी

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि प्रदेश सरकार अगर पेट्रोल व डीजल पर वैट कम नहीं करती है, तो चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा। इस आन्दोलन के तहत 5 मई से सभी सरकारी वाहनों को पेट्रोल-डीजल उधार नहीं दिया जाएगा। 15 मई को प्रदेश के डीलर्स अमर जवान ज्योति पर दो घण्टे तक धरना देगें। इसके बाद भी अगर सरकार को निर्णय नहीं लेती है, तो 30 मई को प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप खरीद व बिक्री नहीं करेगें। आपको बता दें कि प्रदेश में 6227 पेट्रोल पंप है, इनमें कई पंपों से सरकारी महकमों के वाहनों में भी डीजल-पेट्रोल की पूर्ति की जाती है। एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सचिव और आरपीडीए कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 47 लाख का सोना, कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था

आरपीडीए का जन जागरण आंदोलन

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि यह आंदोलन सरकार का ध्यान डीलर्स की मांगो की ओर ध्यान आकृषित करने के लिए किया जा रहा है। आरपीडीए का यह आंदोलन एक जन जागरण आंदोलन है, क्योंकि एक तरफ तो सरकार मंहगाई राहत केम्प चला रही हैं, दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं कर रही है। जबकि, उत्तरी भारत से पेट्रोल-डीजल पर वैट सबसे अधिक हमारें राज्य में है और जब तक पेट्रोल-डीजल के मूल्य कम नहीं होगें तब बढ़ती हुई मंहगाई से राज्य की आमजन को कोई राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि, आमजन के उपयोग में आने वाली दैनिक उपयोग की सभी चीजे पेट्रोल-डीजल से जुड़ी हुई है।


डीलर्स की मुख्य मांगे

1. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वेट पंजाब के समान किया जावे।
2. प्रदेष स्तर पर पेट्रोल पंप डियू में आ रही पोपअप की समस्या का समाधान हो।
3. आयॅल कंपनी स्तर डियू के सत्यापन के लिये डीलर्स द्वारा जमा धन राषि का भुगतान काफी समय से न होना।
4. ऑयल कंपनी स्तर पर 194 क्यू के तहत डीलर्स द्वारा जमा करवाये गये टीडीएस की धनराषि का भुगतान विलंब से होना।

मेजर मिनरल्स माइनिंग क्षेत्र में दो साल से बंद पड़ी माइंस अब स्वतः निरस्त हो जाएगी। राज्य सरकार इस तरह की माइंस की तत्काल प्रभाव से नीलामी की कार्यवाही कर सकेगा। नए आदेश खनिज संपदा के वैज्ञानिक दोहन, अनावश्यक रुप से बंद पड़ी खानों की नीलामी कर खनन कार्य शुरु कराने, रोजगार व आय के साधन बढ़ाने और खनिज संसाधनों के सस्टेनेबल डवलपमेंट के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। इससे मेजर मिनरल्स की बंद पड़ी खानों की नीलामी की राह प्रशस्त हो सकेगी। केन्द्र सरकार ने माइंस एवं मिनरल्स (डवलपमेंट एवं रेगुलेशन) एक्ट, 1957 में इस आशय के आदेश जारी किए हैं। एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से एमएमडीआर एक्ट 1957 में किए गए आवश्यक प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से आरक्षित ऐसे माइनिंग क्षेत्र जहां पिछले दो साल से लगातार माइनिंग हो रही है उन खनन क्षेत्रों में एक साल की अवधि के लिए खनन जारी रखने की अनुमति होगी। ऐसे उपक्रमोें को एक साल की अवधि में खनन लीज जारी करानी होगी।

यह भी पढ़ें : सरकार घटाए वैट, नहीं तो अनिश्चितकाल हड़ताल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की चेतावनी

एटोमिक एवं हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स पर लागू नहीं

अग्रवाल ने बताया कि नए प्रावधान एटोमिक एवं हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स पर लागू नहीं होंगे। खनिज रियायत नियम 1960 के तत्कालीन नियम 58 के तहत आरक्षित माइनिंग क्षेत्र में अस्थाई खनन कार्यानुमति जारी कर रखी है और जहां उत्पादन शुरू हो गया है और इस आदेश के जारी होने की तारीख से तुरंत पहले दो साल की अवधि के लिए खनन कार्य बंद नहीं किया गया है, उन खानों के लिए राज्य सरकार खनन पट्टे के संबंध में खनन कार्य हेतु एक साल के रियायती अवधि के लिए खनन अनुमति प्रदान करेगी। ऐसे अनुमतिधारकों को एक साल की अवधि में खनन लीज प्राप्त करना जरुरी होगा।

राज्य के सरकारी स्कूलों में शतप्रतिशत नामांकन करने के साथ ही अनामांकित और ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रवेशेात्सव के पहले चरण की शुरुआत कर दी गई है। इस दौरान शिक्षक घर घर जाकर जाकर सर्वे करेंगे और बच्चों को स्कूल से जोडऩे का काम करेंगे। 16 मई तक चलने वाले इस अभियान के तहत सर्वे के जरिए बस स्टैंड, निर्माणाधीन भवन, गांव के बाहर 7iiकी छोटी बस्ती, ढाणी, मजरा, खेत पर रहने वाले परिवार, मौसमी पलायन, कोविड के कारण प्रवासी मजदूरों के परिवार को शामिल कर उनके बच्चों को चिह्नित किया जाएगा।सर्वे में चिह्नित 3 से 18 साल तक के बच्चों को आंगनबाडिय़ों, स्कूलों, स्टेट ओपन, पत्राचार कोर्स या अन्य शैक्षिक संस्थानों से आयु के अनुरूप कक्षाओं में जोड़ा जाएगा। 5 साल या इससे अधिक आयु के बच्चों का स्कूल में नामांकन करवाना होगा।
नामांकित बच्चों को पाठ्यपुस्तकें निशुल्क दी जाएंगी।
प्रवेशोत्सव में पहली बार स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा।
ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोडऩे में क्षेत्र की महिला कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों की मदद ली जा सकेगी।
स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की फोटो स्कूल में लगाई जाएगी।

इनको दिया जाएगा तुरंत प्रवेश
- प्रवासी श्रमिक पैरेंट्स के साथ आने वाले बच्चों को किसी भी पहचान पत्र के आधार पर तुरंत प्रवेश दिया जाएगा।

- 10वीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले से शपथ पत्र लिया जाएगा कि वह बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाएं जिससे वह परीक्षा में शामिल हो सकें।

इन पर रहेगा विशेष फोकस
- ऐसे बच्चे जो वर्तमान स्कूल वाले स्थान से अपने पैरेंट्स के साथ कहीं और चले गए हैं उनका नाम नामांकन पंजिका से नहीं हटाया जाएगा
- ऐसे बच्चों के नाम नामांकन सूची में अलग से लिखे जाएंगे। उसके सामने अस्थाई अनुपस्थित या कोविड के कारण माइग्रेशन लिख जाएगा।
सर्वे में चिह्नित बच्चों की सूचना शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध मॉड्यूल में अपलोड करनी होगी।

जयपुर/अजमेर. RPSC के गिरफ्तार सदस्य बाबूलाल कटारा की बर्खास्तगी की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को प्रस्ताव भेज दिया है। राष्ट्रपति मामले को सुप्रीम कोर्ट भेजेंगे, जिसके बाद राज्यपाल कटारा के निलंबन का आदेश जारी करेंगे। कटारा को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही हटाया जा सकेगा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने 18 अप्रेल को बाबूलाल कटारा, आयोग के ड्राइवर गोपाल सिंह और विजय कटारा को गिरफ्तार किया था। तीनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें: वोट नहीं दिया तो अब प्रति यूनिट 1 रुपए महंगी मिलेगी बिजली

जेल भेजा, अगली पेशी 16 को: जयपुर एसओजी टीम ने मंगलवार को आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा व ड्राइवर गोपाल सिंह को उदयपुर के एडीजे क्रम संख्या-1 कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजकर अगली पेशी 16 मई तय की है।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 के पेपर लीक कांड मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। उसे बर्खास्त अथवा निलंबित करने, राष्ट्रपति से मंजूरी सहित अन्य विधिक परामर्श भी लिया जा रहा है। राजभवन को सरकार से फाइल का इंतजार है।
काफी लम्बी है प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार समेत राजस्थान के लोगों के भी ये चीज छुड़ा देगी पसीना...!

आरपीएससी अध्यक्ष अथवा सदस्यों की अनियमितताओं अथवा गम्भीर मामलों में सरकार पूरी रिपोर्ट राज्यपाल को भेजती है। राजभवन स्तर पर विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए संबंधित सदस्य-अध्यक्ष को बर्खास्त-निलंबित करने के लिए राष्ट्रपति तक फाइल भेजनी पड़ती है। मालूम हो कि 74 साल में पहली बार आयोग का कोई सदस्य गिरफ्तार हुआ है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 72 घंटे चलेगा बारिश का दौर, ठंड़ी हवाओं के बीच बारिश से कंपकंपाने लगे लोग

यह है कार्रवाई नियम

संविधान के अनुच्छेद 317 के तहत संघ अथवा राज्य लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाने और निलंबित का प्रावधान निर्धारित है। इसके अनुसार अध्यक्ष अथवा सदस्य के मामले में खंड (1) के अधीन उच्चतम न्यायालय को निर्देशित किया गया है। किसी अध्यक्ष अथवा सदस्य का अपनी पदावधि में अपने पद के कर्तव्यों के बाहर सवेतन-नियोजन, दिवालिया, मानसिक-शारीरिक रूप से अक्षम होने पर कार्रवाई का प्रावधान है। यूपीएससी के स्तर पर राष्ट्रपति और राज्य आयोग की दशा में राज्यपाल संबंधित व्यक्ति को पद से तब तक के लिए निलंबित कर सकते हैं जब तक राष्ट्रपति ऐसे निर्देश पर उच्चतम न्यायालय का प्रतिवेदन मिलने पर अपना आदेश पारित नहीं कर देता है।

बेमौसम हुई तेज बारिश फिर समय से पहले तेज गर्मी और उसके बाद फिर बारिश का दौर शुरू होने से आम का मिजाज बिगाड़ गया है। खराब मौसम की मार से इस बार आम का उत्पादन आधा रह जाने की आशंका है। फल कारोबारियों के मुताबिक पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार आम की कीमत खासी ज्यादा रहेगी और यह आम लोगों की पहुंच से दूर हो सकता है। पहले तो फरवरी के आखिरी हफ्ते से लेकर आधे मार्च में ही तेज धूप ने फसल पर असर डाला और इसके बाद 16 मार्च से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने बहुत कुछ बर्बाद कर दिया।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 47 लाख का सोना, कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था

30 फीसदी फसल नष्ट

जयपुर फल-सब्जी के थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि फरवरी-मार्च की गर्मी के चलते ही 25 से 30 फीसदी फसल नष्ट हो गई थी और रही सही कसर बाद में हुई बारिश ने पूरी कर दी। अब जो बागों की हालत है उसमें कारोबारियों को घाटे के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है। मार्च के आखिरी हफ्ते में हुई जोरदार बारिश के बाद आम के पेड़ों में ब्लैक फंगस की बीमारी लग गई, जिसके बाद आधी से ज्यादा फसल नष्ट हो गई है।

यह भी पढ़ें : सरकार घटाए वैट, नहीं तो अनिश्चितकाल हड़ताल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की चेतावनी

आम के खुदरा भाव प्रति किलो

हापुस— 340
सफेद— 80
लंगड़ा— 160
केसर— 200
दशहरी— 160

जयपुर।

राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी 80 वर्षीय सरदार तितर सिंह ने रेकॉर्ड 32वीं बार भी विधासभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कई ऐसी मांगें कर डाली हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका प्रधानमंत्री को लिखा दिलचस्प पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

 

गौरतलब है कि सरदार तितर सिंह श्रीगंगानगर के मजबी समाज के जिलाध्यक्ष हैं और प्रदेश में होने वाले लगभग हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनकर अपनी किस्मत आज़माते हैं।

 

हर चुनाव में ज़मानत जप्त
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की पुष्टि सरदार तितर सिंह ने 'पत्रिका डिजिटल' से बातचीत में की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आर्थिक स्थिति से अवगत करवाया है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में तितर सिंह ने बताया कि वे श्रीकरणपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। आज दिन तक वे विधानसभा एवं लोकसभा के कुल 31 चुनाव लड़ चुके हैं। परंतु आज दिनांक तक में एक भी चुनाव नहीं जीता। यहां तक कि लगभग हर बार जमानत भी जप्त होती रही।

 

6.jpeg

अब तक 15 लाख का चुनावी खर्च
हर चुनाव लड़ने का जूनून रखने वाले सरदार तितर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में अब तक हुए चुनावी खर्च के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, 'मेरा हर चुनाव में अनुमानित 50 हज़ार रुपए होता रहा है। इस प्रकार मेरे लगभग 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।

जीतने की संभावनाएं नगण्य
सरदार तितर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में कई दिलचस्प बातें लिखीं। इसी पत्र में जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से श्रीकरणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की, तो वहीं साथ में ये भी बताया कि पूर्व में हुए चुनाव की तरह आगामी चुनाव जीतने की भी संभावनाएं नगण्य हैं।

सरदार तितर सिंह की प्रधानमंत्री से 6 'दिलचस्प' मांगें-
- चुनावों लड़ने के राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह 5 लाख रुपए प्रतिमाह बतौर पूर्व प्रत्याशी भत्ता दिया जाए
- आवास निर्माण हेतु एक मुश्त करोड़ राशि दी जाए
- क्षेत्र भ्रमण के लिए राजकीय वाहन चालक उपलब्ध करवाया जाए
- चार मुरब्बा नहरी जमीन गंगनहर पर अलॉट की जाए
- आगामी चुनाव में भाजपा पार्टी श्रीकरणपुर सीट का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाए
- राजस्थान में बीजेपी के टिकट वितरण की जिम्मेदारी दी जाए

म्यांमार (Myanmar) की आर्मी, जिसे म्यांमार जुंटा (Myanmar Junta) के नाम से भी जाना जाता है, दुनियाभर में सबसे सख्त आर्मी में से एक मानी जाती है। 1 फरवरी, 2021 को म्यांमार जुंटा ने सरकार का तख्तापलट कर दिया था। इसके बाद से ही देश में सैन्य शासन लागू है। म्यांमार जुंटा के शासन में आने के बाद से ही देशभर की स्थिति काफी सख्त हो गई। साथ ही लोगों को जुंटा का विद्रोह करने पर पर जेल की सज़ा भी दी जाने लगी। म्यांमार जुंटा का विरोध करने की वजह से देश की जेल में कई हज़ार कैदी सज़ा काट रहे हैं। पर म्यांमार जुंटा ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है।


क्या है म्यांमार जुंटा का बड़ा फैसला?

हाल ही में म्यांमार जुंटा ने अपने देश के 2,153 कैदियों को माफ करने का फैसला लिया है। ये सभी कैदी देश की आर्मी का विरोध करने के आरोप में जेल में सज़ा काट रहे थे। म्यांमार जुंटा ने अपने देश में कानून बनाया हुआ है कि आर्मी का विरोध करना जुर्म माना जाता है। ऐसा करें वालों के लिए 3 साल की जेल की सज़ा का प्रावधान है।


यह भी पढ़ें- Sudan Conflict: जंग के चलते अब तक 1 लाख से ज़्यादा सूडानी छोड़ चुके हैं देश, और बढ़ सकती है संख्या

म्यांमार जुंटा के फैसले की वजह


म्यांमार जुंटा ने अपने देश के 2,153 कैदियों, जो आर्मी का विरोध करने की वजह से जेल की सज़ा काट रहे थे, उन्हें माफ करके रिहा करने का फैसला एक वजह के चलते लिया है। दरअसल देश में इस साल 3 मई का दिन कसोन फुल मून डे (Kasone Full Moon Day) के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन को भगवान बुद्ध के जन्मदिन के फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है। इसी वजह से म्यांमार जुंटा ने अपने देश के 2,153 कैदियों को माफ करने और रिहा करने का फैसला लिया है, जिस बात की जानकारी उन्होंने एक बयान के ज़रिए दी।

यह भी पढ़ें- अमरीका में डस्ट स्टॉर्म का कहर, इलिनॉय में 6 लोगों की मौत

Tags:
  • asia

मोहित शर्मा/जयपुर. यदि आप चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और हेली सेवा से यात्रा करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। आप पर साइबर ठगों की नजर हो सकती है। आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। हेली सेवा के नाम पर देशभर में साइबर ठगों की जाल फैला हुआ है। वे फर्जी साइट्स का प्रलोभन देकर हेली सेवा के नाम पर आपसे फ्रॉड कर सकते हैं। आप जब वहां यात्रा के लिए जाएंगे तो हो सकता है पता चले इस नाम का कोई टिकट ही बुक नहीं है। पिछले साल भी यात्रा के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड की ओर रुख करने वाले यात्री परेशान नजर आते हैं। देशभर में ऐसी करीब २६ संदिग्ध वेबसाइट्स की सूची उत्तराखंड सरकार और पुलिस ने जारी की है।

हाल ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय के साइबर सेफ्टी एण्ड साइबर सिक्योरिटी एवेयरनैस टिवटर हैंडल पर इस तरह की जानकारी दी है। इसमें बताया कि किस तरह से साइबर ठग चारधाम यात्रा के नाम पर ठगी कर रहे हैं। साथ ही ठगी होने पर बचाव की जानकारी भी दी है।

आज से बुकिंग शुुरू
केदारनाथ धाम के लिए हेली यात्रा की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। यह यात्रा 8 से 10 मई तक होगी। इससे पहले भी चारधाम की अन्य यात्राओं की बुकिंग की गई है।

चारधाम यात्रा: 26 संदिग्ध वेबसाइट्स की सूची।

यहां दें जानकारी
यदि आप हेली यात्रा के नाम पर वित्तीय साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो 1930 पर तुरंत संपर्क करें। इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ ने भी व्हाटसअप नंबर दिए हैं। इन नंबरों 9456591505, 9412080875 से भी आप मदद ले सकते हैं। इन नंबरों पर फ्रॉड होने की स्थिति में स्क्रीन शॉट के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं।

ऐसे करते हैं ठगी
हेली सेवा के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई गई हैं। इसमें तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ये हुबहू साइट से मिलती हैं। गूगल पर सर्च करने पर सबसे ऊपर दिखती हैं। यात्री मोबाइल नंबर पर संपर्क कर टिकट बुक कराते हैं और फिर फ्रॉड का शिकार होते हैं।

चारधाम यात्रा: यहां कर सकते हैं शिकायत।

आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक कराएं
उत्तराखंड के डीजीपी,अशोक कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी की उत्तराखंड की चारधाम यात्रा २२ अप्रेल से शुरू हुई है। २२ अप्रेल से गंगोत्री यमुनोत्री, २५ अप्रेल को केदारनाथ और २७ अप्रेल से बद्रीनाथ जी के कपाट खुले हैं। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए वेटिंग अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही बुकिंग कराएं। अन्य स्थानों से बुकिंग नहीं कराएं। हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट आदि पर पंजीकरण का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं।


जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को आबू रोड आ रहे हैं। इस दौरान वे पाली, जालोर और सिरोही जिले की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सांसद-विधायक भी सक्रिय हो गए हैं। पीएम मोदी जिन तीन जिलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, ये तीनों जिले राजनीतिक रूप से भाजपा के गढ़ माने जाते हैं। तीनों जिलों की 14 विधानसभा सीटों में से वर्तमान में 11 सीटों पर भाजपा के विधायक हैं। भाजपा ने चुनावों को देखते हुए विधानसभाओं को श्रेणीवार बांट कर काम करना शुरू किया है। उनमें इन तीनों जिलों की ज्यादातर सीटें ए और बी श्रेणी में ही है।

जालोर जिले की मात्र एक सीट ही भाजपा ने सबसे ज्यादा कमजोर मानी है। भाजपा के लिए इन जिलों की स्थिति इसलिए भी मजबूत है क्यों कि कांग्रेस का इन जिलों में मात्र एक ही विधायक है। तीन जिलों को मिलाकर दो लोकसभा सीटें बनी हुई हैं। ये दोनों सीटें भी भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव से ही लगातार जीतती आ रही है।


गुजरात का बड़ा प्रभाव
जालोर और सिरोही जिले की सीमाएं गुजरात की सीमा से सटी हुई है। दोनों ही जिलेे आदिवासी बहुल हैं। जालोर और सिरोही इलाज के लिए बड़ी संख्या में गुजरात जाते हैं, वहीं दोनों जिलों के व्यापार को भी गुजरात प्रभावित करता है। दोनों ही जिले चिकित्सा और व्यापार की दृष्टि से गुजरात पर निर्भर हैं। पीएम कई मौकों पर प्रदेश के इन जिलों में यह भी कहते रहे हैं कि एक बार गुजरात के विकास को भी देखें और अपने जिलों के हालात भी देखें।


राजनीतिक स्थिति

जालोर- 5 विधानसभा सीटों में से 4 भाजपा के पास है, जबकि एक कांग्रेस के पास है।

पाली- 6 विधानसभा सीटों में से पांच भाजपा के पास है, जबकि एक निर्दलीय के खाते में है। कांग्रेस का यहां एक भी विधायक नहीं है।

सिरोही- 3 विधानसभा सीटों में से दो भाजपा के पास है, जबकि एक निर्दलीय के खाते में है। यहां भी कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है।


जिलेवार कौनसी सीटें किस श्रेणी में

पाली- सोजत, पाली और बाली भाजपा के लिए ए श्रेणी की सीटें है, जबकि जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर बी श्रेणी की सीटें हैं।

सिरोही- रेवदर ए श्रेणी की सीट है, जबकि सिरोही और पिंडवाड़ा बी श्रेणी में हैं।

जालोर- भीनमाल ए श्रेणी की सीट है, जबकि आहोर, जालोर, रानीवाड़ा बी श्रेणी में है। सांचोर डी श्रेणी में है ।

जयपुर. केंद्र सरकार ने मेजर मिनरल माइंस को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। इनके अंतर्गत जहां आवंटित क्षेत्र में खनन कार्य आरंभ नहीं हुआ है या दो साल से खनन कार्य बंद है। उनका आवंटन स्वत: निरस्त माना जाएगा और राज्य सरकार पुन: नीलामी कर सकेगी। इनमें ज्यादातर लाइम स्टोन की खानें हैं।

बंद पड़ी खानों की संख्या तो 75 बताई जा रही है, लेकिन इनका एरिया काफी अधिक होने की जानकारी मिल रही है। इनमें सें 42 खानें बंद हो चुकी है और 33 के बंद होने की प्रक्रिया चल रही है। इनकी नए सिरे से नीलामी होने पर राजस्थान में सीमेंट और स्टील उद्योग को फायदा होगा। इसके कारण निवेश और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जहां दो साल से लगातार माइनिंग हो रही है। उन खनन क्षेत्रों में एक साल की अवधि के लिए खनन जारी रखने की अनुमति होगी। इसके लिए आवश्यक होगा कि आदेश के जारी होने की तारीख से तुरंत पहले दो साल की अवधि में खनन बंद नहीं किया हो उनके लिए सरकार एक साल की रियायती अवधि के लिए खनन अनुमति देगी।

लीज जरूरी

सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अनुमतिधारकों को एक साल की अवधि में खनन लीज प्राप्त करना जरूरी होगा। नए प्रावधान एटोमिक एवं हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स पर लागू नहीं होंगे। अग्रवाल ने बताया कि यह आदेश खनिज संपदा के वैज्ञानिक दोहन, सतत विकास, अनावश्यक रुप से बंद पड़ी खानों व खनिज संपदा की नीलामी कर खनन कार्य शुरु कराने, रोजगार व आय के साधन बढाने और राश्ट्रीय हित में खनिज संसाधनों के सस्टेनेबल डवलपमेंट के उद्देश्य से जारी किए गए हैं।इससे मेजर मिनरल्स की बंद पड़ी खानों की नीलामी की राह प्रशस्त हो सकेगी।

Rajasthan Weather: सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले सहित कुछ अन्य स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे। अलवर के तिजारा क्षेत्र में व बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में ओलों की चादर बिछ गई। श्रीगंगानगर के गांव सिद्धूवाला में 11 हजार केवी की विद्युत लाइन के कई पोल धराशायी हो गए। बांसवाड़ा जिले में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। ब्यावर में एक घंटे तक दो इंच से अधिक (55 मिलीमीटर) बारिश हुई। शहर में कई स्थानों पर चार-पांच फीट तक पानी जमा हो गया। यही वजह है कि राज्य के सभी संभागों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के हिसाब से आने वाली 3 मई से 7 मई तक राज्य के 95 फीसदी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गहलोत सरकार समेत राजस्थान के लोगों के भी ये चीज छुड़ा देगी पसीना...!

अलवर. जिला मुख्यालय सहित भिवाड़ी, कोटकासिम में बारिश हुई। तिजारा, सकट व कोटकासिम में चने के आकार के ओले गिरे। मई के पहले ही दिन तापमान में छह डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा। 2 मई को तीन डिग्री की गिरावट आई और अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटों में राजगढ़ में 1 मिमी बारिश र्हुई। अप्रेल के अंतिम दिनों में तापमान 35 से 22 डिग्री तक रहा। बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में भूगोल की व्याख्याता डा. सुमन सिंह ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते ऋतु चक्र बिगडता जा रहा है। पिछले छह-सात सालों में देखा जा रहा है पूरा ऋतु चक्र बदल रहा है।

यह भी पढ़ें: अभी मैं...जिंदा हूं। खुद को जिंदा साबित करने में आखिर कैसे लग गया एक साल
हनुमानगढ़. जिले में मंगलवार शाम को मौसम के कई रंग देखने को मिले। अंधड़ के साथ अचानक मेघ गर्जना के साथ कहीं बारिश शुरू हो गई तो कहीं ओलावृष्टि। इससे कुछ देर के लिए मौसम में ठंडक बन गई। भादरा क्षेत्र में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। जिला मुख्यालय पर हल्की बारिश हुई। इससे मंडियों में बिकने आई गेहूं सहित अन्य फसल भीग गई।
टिब्बी. कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में मंगलवार शाम तूफानी बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से कुछ ही मिनटों में चारों ओर पानी-पानी हो गया। मंगलवार शाम करीब चार बजे काली घटाएं घिर आई। इस दौरान पहले तेज आंधी चली फिर बरसात शुरू हो गई। बरसात के बीच तेज हवाओं के चलते से एकबारगी तूफानी वातावरण बन गया। तेज हवाओं के साथ 20-25 मिनट तक बरसात हुई। तेज बरसात के चलते गलियां पानी से भर गई। बरसात के कारण कस्बे की अनाज मण्ड़ी में खुले में पड़ी गेहूं भीगने से नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें: मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, किसी एक चेहरे को आगे रखकर नहीं बनती है सरकार
फेफाना. उप तहसील क्षेत्र में मंगलवार शाम को बारिश हुई। जिससे मौसम काफी खुशगवार हो गया। आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। शाम को करीब पांच बजे एकाएक बारिश शुरू हुई। किसानों ने बताया कि हाल ही में बोई गई नरमा व कपास की फसलों के लिए यह बारिश अमृत तुल्य है।
भादरा. क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज आंधी आ गई। इसके कुछ देर बाद बरसात शुरू हुई और इसके साथ ही ओलावृष्टि हो गई। हालांकि बरसात कम थी और ओलावृष्टि ज्यादा थी। एकाएक हुए मौसम परिवर्तन और ओलावृष्टि से हर कोई दंग रह गया। बेर के आकार के ओलों की शहर में एकबारगी तो चाद्दर बिछ गई। हर तरफ सफेद ओले ही ओले नजर आने लगे। बताया गया कि कस्बे में लगभग 10 एमएम बरसात हुई। बरसात ओर ओलावृष्टि से मौसम ठंडा हो गया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 5 संभागों में 7 मई तक झूम के बरसेंगे बादल, 4 दिन बारिश-आंधी-ओलों का अलर्ट
नागौर. डेह इलाके में मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान ओले भी गिरे। बरसात से खेत व रास्ते तरबतर रहे। मटर के दाने के बराबर आकार के गिरे ओलों की सड़क पर चादर बिछ गई। शाम को तेज हवा चलने के साथ अचानक मौसे बदले पर पहले हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, इसके बाद तेज बरसात होने लगी। इस दौरान बारिश के साथ मटर के आकार के ओले गिरने लगे। खेतों के साथ ही संपर्क एवं मुख्य मार्गों पर पानी भर गया।
पिलानी. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। पीपली गांव में मंगलवार रात ओलावृष्टि हुई। करीब 10 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से जमीन में ओलों की सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से कई पक्षी भी मारे गए। बीते 2 दिनों से बदले मौसम के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया
जोधपुर. मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहे और तेज हवा चली। दोपहर बाद शहर के कई इलाकों में रुक-रुककर आंधी आई। देर रात कई जगह बूंदाबांदी हुई तो कई जगह झमाझम बारिश। मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक बारिश 21.8 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है।

यह भी पढ़ें: पायलट को लेकर रंधावा के नरम हुए तेवर, क्या हैं सियासी बदलाव के मायने...?
उदयपुर. दोपहर 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। शुरुआत में गोवर्धनविलास, बलीचा, सेक्टर 14 आदि क्षेत्रो में तेज बारिश 15 मिनट के लिए हुई। इसके बाद शहर में भी रिमझिम शुरू हो गई। करीब 2 से ढाई बजे के करीब हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। वहीं, 6 बजे बाद कुछ देर के लिए धूप खिली। इधर, जिले में भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई। खेरवाड़ा, कुराबड़, सेमारी आदि कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश हुई। ओगणा में 57 मिमी (दो इंच से अधिक) बारिश हुई।

प्रेस यानी कि मीडिया। इसमें प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया और टीवी मीडिया सभी शामिल हैं। प्रेस का काम होता है दुनियाभर की खबरों को लोगों के सामने सच के साथ पेश करना। प्रेस को समाज का दर्पण भी माना जाता है। प्रेस का काम समाज के लोगों को सही जानकारी देना होता है। ऐसे में प्रेस की फ्रीडम यानी कि स्वतंत्रता काफी ज़रूरी होती है। दुनिया के कई देशों में प्रेस को स्वतंत्रता है, पर कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ प्रेस को स्वतंत्रता नहीं मिली हुई है। प्रेस की स्वतंत्रता की अहमियत के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए ही यूनाइटेड नेशंस (United Nations) ने 3 मई का दिन वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे (World Press Freedom Day) के रूप में निर्धारित कर रखा है। आज वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर यूनाइटेड नेशंस के प्रमुख ने सभी देशों से एक अपील की है।


मीडिया और सच को दबाना करें बंद

यूनाइटेड नेशंस के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर सभी देशों से अपील की है कि उन्हें मीडिया और सच को दबाना बंद करना चाहिए। एंटोनियों ने कहा है कि दुनिया के हर कोने में किसी ना किसी रूप में मीडिया को सच को दिखाने से रोका जाता है और यह सही नहीं है। एंटोनियो ने कहा कि मीडिया दुनिया के सामने सच को पेश करने का काम करती है और उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए।

un_chief_on_media_freedom.jpg


यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में 5.1 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती

मीडिया के खिलाफ हिंसा को रोकना है ज़रूरी


एंटोनियो ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में मीडिया वर्कर्स की हत्या के मामलों में 50% तक इजाफा देखने को मिला है। हालांकि ऐसा सभी देशों में नहीं होता है, पर दुनिया के कई देशों में सच को दबाने के लिए मीडिया वर्कर्स की हत्या कर दी जाती है। इतना ही नहीं, उन्हें सच को सामने लाने से रोकने के लिए उनके खिलाफ कई कार्रवाई की जाती हैं। एंटोनियो ने कहा कि दुनियाभर में मीडिया के खिलाफ हिंसा को रोकना ज़रूरी है।

रूस का दिया उदाहरण

एंटोनियो ने रूस का उदाहरण देते हुए बताया कि रूस में अगर कोई भी मीडिया वर्कर सरकार के खिलाफ ऐसा सच्चा दिखाता है जिससे सरकार को आपत्ति होती है, तो उसे 15 साल तक की जेल की सज़ा का प्रावधान है। एंटोनियो ने इसे मीडिया के अधिकारों का हनन बताया। एंटोनियो ने यह भी बताया कि कई मीडिया वर्कर्स को सच के लिए आवाज़ उठाने पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और यह सही नहीं है। समाज के लिए मीडिया का स्वतंत्र होना बहुत ज़रूरी है और उनके अधिकारों का हनन रोकना इसके लिए बहुत अहम है।

यह भी पढ़ें- म्यांमार जुंटा का बड़ा फैसला, सेना के विद्रोह के जुर्म में कैद 2,153 कैदियों को किया माफ

Tags:
  • world

जयपुर। जेडीए ने अपना खजाना भरने के लिए जमीन बेचना शुरू कर दिया है। जेडीए ने वर्ष 2022-23 में 1023 प्रोपर्टीज का ऑक्शन कर 1300 करोड रुपए कमाए, अब जेडीए की नजर जालूपुरा में पुराने विधायक आवास की जमीन पर है। जेडीए ने इस जमीन का ऑक्सन करने की तैयारी की शुरू, इससे जेडीए को करोड़ो रुपये की आय होने की उम्मीद है।

जेडीए ने पिछले 5 वर्षो का रिकॉर्ड तोडते हुए वर्ष 2022-23 में 1023 प्रोपर्टीज का आक्शन किया, इससे जेडीए के खजाने में 1300 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जेडीसी रवि जैन ने लैण्ड बैंक के सुदृढीकरण के लिए जोनवार समीक्षा की। इसमें प्राइम लोकेशन पर उपलब्ध संपतियों को ऑक्शन में करने के अफसरों को निर्देश दिए। जेडीए ने जयपुर शहर की प्राईम लोकेशन्स की जमीन बेची तो करोड़ो रुपए की कमाई हुई। अब जेडीए ने जालूपुरा में पुराने विधायक आवास की जमीन को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले यहां बने सभी विधायक आवासों को हटाया गया और जमीन को समतल कर उसके बाउंड्रीवॉल की गई। अब जेडीए ने इस जमीन का ऑक्सन करने की कवायद चल रही है। इससे जेडीय को करोड़ो की आय की उम्मीद है।

विकास पर होगा खर्च
जेडीसी रवि जैन का कहना है कि जेडीए की जमीन के ऑक्शन से जेडीए को रिकॉर्ड आय हुई है। इसे शहर के विकास कार्यो पर व्यय किया जायेगा, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।

जेडीए के जमीन बेचने का ब्यौरा
साल - प्रोपर्टी बेची - कमाई हुई
वर्ष 2018-19 - 269 प्रोपर्टीज - 292 करोड़
वर्ष 2019-20 - 356 प्रोपर्टीज - 289 करोड़
वर्ष 2020-21 - 489 प्रोपर्टीज - 295 करोड़
वर्ष 2021-22 - 1138 प्रोपर्टीज - 565 करोड़

जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं। ऐसे में यह बात तो स्वाभाविक है कि इतने सारे जानवरों के एक साथ जंगल में रहने से उनके बीच लड़ाई भी होती होगी। और ऐसा होता भी है। अक्सर ही जंगली जानवरों के बीच लड़ाई होती रहती है। इस लड़ाई में जहाँ ताकतवर का पलड़ा भारी रहता है, पर तेज़ी और चालाकी भी बहुत ज़रूरी होती है। ऐसे में अक्सर ही ज़्यादा तेज़ और चालाक जानवर बाज़ी मार लेता है। जंगल में किसी भी जानवर की लड़ाई हो सकती है और सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही इस तरह के वीडियो भी सामने आते हैं जो हमें देखने को मिलते हैं। क्या आपने एक बिल्ली और सांप की लड़ाई देखी है? दोनों ही जानवरों को काफी चालाक माना जाता है। ऐसे में दोनों की लड़ाई में कौन बाज़ी मारता है, आइए जानते हैं।


सांप ने किया बिल्ली पर हमला

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में जंगल में एक सांप और बिल्ली आमने-सामने हैं। सांप धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और बिल्ली पर हमला कर देता है।

बिल्ली ने मारा थप्पड़

सांप के हमला करने पर बिल्ली भी पीछे नहीं रहती। बिल्ली को काफी तेज़ और चालाक माना जाता है। ऐसे में सांप के हमला करने से पहले ही बिल्ली अपने पंजे से सांप के ज़ोरदार थप्पड़ लगा देती है। थप्पड़ खाने के बाद सांप की उस बिल्ली पर दोबारा हमला करने की हिम्मत नहीं होती और वो चुपचाप वहाँ से चला जाता है।


यह भी पढ़ें- सड़क किनारे चल रही 3 लड़कियों को तेज़ रफ्तार कार ने हवा में उड़ाया, फिर हुआ चमत्कार, देखें वीडियो

वीडियो हुआ वायरल


ट्विटर पर सांप और बिल्ली के बीच इस लड़ाई और बिल्ली का सांप को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है और इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। 1 दिन में ही इसे अब तक 13 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 28,000+ लाइक्स, 4,816 रीट्वीट्स, 473 कोट ट्वीट्स और 314 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 1,316 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।

यह भी पढ़ें- महिला को कमज़ोर समझकर लुटेरे ने की मोटरसाइकिल लूटने की कोशिश, महिला ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

Tags:
  • hot-on-web

Rajasthan weather update : राजस्थान में पश्चिम विक्षोम के असर से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अधिकांश इलाकों में आने वाले तीन दिन तक आंधी और वज्रपात की संभावना जताई है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुबह धूप खिलती है, शाम को ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो जाता है।

इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग ने 3 मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझूनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें : अनोखी शादी: ट्रैक्टर चलाकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 51 ट्रैक्टर पर निकली बारात, देखने के लिए लगी भारी भीड़

अब नया पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो पहले विक्षोभ के बाद अब नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। यही वजह है कि राज्य के ज्यादातर जिलों में आंधी और बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह 7 मई तक जारी रहेंगी। नए विक्षोभ के कारण प्रदेश के पांच संभागों में सुहावना रहेगा तथा तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

राजस्थान में चल सकती है प्रचंड आंधी
मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान के उत्तरी भागों और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। यह पहला मौका है जब प्रदेश के इन जिलों में तापमान न्यूनतम से भी नीचे जा रहा है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 20.4 जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है। अजमेर में न्यूनतम तापमान 19.1 जो कि सामान्य से 7.7 सेल्सियस कम है। भीलवाड़ा में न्यूनतम 21.2 जो कि सामान्य से 3.1 सेल्सियस कम है। अलवर में न्यूनतम 20.0 जो कि सामान्य से 4.5 सेल्सियस कम है। सीकर में न्यूनतम 16.5 सामान्य से 7.5 कम, कोटा में न्यूनतम 21.4 सामान्य से 7.2 कम, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम 21.2 सामान्य से 2.4 कम, बाड़मेर में न्यूनतम 24.9 सामान्य से 2.2 कम, जैसलमेर में न्यूनतम 23.4 सामान्य से 2.0 कम, जोधपुर में न्यूनत 22.4 सामान्य से 3.8 कम, बीकानेर में न्यूनतम 22.0 सामान्य से 4.0 कम, चूरू में न्यूनत 19.5 सामान्य से 4.7 कम, श्रीगंगानगर में न्यूनतम 19.4 सामान्य से 3.6 कम, धौलपुर में न्यूनतम 21 डिग्री यहां भी सामान्य से कम तापमान रहा है।

यह भी पढ़ें : कैसे मिलेगा फ्री बिजली का लाभ, किसानों के रजिस्ट्रेशन में ये बड़ी परेशानी आई सामने

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/शिवदासपुरा. Road Accident: थाना इलाके में सोमवार देर रात तीन बजे रिंग रोड पर 150 की स्पीड में दौड़ रही लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार सवार तीन छात्राएं और एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकलकर रोड पर गिर गया। वहीं, एक टायर सवा सौ मीटर दूर जा गिरा। डिवाइडर से टकराते ही कार के दोनों एयरबैग भी खुल गए, लेकिन तेज गति होने के कारण वह भी जान नहीं बचा पाए। मृतकों में वन स्थली विद्यापीठ की तीन छात्राएं और युवक जयपुर के झोटवाड़ा निवासी था।

 

शिवदासपुरा थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि लग्जरी कार में 6 युवक-युवती सवार थे। कार सवार सभी अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे। जयपुर के लिए टोंक रोड पर उतरते समय कट पर ओवर स्पीड कार डिवाइडर से टकरा गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: 3 लोग जिंदा जले, एक ने कूदकर बचाई जान, कंकाल बाहर निकाले

कार में फंसे युवक-युवती, काफी मशक्कत से निकाला
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी खत्म हो गया। क्षतिग्रस्त कार में सवार छहों युवक-युवती फंस गए। राहगीरों की सूचना पर शिवदासपुरा, चाकसू व सांगानेर सदर थाने का जाब्ता पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर कार में फंसे छहों लोगों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में सभी को हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीन युवतियों और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायल दो जनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने शवों को अस्पताल में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद राजेश के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


लौटने की जल्दी के चलते ओवर स्पीड थी कार
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक राजेश सिंह के पिता आर्मी से रिटायर्ड अफसर हैं। व्यवसायी राजेश ही हादसे के वक्त कार चला रहा था। वहीं मृतक तीनों लड़कियां वनस्थली विद्यापीठ में पढ़ रही थी। हादसे से लग रहा है कि जल्द जयपुर लौटने के चलते ओवर स्पीड में कार चलाई जा रही थी। टोंक रोड पर उतरने का अचानक याद आने पर ओवर स्पीड कार मोड़ते ही कट पर डिवाइडर से टकराने से हादसा हो गया।


ढाई फीट का डिवाइडर बना हादसे का कारण
रिंग रोड से टोंक रोड पर उतरने के लिए बांई तरफ की रोड नीचे की तरफ जा रही है। दोनों सड़क के बीच ढाई फीट का दीवार जैसा डिवाइडर बना हुआ है। तेज गति में कार असंतुलित होकर इस डिवाइडर पर ड्राइवर साइड से टकरा गई।

यह भी पढ़ें : बाइक सवार 3 भाई-बहन के ऊपर से निकल गया ट्रक, तीनों की मौत, सड़क से चिपक गए शव
अनुमति से गईं छात्राएं
वनस्थली विद्यापीठ में परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं और छात्राएं अपने घर लौट रही हैं। कोई भी छात्रा बिना परिजनों की अनुमति से बाहर नहीं जाती है। तीनों छात्राएं भी अनुमति से ही गई हैं। हमें भी हादसे की सूचना लेकिन अभी तक किसी छात्रा का परिजन कोई परिजन नहीं आया है।
- देवीसहाय, वनस्थली विद्यापीठ प्रबंधन से जुड़े

Narasimha Jayanti: जयपुर। भगवान विष्णु के अवतार नृसिंहजी की जयंती 4 मई को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान नृसिंग खंभ फाड़कर प्रकट होंगे। राजधानी में राजा—महाराजाओं के जमाने की परंपरा साकार होगी। इसके अगले दिन 5 मई को वराह जयंती मनाई जाएगी।

नृसिंह जयंती पर शहर में पुरानी बस्ती, एमआई रोड, पांचबत्ती स्थित प्राचीन नृसिंह मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। भगवान के अभिषेक किए जाएंगे। वहीं मंदिरों में नृसिंह लीला झांकी साकार होगी। चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से नृसिंह लीला का मंचन किया जाएगा। भगवान नृसिंह प्रकट होकर नगर भ्रमण के रूप में चौड़ा रास्ता में निकलेंगे।

प्रगटेंगे नृसिंह भगवान, होगी आतिशबाजी
श्रीताड़केश्वर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में नृसिंह लीला व वराह लीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष बंटी ने बताया कि 4 मई को शाम 7:30 बजे जब नृसिंह भगवान प्रकट होंगे, तब दिव्य आतिशबाजी, लाइटिंग और प्रसाद वितरण होगा। इसके बाद नगर भ्रमण के लिए नृसिंह अवतार रवाना होंगे। मंदिर से त्रिपोलिया, गोपाल का रास्ता से होते हुए मंदिर पहुंचेंगे। यात्रा मार्ग में विभिन्न व्यापार मंडलों की ओर से भगवान के स्वरूप की आरती और पुष्पवर्षा की जाएगी। नगर भ्रमण के बाद बाबा ताड़केश्वर नाथ के दर्शन कर भक्तों को आशीर्वाद देकर गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा। अगले दिन 5 मई को वराह लीला झांकी के दर्शन होंगे।

233 साल से चली आ रही परंपरा
ताड़केश्वर महादेव मंदिर के शक्ति व्यास ने बताया कि नृसिंह लीला की परंपरा राजा—महाराजाओं के जमाने से साकार हो रही है। 233 साल पहले गोपाल व्यास ने नृसिंह लीला झांकी निकाली थी, तब राजा—महाराजा यह झांकी देखते थे। उसके बाद यह परंपरा शुरू हो गई। अब 31 किलो के मुखौटे को सजाया जाता है, इसमें चांदी—सोने के आभूषणों, मोगरे के फूलों आदि से विशेष शृंगार किया जाता है। शृंगार होने के बाद मुखौटे का वजन करीब 51 किलो हो जाता है। ताड़केश्वर मंदिर के व्यास परिवार के सदस्य ही इस मुखौटे को धारण करते है।

 

यह भी पढ़ें : Jaipur JDA प्रॉपर्टी बेच कमाए 1300 करोड़, अब 'विधायक आवास' की जमीन पर नजर

यहां भी होंगे आयोजन
चांदपोल बाजार के जाट के कुएं का रास्ता स्थित नृसिंह मंदिर में महंत श्याम सुंदर शर्मा के सान्निध्य में गुरुवार दोपहर 12 बजे पंचामृत अभिषेक होगा। शाम 7:30 बजे वराह भगवान खंभ फाड़कर प्रकट होंगे। चांदपोल बाजार के नींदड़ राव जी का रास्ता स्थित अग्रवाल पंचायत समिति के नृसिंह मंदिर में 14 मई की शाम 6 बजे से नृसिंह लीला और 15 मई की शाम 6 बजे से वराह लीला होगी।

जयपुर। राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े फर्जी पुलिसकर्मियों की ओर से 20 लाख रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामला कोतवाली इलाके के बाबा हरिशचंद्र मार्ग का है। जहां बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। फर्जी पुलिसकर्मियों की ओर से वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस भी एकबारगी सकते में आ गई। बाद में एडिश्नल डीसीपी धर्मेंद सागर व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास के स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है। पुलिस की ओर से ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं।

बता दें कि बाबा हरिशचंद्र मार्ग पर हवाला कारोबारी का कार्यालय है। जहां कर्मचारी विपुल काम करता है। विपुल एक पार्टी से 20 लाख रुपए लेकर आ रहा था। जब विपुल रुपए लेकर अपने कार्यालय के पास पहुंचा तो वहां उसे दो पुलिसकर्मी मिले। दोनों पुलिसकर्मियों ने विपुल की बाइक को रोक लिया। इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने पहले से एक युवक को रोका हुआ था। जिसके बैग की वह जांच कर रहें थे। विपुल को रोककर पुलिसकर्मियों ने अपना आईडी कार्ड दिखाया और कहा कि तुम्हारे बैग की जांच कराओ। वह बैग में ड्रग्स की जांच कर रहें है। इस पर विपुल ने उनसे बात की तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि जाकर तुम्हारे मालिक को बुला लाओ। यह सुनकर विपुल अपने मालिक को बुलाने के लिए गया। मालिक को लेकर जब वापस आया तो 20 लाख रुपए से भरा बैग और विपुल की बाइक लेकर फर्जी पुलिसकर्मी भाग गए।

योजना बनाकर दिया गया वारदात को अंजाम..

पुलिस का मानना है कि ठगी की वारदात को योजना बनाकर अंजाम दिया गया है। बदमाशों की ओर से संभवत पहले रैकी की गई है। जिसकी वजह से बदमाशों को हवाला कारोबारी और उसके कर्मचारी के कामकाज की जानकारी थी। वहीं एक युवक के बैग की बदमाश पहले से जांच कर रहे थे। जिसे देखकर विपुल ने विश्वास किया कि पुलिसकर्मी जांच कर रहे है। ऐसे में हो सकता है कि वह युवक भी बदमाशों के गिरोह का सदस्य हो।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज..

फर्जी पुलिसकर्मियों की ओर से ठगी की वारदात के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस के हाथ कुछ फुटेज लगे है। जिसमें बदमाश बाइक लेकर जाते दिख रहे है। इसके अलावा ओर भी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस की ओर से नाकाबंदी में भी जांच की जा रहीं है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Rajasthan Government Schemes: काम अटकाने वाले अफसर-कर्मचारियों पर एक्शन और पट्टा जारी करने की समय सीमा तय करने की रणनीति अब काम कर रही है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में 7.40 लाख से ज्यादा लोगों को पट्टे मिल गए हैं। प्रदेश के 14 शहरों (यूआईटी व नगरीय निकाय) ने आवेदन के अनुरूप 100 प्रतिशत पट्टे जारी कर दिए। 56 नगरीय निकायों का आंकड़ा 99 प्रतिशत को पार कर गया है। विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए अब जनप्रतिनिधि भी Government Schemes में लोगों के आवेदन फार्म भरवाने से लेकर पट्टा जारी कराने के लिए आगे आ रहे हैं। विकास प्राधिकरण और नगर विकास न्यास के काम में जयपुर, जोधपुर और कोटा सबसे आगे हैं। जबकि संभागीय मुख्यालय के होमवर्क में भरतपुर ने बाजी मारी है। इसके बाद उदयपुर और अजमेर का नम्बर है।

यह भी पढ़ें: रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया

ये रहे अव्वल : सौ फीसदी काम...

यूआईटी में आबू, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली के अलावा दस नगरीय निकाय हैं। इनमें नसीराबाद, पदमपुर, गोविन्दगढ़, मनोहरपुर, पोकरण, लाखेरी, चित्तौड़गढ़, रावतभाटा, छोटी सादड़ी व नाथद्वारा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बीकानेर-अलवर-गंगानगर समेत कई जिलों में ओलों की चादर तो कहीं हुई ताबड़तोड़ बारिश

मंत्री धारीवाल ने संभाली कमान

मॉनिटरिंग के लिए अभी तक कई टीम काम करती रही हैं लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं आए। अब नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल खुद होमवर्क चैक कर रहे हैं। वे इसी माह उदयपुर और जोधपुर संभाग के अफसरों का होमवर्क चैक करेंगे। इसके लिए माउंट आबू में बैठक बुलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया

समय सीमा तय की है

कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उन्हें हर हाल में पट्टा मिले। दस्तावेज में कमी है तो उसकी पूर्ति भी निकाय स्तर पर करा रहे हैं। पट्टा जारी करने की समय सीमा में तय कर दी है। काम अटकाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।

-शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री

दुनियाभर में अक्सर ही लूटपाट के मामले सामने आते रहते हैं। अलग-अलग तरीकों से लुटेरे मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लूटपाट के कई वीडियो देखने को मिलते हैं। पर अब समय बदल गया है। आजकल लोगों में भी जागरूकता बढ़ गई है जिससे कई बार लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते। ऐसे में इनको अपनी हरकत का सबक भी मिल जाता है, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। पर कई सबक इतने खतरनाक होते हैं कि लुटेरों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है। इसी तरह का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें दो लुटेरों को एक कार के मालिक को लूटने की कोशिश करना काफी भारी पड़ता है।


लुटेरों ने की कार के मालिक को लूटने की कोशिश

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बाइक पर सवार दो बदमाश सड़क किनारे पार्क एक कार के पास आकर अपनी बाइक रोकते हैं। दोनों का इरादा कार के मालिक को लूटने का होता है।

कार के मालिक ने मारी गोली

बाइक सवार बदमाश जैसे ही कार के पास रुकते हैं, उनमें से एक बदमाश बाइक से उतर जाता है। तभी कार के अंदर बैठा शख्स, जो कार का मालिक होता है, उसे कार के अंदर से ही गोली मार देता है। इससे लुटेरा वहीं गिर जाता है। यह देखकर बाइक सवार दूसरा लुटेरा तुरंत बाइक स्टार्ट करके मौके से फरार हो जाता है। उसके बाद कार के अंदर से वह शख्स बाहर निकलता है और ज़मीन पर गिरे पड़े लुटेरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है। ऐसे में लूटपाट की कोशिश की कीमत उस लुटेरे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।


यह भी पढ़ें- सांप ने किया हमला तो बिल्ली ने मारा थप्पड़, देखें वीडियो

वीडियो हुआ वायरल

ट्विटर पर लुटेरों के कार सवार शख्स को लूटने की कोशिश में ताबड़तोड़ फायरिंग का शिकार होने का वीडियो वायरल हो गया है। 1 दिन में ही इसे अब तक 14 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 13,100+ लाइक्स, 995 रीट्वीट्स, 68 कोट ट्वीट्स और 223 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 251 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे चल रही 3 लड़कियों को तेज़ रफ्तार कार ने हवा में उड़ाया, फिर हुआ चमत्कार, देखें वीडियो

Tags:
  • hot-on-web

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। नर्सेज एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नर्सेज कर्मचारी, नर्सेज टीचर्स, नर्सिंग कॉलेजों और पैरामेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने शिरकत की। वही कार्यक्रम में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा से जनता की सेवा करते हैं और आज उनके जन्मदिन पर सेवा और समर्पण भाव से पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते प्रदेश में कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में रिपीट करने जा रही है। वही कार्यक्रम में धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब और पिछड़े वर्ग के सबसे पहले खड़े रहते हैं। यही वजह है कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना जन्मदिन आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ मना रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना चिकित्सा का अधिकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर, राशन किट जैसी कई योजनाएं लेकर आए है। वहीं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और जननायक है। इस बात पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आज जो भी अपने-अपने तरीक़े से मुख्यमंत्री का जन्मदिन मना रहे है, उन सभी को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की हो या दूसरी जनकल्याणकारी योजनाएं हर क्षेत्र में सरकार ने जनता के लिए बेहतरीन काम किया है। महंगाई ,राहत कैम्प में जिस तरह जनता का उत्साह है उससे लगता है कि यह योजना ही नहीं है जनता के लिए फील्ड में भी फलीभूत हो रही है।

जयपुर। कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को बैन करने के वादे को लेकर अब देशभर में सियासत छिड़ गई है। बीजेपी जहां इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है और तुष्टिकरण के आरोप लगा रही है तो वहीं कर्नाटक के बाद अब यह मामला राजस्थान भी पहुंच गया है, जहां पर गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राममेघवाल ने भी बजरंग दल पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

मेघवाल ने कहा कि कर्नाटक और राजस्थान अलग-अलग नहीं हैं। भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की इजाजत यहां पर नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगे। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के लोग धर्म के नाम पर लोगों की मॉब लिंचिंग करते हैं। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके लेंगे फैसला
वहीं कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी आगामी विधानसभा चुनाव में बजरंग दल को बैन के सवाल पर गोविंद मेघवाल ने कहा कि इस पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक होगी और विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल में चुन-चुन कर अपराधिक छवि के लोगों को भर्ती किया जाता है, अगर इनका रिकॉर्ड निकाला जाए तो इन पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : Exclusive : सीएम गहलोत की पत्रिका से ख़ास बातचीत, राजस्थान में सरकार रिपीट के सवाल पर कही 'दिल की बात'

बजरंग दल पर प्रधानमंत्री का बयान बचकाना
मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल के बैन के सवाल पर प्रधानमंत्री का बयान बचकाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते है कि बजरंगबली पर ताला लगा दिया, पहले श्रीराम पर ताला लगाया था। मेघवाल ने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन धर्म के नाम पर जो गुंडागर्दी करते हैं, हम उनके खिलाफ है। आज देश में संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, आज जरूरत है कि लोकतंत्र को मजबूत किया जाए। गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया गया था।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 4 May: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 4 और भाग्यांक 7 है। आज विचारों में दृढ़ता और आत्मविश्वास में कमी दिखाई दे सकती है। भाग्यांक 7 के कारण हर घटनाक्रम में अपना बेहतर समन्वय और जुड़ाव बनाते हुए दिन का आनंद लेने का प्रयास दिखाई देगा। आज के दिन में कला संगीत और लेखन से जुड़े लोगों को बेहतर ऊर्जा मिलने की संभावना है। इस ऊर्जा का लाभ वो लोग भी उठा पाएंगे जो किसी वजह से निराशा या आंतरिक खुशी की कमी केे कारण चीजों में तालमेल बिठाने में कठिनाई महसूस कर रहे थे। आज का दिन खोजपूर्ण प्रवृत्ति के लोगों के लिए भी बेहतर है।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन उन लोगों के लिए बेहतर है जो कार्य को बिना त्रुटि के साथ करना चाहते हैं। सूक्ष्म और खोजपूर्ण दृष्टि वालों के लिए कार्यस्थल पर आज बेहतर परिणाम देने की स्थिति रहेगी। सहकर्मियों से तालमेल का अभाव स्पष्ट दृष्टिगोचर होगा। नए लोग और नए विचार का स्वागत आज जरा मुश्किल है। पिछले दिनों कसौटी पर खरे उतरे लोगों के साथ ही आज के दिन कार्य करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। बॉस से ज्यादा वार्तालाप करना आज नुकसानदेह साबित हो सकता है।

मूनसाइन आज भावनात्मक उर्जा लगभग संपूर्णता के साथ है। इसलिए आज लोग भावनात्मक मुद्दों पर सहजता से कार्य करते दिखाई देंगे। ऐसे में सारे भावनात्मक कार्य जो पिछले दिनों किन्ही कारणों से पेंडिंग थे उन पर कार्य करने का सही अवसर है। जैसे कि घर परिवार साथी कर्मियों या भावनात्मक संबंधों के बीच किसी प्रकार की भी दूरी या तनाव को छोटी सी मुलाकात या बातचीत से ठीक किया जा सकेगा पर पहले से हाइपर इमोशनल लोगों से सेंसेटिव मुद्दों पर वार्तालाप से बचना होगा।

कैसा रहेगा आपका इस स्पताहका नौकरीपेशा राशिफल?

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण सकता है। संसाधनों के अभाव में तेज गति से कार्यों की अपेक्षा अतिरिक्त दबाव बना सकती है। धन की उपलब्धता में भी थोड़ी देरी से निश्चित आर्थिक कार्यक्रमों में सामंजस्य बैठाना थोड़ा मुश्किल रहेगा। इन सभी बातों को मिलाकर सप्ताह के प्रथम 2 दिन तनाव की स्थिति उत्पन्न करेंगे। वही सप्ताह का मध्य भाग कुछ लक्ष्यों को तय करके उनकी प्राप्ति के लिए तेज गति से कार्य करने की ऊर्जा प्रकृति में विद्यमान होने पर जो लोग उस ऊर्जा का उपयोग करेंगे। उन्हें अपनी स्थितियों में थोड़ा रिलैक्सेशन मिलता दिखाई देगा। सप्ताह के अंतिम 2 दिन कड़ी मेहनत के साथ जो लोग अपने कार्य में जुटेंगे। वह इस माह के स्टार परफॉर्मर हो सकते हैं। यह सप्ताह महीने के प्रारंभ में ही यह तय कर देगा की किस व्यक्ति या समूह को बेहतर से अधिक लाभान्वित होने के मौके मिलेंगे इसलिए सभी संशय और निराशा को त्याग कर अपने कार्यों पर फोकस करना इस सप्ताह बेहतर रहेगा।

आपका सवाल
प्रश्न : भगवान को कान पर इत्र लगाने के पीछे क्या कारण है?

उत्तर: भारतीय अध्यात्म के क्षेत्र में सुगंध का बहुत महत्व है। हर सुगंध अलग प्रकार के प्रभाव देती है। हर देवता के लिए अलग तरह के पुष्पों के इत्र से उनका पूजन अर्चन करने की बहुत पुरानी परंपरा रही है। जहां तक भगवान को इत्र अर्पित करने का सवाल है इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की खास तरह की सुगंध दिमाग के खास हिस्से को प्रभावित करती है। ऐसा माना जाता है कि हमारा पूरा शरीर हार्मोनल रिएक्ट करता है तो हर अलग प्रकार की सुगंध अलग प्रकार के हार्मोन को प्रभावित करती है। उस विशेष हार्मोन को उत्सर्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ऐसे में किसी खास गुण को प्रभावित करने के लिए किसी खास तरह के इत्र के प्रयोग की आवश्यकता होती है। वस्तुतः इत्र का प्रयोग ईश्वर को इसलिए अर्पित किया जाता है कि जब आप उनके समीप जाएं तो आपका ध्यान अन्य चीजों से हटकर केवल उस एक ओर ही समर्पित हो जाए। आपके विषयों पर विचार न भटके और केवल ईश्वर का सानिध्य महत्वपूर्ण ढंग से महसूस कर सकें। लगातार एक ही प्रकार के इत्र का प्रयोग किसी खास देवता के लिए करने पर बार-बार उनके सान्निध्य में जाने पर आप यह निकटता और उनसे जुड़ाव बहुत ही महत्वपूर्ण ढंग से महसूस कर पाते हैं।

Aaj Ka Rashifal 4 May: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष:- अपने करियर के प्रति आप के स्वप्न साकार होते नजर आएंगे। कार्यस्थल पर कार्य की गति बनाए रखें। व्यावसायिक उद्देश्य से की गई यात्रा सफल होगी। परिजनों से कटु वचनों के प्रयोग से बचें।

वृषभ:- आज दिन अनुकूल रहेगा। प्रियजन से भेट की संभावना है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। मन की बात कहने का अवसर मिलेगा। कर्म क्षेत्र के प्रति सजग रहेंगे। प्रेम प्रसंग के कारण परिवार में विवाद हो सकते हैं। कीमती वस्तुओं पर खर्च होगा।

मिथुन:- घर परिवार के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। सराफा व्यापार से जुड़े लोगो के लिए दिन उपयुक्त है।नौकरी में पद और पराक्रम बढ़ेगा। समाज में सम्मान मिलेगा। करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

कर्क:- आप बहुत जल्दी किसी की भी बातों में आ जाते हैं। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आपकी विजय होगी। साझेदारी में नए अनुबंध होंगे। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। नए वस्त्र अंलकार की प्राप्ति के योग हैं।

सिंह:- समय का दुरूपयोग न करें। वाहन सुख सम्भव है। कार्य करने के तरीकों को बदलें। वैवाहिक प्रस्ताव मन में उत्साह पैदा करेंगे। संबंधियों के कारण आपकी कीर्ति बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।

कन्या:- आप की बातों से कार्यस्थल पर लोग प्रभावित होंगे। मित्रों की मदद करना पड़ सकता है।आज किसी से भी लेनदेन न करें। व्यापार में अनायास लाभ होने के योग हैं। अधूरे काम समय पर होंगे। आय से अधिक व्यय होगा।

तुला:- किसी विशेष कार्य को अंजाम देने में मित्र सहयोग करेंगे। आप के निर्णय से परिवार में असंतोष रहेगा। मन में उत्साह की कमी होगी।घर की साज सज्जा में समय बीतेगा।

वृश्चिक:- परिजनों को अपना कोई राज बताने में संकोच कर रहे हैं। कार्यस्थल पर कर्मचारियों से तनाव रहेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। खर्चों की चिंता होगी। सामाजिक कामों में जरूरत से ज्यादा उत्सुक्ता कार्य बिगाड़ सकती है।

धनु:- आप की सूझबूझ से व्यापार में प्रगति होगी। बुद्धि चातुर्य से आने वाली कठिनाइयाँ दूर हो सकेंगी। धार्मिक यात्रा हो सकती है। वाहन सावधानी से चलाएं। आर्थिक लाभ होगा। मन की व्याकुलता बड़ सकती है।

मकर:- मन प्रसन्न रहेगा। शासकीय क्षेत्र में कुछ रुकावटें आ सकती हैं पर आप के संबंधो से कार्य होंगे। दूसरों की आलोचना से दूर रहें। संतान के विवाह प्रस्ताव सफल होंगे।

कुम्भ:- परिणय चर्चा में सफल होंगे। मांगलिक कार्यों की रुपरेखा बनेगी। सामाजिक मान में वृद्धि होगी। कई दिनों बाद आज स्वयम के लिए समय निकाल पाएंगे।

मीन:- अपने खान-पान की अनियमितता से स्वास्थ्य खराब कर लेगे। परिवार में किसी से मतभेद होने की आशंका है शांत रहे। पुराने संबंधों का लाभ मिलेगा।कर्मक्षेत्र में यश की वृद्धि संभव है।वस्त्र आभूषणों की प्राप्ती सम्भव हे।

 

Aaj Ka Rashifal 4 May: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत:1945
हिजरी सम्वत:1444
मु. मास: सव्वाल-13
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: वैशाख
पक्ष: शुक्ल

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज विवाह के चित्रा में (मृत्यु बाण दोष) तथा स्वाति में (केतुयुति व भद्रा दोष युक्त) अतिआवश्यकता में (दोष युक्त) मुहूर्त हैं। चतुर्दशी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 11-44 बजे तक, तदन्तर पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। चतुर्दशी तिथि में बन्धन, अग्नि-विषादिक असद्कार्य और शस्त्र धारण आदि कार्य करने योग्य हैं, पर शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हैं। पूर्णिमा तिथि में सभी शुभ व मांगलिक कार्य करने योग्य हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज सूर्योदय से प्रात: 7-29 बजे तक शुभ, पूर्वाह्न 10-44 बजे से अपराह्न 3-44 बजे तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा सायं 5-18 बजे से सूर्यास्त तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-57 बजे से दोपहर 12-50 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

दिशाशूल: गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज दक्षिण-पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद रहेगी। राहुकाल: दोपहर बाद 1-30 बजे से अपराह्न 3-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चंद्रमा प्रात: 9-20 बजे तक कन्या राशि में, इसके बाद तुला राशि में प्रवेश करेगा।

नक्षत्र: चित्रा ''मृदु व तिर्ङ्यंमुख'' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 9-35 बजे तक, तदुपरान्त स्वाति ''चर व तिर्ङ् यंमुख'' संज्ञक नक्षत्र है। चित्रा नक्षत्र में विवाहादि मांगलिक कार्य, संगीत, नृत्य वस्त्रपरिधान, स्त्री क्रीड़ा, मैत्री, अलंकार धारण, गृहारम्भ, प्रवेश व यात्रा आदि सभी कार्य शुभ व शुद्ध होते हैं।

 

Aaj Ka Rashifal 4 May: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

योग: वज्र नामक नैसर्गिक अशुभ योग पूर्वाह्न 10-36 बजे तक, तदन्तर सिद्धि नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

विशिष्ट योग: रवियोग नामक दोष समूह नाशक शक्तिशाली शुभ योग सूर्योदय से प्रात: 9-35 बजे तक है।

करण: गर नामकरण पूर्वाह्न 11-47 बजे तक, तदन्तर वणिज नामकरण रात्रि 11-44 बजे तक, इसके बाद भद्रा संज्ञक विष्टि नामकरण है।

व्रतोत्सव: आज छिन्नमस्ता जयन्ती, श्री नृसिंह जयन्ती व व्रत, श्री आद्य शंकराचार्य कैलाश गमन व गुरु अमर दास जयन्ती (प्र.मत से) है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे

बच्चों के नाम (पो, र, री, रू, रे) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। प्रात: 9-20 बजे तक जन्मे जातकों की जन्म राशि कन्या व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्म राशि तुला है। कन्या राशि के स्वामी बुध व तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं। इनका जन्म रजतपाद से है। सामान्यत: ये जातक सुन्दर, गौरवर्ण, कलाकार, रत्नपारखी, सुन्दर लिखावट वाले होते है। नीति शास्त्र के ज्ञाता, तथा विशिष्ट बुद्धि वाले होते है। इनका भाग्योदय 26 वर्ष के बाद प्राय: होता है। कन्या राशि वाले जातकों का राशि स्वामी बुध अष्टम में है। अत: निराशा की स्थिति रहेगी। काम-धन्धे में शिथिलता रहेगी।


आपके पास भी है कोई सवाल तो हमें वाट्सअप करें- 8955003879

प्रॉपर्टी मार्केट को देश में ही नहीं, विदेशों में भी इंवेस्टमेंट का एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। कुछ लोग तो प्रॉपर्टी मार्केट को इंवेस्टमेंट के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन मानते हैं। अगर देश में प्रॉपर्टी मार्केट पर गौर किया जाए, तो पिछले कुछ समय में देश में प्रॉपर्टी मार्केट में तेज़ी देखने को मिली है। कोरोना काल के समय में प्रॉपर्टी मार्केट की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई थी। पर कोरोना में कमी के बाद प्रॉपर्टी मार्केट में भी तेज़ी आई है और पिछले कुछ समय में प्रॉपर्टी मार्केट में तेज़ी से कीमतें भी बढ़ी हैं।


इस साल तेज़ी से बढ़े प्रॉपर्टी के दाम

नया साल अपने साथ कई नई चीज़ें भी लाया। इनमें से एक है प्रॉपर्टी के दाम में तेज़ी। 2023 में प्रॉपर्टी के दाम में तेज़ी से उछाल देखने को मिला है। रियल एस्टेट सेक्टर में महंगाई देखने को मिली है। इसकी वजह है रियल एस्टेट में लोगों के इंट्रेस्ट का बढ़ना।

घर खरीदना हुआ महंगा

प्रॉपर्टी मार्केट में तेज़ी से घर खरीदना महंगा हो गया है। प्रॉपर्टी के नाम पर लोग घर में ही इंवेस्ट करते हैं। जनसंख्या बढ़ने के साथ ही लोगों के घर खरीदने की ज़रूरत भी बढ़ गई है। देश के ज़्यादातर सभी प्रमुख शहरों में घर खरीदना अब पहले से ज़्यादा महंगा हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार सभी प्रमुख शहरों में घरों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। घर की कीमत में सबसे ज़्यादा इजाफा गुरुग्राम में हुआ है। गुरुग्राम में घर खरीदना अब 13% तक महंगा हो गया है। इसके बाद बेंगलुरु में घर खरीदना महंगा हुआ है, जहाँ 10% तक इजाफा हुआ है।

इसके अलावा जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में भी प्रॉपर्टी के दाम में काफी इजाफा देखने को मिला है।

purchasing_house.jpg
Tags:
  • finance-news

जयपुर। अस्थमा, सांसों की एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में यह रोग हर साल 45 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बनता है जिसमें से करीब 43 फीसदी मौतें भारत से रिपोर्ट की जाती हैं। अस्थमा दिवस पर जीवन रेखा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य परिचर्चा आयोजित हुई। जिसमें सीनियर श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ शुभ्रांशु और डॉ देवेश कानूनगो ने यह जानकारी दी। डॉ शुभ्रांशु ने कहा कि अस्थमा को लेकर गलत जानकारियों, देखरेख-बीमारियों के निदान में देरी और मरीजों को समय पर दवा न मिल पाने के कारण यह रोग बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में अस्थमा के कुल रोगियों में से 10 फीसदी मामले अकेले भारत से ही रिपोर्ट किए जाते हैं। अस्थमा की रोकथाम और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है।

किसी भी उम्र हो सकता है अस्थमा ..

डॉ कानूनगो ने बताया कि अस्थमा, बच्चों से लेकर वयस्कों तक किसी को भी हो सकता है। वायुमार्गों के आसपास की मांसपेशियों में सूजन और इसके संकीर्ण हो जाने के कारण इस तरह की दिक्कत होती हैं। अस्थमा के रोगियों के लिए सांस लेना कठिन हो सकता है, कई बार अस्थमा अटैक की स्थिति में जटिलताएं और भी बढ़ सकती हैं।

कई कारणों से हो सकती है बीमारी ..

अस्थमा, कोल्ड-फ्लू जैसे वायरस से संक्रमण, एलर्जी, धूल-धुंए आदि के कारण ट्रिगर हो सकता है। अस्थमा रोग, वायुमार्ग या ब्रोन्कियल नलियों की अंदरूनी परतों में सूजन का कारण बनती है। इससे फेफड़ों में हवा का संचार बाधित हो सकता है, जिसके कारण रोगियों को सांस लेने में दिक्कत और सांस छोड़ते समय सीटी-घरघराहट की आवाज आ सकती है। अस्थमा अटैक के दौरान, वायुमार्ग सूज जाते हैं उनके आसपास की मांसपेशियां कड़ी हो जाती हैं जिसके कारण फेफड़ों में हवा का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। यह स्थिति गंभीर हो सकती है।

जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को होगी। महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक आहूत की है। पहले भी निगम प्रशासन ने बैठक की तारीखें तय की थी, लेकिन लोकसभा और विधानसभा सत्र चलने की वजह से विधायक और सांसदों से अनुमति नहीं मिली। बैठक में हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस पार्षद लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने नाराज हैं, वहीं भाजपा पार्षद भी कई मुद्दों पर अधिकारियों को घेर सकते हैं।

भाजपा के वर्तमान बोर्ड की यह चौथी बैठक है। इसके लिए आयुक्त ने सभी उपायुक्तों से 10 मई तक प्रस्ताव मांगे है। इसके बाद एजेंडा जारी करके सभी पार्षदों और बोर्ड से जुड़े दूसरे सदस्यों (विधायकों और सांसदों) को बैठक के लिए सूचित किया जाएगा। आपको बता दें कि नगरपालिका एक्ट में हर 60 दिन के भीतर बैठक बुलाने का प्रावधान है। मगर अभी तक ग्रेटर नगर निगम गठन के बाद केवल तीन ही बैठक बुला पाया है। इससे पहले पिछले साल 22 मई को बैठक हुई थी, तब केवल तीन प्रस्तावों पर ही चर्चा हो पाई थी। इस बार संभावना है कि एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें:-बजरंग दल पर प्रतिबंध पर बोले सांसद बालकनाथ, गहलोत कर्नाटक में बजरंगबली को बंदी बनाने गए थे

 

दो साल से बजट बैठक नहीं

नगर निगम ग्रेटर में पिछले दो साल से बोर्ड बैठक नहीं हो पाई है। हर साल विधानसभा और लोकसभा सत्र होने की वजह से विधायक और सांसदों से अनुमति नहीं मिलती है, जिसकी वजह से बजट सीधे सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। इस बोर्ड में पहली बार विपक्ष भी अपने नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी के साथ बैठक में हिस्सा लेगा।

हैरिटेज में अब भी बैठक का इंतजार

नगर निगम हैरिटेज की बात की जाए तो वहां आज तक बैठक का इंतजार है। बोर्ड के गठन के बाद अब तक वहां केवल एक बैठक हो पाई है। संचालन समितियों का गठन भी हैरिटेज में नहीं हो पाया है, ऐसे में महापौर मुनेश गुर्जर को डर है कि बैठक बुलाई गई तो उन्हें अपनी ही पार्टी के पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।

Mahatama Gandhi English Medium Schools में Admission Process शुरू होने जा रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने दिशा.निर्देश जारी किए हैं। जयपुर जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 4 मई से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई तय की गई है। उसके बाद 12 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। स्कूलों को प्रवेश कार्य 15 मई तक पूरा करना होगा और पढ़ाई 1 जुलाई से शुरू होगी।

 

 

पढ़ें - प्रवेशोत्सव का पहला चरण- 3 से 18 साल तक के बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी से जोड़े जाने का प्रयास, किया जाएगा हाउस होल्ड सर्वे

 


कक्षा एक,नर्सरी की सभी सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश
शिक्षा निदेशालय के अनुसार सत्र 2022-23 में शुरू हुई महात्मा गांधी स्कूलों में कक्षा एक की सभी सीटों पर नवीन प्रवेश दिए जाएंगे, जबकि उससे पहले से संचालित स्कूलों में स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा महात्मा गांधी स्कूल, जहां प्री प्राइमरी कक्षाएं व बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही हैं। वहां उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा। जबकि एलकेजी व यूकेजी में गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार सत्र 2023-24 यानी इस बार स्वीकृत महात्मा गांधी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक में प्रवेश दिया जाएगा।


इनका कहना है
महात्मा गांधी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 4 मई से शुरू होने जा रही है।10 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
राजेंद्र हंस, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक।

जयपुर। चारदीवारी की तंग गलियों के आवासीय भूखंडों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर नगर निगम हैरिटेज सक्रिय हो गया है। कोर्ट के डंडे के बाद निगम प्रशासन ने चारदीवारी के 19 व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। मगर कार्रवाई से पहले ही व्यापारी इसके विरोध में आ गए है। किशनपोल विधायक अमीन कागजी के नेतृत्व में व्यापारी बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे। मगर उन्हें कोर्ट से हाथ बंधे होने का जवाब मिला।

दरअसल दड़ा मार्केट, हल्दियों का रास्ता और मनीराम जी की कोठी के 19 कॉम्प्लेक्स में व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर परकोटा क्षेत्र के करीब 950 व्यापारियों के रोजगार पर निगम की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इसी गुहार को लेकर व्यापारी बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे थे। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अमीन कागजी के नेतृत्व में शांति धारीवाल से वार्ता की।

व्यापारियों ने दिया यह तर्क

व्यापारियों ने कहा कि चारदीवारी में ऊपर मकान और नीचे दुकान का कंसेप्ट है। करीब 75 साल से व्यापारी यहां अपना व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें नहीं हटाया जाना चाहिए। मगर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने साफ किया कि यह केस 2014 से चल रहा है। सरकार ने बचाव का पूरा प्रयास किया, लेकिन कोर्ट के आदेशों के अवहेलना नहीं की जा सकती।


यह भी पढ़ें:-नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को, हंगामे के आसार

 

कोर्ट में याचिका लगाएं व्यापारी

चर्चा के बाद निष्कर्ष निकला है कि जो भी व्यापारी है वो इंडिविजुअल कोर्ट में याचिका लगाएं। जिन लोगों ने बिल्डिंग बनाई थी, उसका मालिकाना हक उनके पास नहीं है। वह अपनी प्रॉपर्टी को ट्रांसफर कर चुके हैं। ऐसे में कोर्ट ने जो आदेश किए हैं उसकी पालना सरकार की जिम्मेदारी है। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष हुए ने कहा कि ये इमारतें बरसों से बनी हुई हैं, जहां सैकड़ों व्यापारी अपना रोजगार कर रहे हैं। यदि निगम उस बिल्डिंग को सील करती है, तो इसका सीधा असर व्यापारी उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी और परिवारों पर पड़ेगा।

सरकार रिलीफ देने में सक्षम नहीं

विधायक अमीन कागजी ने कहा कि हाई कोर्ट के ऑर्डर पर राज्य सरकार रिलीफ नहीं दे सकती है। सरकार ने बचाव का भी प्रयास किया। लेकिन कोर्ट के आदेशों के अवहेलना नहीं हो सकती। जिन लोगों ने बिल्डिंग बनाई थी, उसका मालिकाना हक उनके पास नहीं है। वह अपनी प्रॉपर्टी को ट्रांसफर कर चुके हैं। ऐसे में कोर्ट ने जो आदेश किए हैं उसकी पालना सरकार की जिम्मेदारी है। व्यापारियों की मदद नहीं कर पाने में सरकार सक्षम नहीं है, सरकार के हाथ बंधे हुए हैं।

जयपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को प्रतिबंध करने का वादा करने से देश में सियासत छिड़ी है। ऐसी ही सियासत अब राजस्थान में भी दिखने लगी है। यहां कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी बजरंग दल पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक और राजस्थान अलग नहीं हैं, भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की इजाजत यहां पर नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल वाले धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग करते हैं। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी। राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव में बजरंग दल को बैन के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि इस पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल में अपराधिक छवि के लोगों को भर्ती किया जाता है। इनका रिकॉर्ड निकाला जाए तो इन पर गंभीर मामले दर्ज हैं। आज सैंवाधानिक संस्थाओं पर कब्जे कर लिया है। हर जगह आरएसएस के लोगों को बैठाया जा रहा है।

मेघवाल ने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। धर्म के नाम पर जो गुंडागर्दी करते हैं उनके खिलाफ है। गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया गया था।

संघ पर सरदार पटेल ने लगाया था बैन
गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि आरएसएस और बजरंग दल के लोगों का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, इसके बाद सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगा दिया था।

जयपुर। राजस्थान सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने बजरंग दल और उसमें काम करने वाले हजारों कार्यकर्ताओं को अपराधी प्रवृति का बता उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। मेघवाल यहीं नहीं रुके और युवाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीराम का नारा लगाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता अपराध कर रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने उनके बयान पर पलटवार किया है।

जोशी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के मौजूदा शासन में आबू में हनुमान मंदिर तोड़ने और विरोध जताने पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर जेल भेजना, चूरू के राजगढ़ में भगवान शिव का मंदिर तोड़ने सहित राजसमंद के देवगढ़ में पुजारी दंपत्ती को जिंदा जलाने जैसी विभत्स घटनाएं गहलोत सरकार के राज में हुई हैं। अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कांग्रेसी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करने और बजरंग बली का जयकारा लगाने वाले राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं को सरकार के मंत्री द्वारा अपराधी बताने जैसे बयान हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले हैं। गहलोत सरकार ने साढ़े चार साल में हिन्दू भावनाओं को कुचलने का जो प्रयास किया है, यह गहलोत सरकार के पतन के साथ सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।

कांग्रेस की विचारधारा हिन्दू विरोधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को सदैव से हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टिकरण की पोषक रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शुरुआती समय से ही खुद के हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय दे दिया था। उन्होंने पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा भगवान राम और हिंदू आस्था विरोधी रही है। कांग्रेस नेताओं द्वारा राम मंदिर निर्माण में लगाई गई अड़चनों और रामसेतु को तोड़ने वाले बयान भी याद दिलाए।

मिस्टिक ब्रेन के फाउंडर डायरेक्टर ने विक्रम शर्मा ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म टेड-एक्स पर बुधवार को यहां कूकस स्थित आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 'मास्टरिंग द आर्ट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप' पर टॉक के दौरान बेबाकी से अपनी बात कही। शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट्स को सिलेबस की पढ़ाई के साथ कम उम्र में ही एन्टरप्रेन्योर के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि दुनिया के अन्य बच्चों के साथ कदमताल कर सकें। उन्होंने अपनी टॉक में बच्चों की स्कूली शिक्षा के साथ एंट्रप्रेन्योरल लर्निंग के आवश्यक फ्रेमवक्र्स पर जोर दिया। लीड बाय एग्जांपल थीम बेस्ड इवेंट का टाइटल टेड. एक्स मानसागर लैक रहा। गौरतलब है कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म टेड के दुनिया भर में पौने चार करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। इससे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, अंतरराष्ट्रीय हस्तियां बिल गेट्स, ईलोन मस्क समेत दुनिया के काफी नामी लोग जड़े हुए हैं। टेड. एक्स का मकसद वैश्विक दर्शकों को सुलभ तरीके से सूचित और शिक्षित करना है। वैज्ञानिक, शोधकर्ता, प्रौद्योगिकीविद्, व्यापारिक नेता, कलाकार,डिजाइनर और अन्य विश्व विशेषज्ञ नया ज्ञान और उनके क्षेत्रों में नवीन अनुसंधान को लेकर आइडियाज वर्थ स्प्रेडिंग प्रस्तुत करने के लिए टेड सरीखे मंच का उपयोग करते हैं।

जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE main 2023) का परिणाम घोषित होने के साथ ही लाखों विद्यार्थी अपने जेईई मेन के परिणामों के आधार पर मिलने वाले एनआईटी-ट्रिपलआईटी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। इसी बीच मुम्बई हाईकोर्ट ने आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत बोर्ड प्रतिशत प्रांप्ताकों में रियायत के संबंध में लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है। इससे लाखों ऐसे विद्यार्थी प्रभावित होंगे, जिनका बोर्ड में 75 प्रतिशत स्कोर नहीं है। वहीं जेईई-मेन के रिजल्ट के बाद हजारों विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जो अपेक्षा के अनुरूप स्कोर नहीं कर पाए।

देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे सभी विद्यार्थियों को अब इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रयास शुरू कर देने चाहिए, क्योंकि अभी भी देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी बिट्स पिलानी, मणिपाल, मेंगलुरू, पीईएस बेंगलूरु, केआईआईटी कलिंगा, एसआरएम चैन्नई, एमआईटी पुणे, यूपीईएस देहरादून, एनआईआईएमएस मुम्बई, शिव नादर नोएडा, बैनेट नोएडा, बीबीपी पुणे, एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी संस्थानों में स्वयं की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलता है।

15 प्रतिशत अदर स्टेट कोटे से स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेजेज के लिए आवेदन

साथ ही, इन संस्थानों में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता आवश्यक नहीं होती है। इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों को जेईई मेन के आधार पर एनआईटी-ट्रिपलआईटी में कोर ब्रांचेज मिलने की संभावना नहीं है, वे सभी विद्यार्थी जेईई मेन के आधार पर एमएनआईटी जयपुर, जेपी नोएडा, थापर पटियाला, डीटीयू, एनएसआईटी, निरमा अहमदाबाद, धीरूभाई अंबानी, ट्रिपलआईटी हैदराबाद आदि संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन संस्थानों में भी प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता नहीं है। इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों की जेईई-मेन में ऑल इंडिया रैंक बहुत पीछे है, वे सभी विद्यार्थी जेईई-मेन के आधार पर ही 15 प्रतिशत अदर स्टेट कोटे से स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेजेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन स्टेट्स में राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, वेस्ट बंगाल शामिल है।

जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया जारी

आईआईटी गुवाहाटी की ओर से 4 जून को होने वाली जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया जारी है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई तक है। परीक्षा का परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा। जेईई-मेन के आधार पर मिलने वाली एनआईटी-ट्रिपलआईटी के बाद ही 19 जून से प्रारंभ होगी।

नई दिल्ली. मनाली से लाहौल स्पीति घाटी तक दुनिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग के बाद अब देश में ट्रेनों के लिए पहली डबल सुरंग बनाने की तैयारी चल रही है। अरावली की पहाडि़यों में बनने वाली यह सुरंग 4.7 किलोमीटर लंबी और 25 मीटर ऊंची होगी। इससे दो ट्रेन एक साथ गुजर सकेंगी। इसका निर्माण हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआइडीसी) करेगा।
डबल सुरंग वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत बनेगी। यहां से हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) पर चलने वाली डबल डेकर मालगाडिय़ां और यात्री ट्रेनें गुजरेंगी। यह रास्ता सोहना और मानेसर के रास्ते पलवल व सोनीपत को जोड़ता है। यह रेल गलियारा मुख्य रूप से मानेसर और सोहना जैसे दक्षिण हरियाणा के औद्योगिक केंद्रों के साथ-साथ सोनीपत में खरखौदा के लिए फायदेमंद होगा। खरखौदा भविष्य का ऑटोमोबाइल केंद्र है, जहां मारुति ने नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया है। सूत्रों के मुताबिक, ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ बनाया जा रहा है।

डीपीआर तैयार, चुनौतियों पर हुई चर्चा
एचआरआइडीसी के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल का कहना है कि जुड़वां सुरंग प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार है। इसका काम 2026 तक पूरा होने के आसार हैं। हाल ही एचआरआइडीसी के अधिकारियों और रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने डबल टनल और वायाडक्ट (पुल) के निर्माण के लिए इंजीनियरिंग मोड और तकनीक का उपयोग करने के साथ निर्माण कार्य के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों पर चर्चा की।

गलियारे को मिल चुकी है हरी झंडी
रेल गलियारा परियोजना हरियाणा सरकार और रेल मंत्रालय का संयुक्त उद्यम है। परियोजना को जुलाई 2019 में राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सितंबर 2020 में हरी झंडी दे चुकी है। उसी महीने रेल मंत्रालय ने पलवल और सोनीपत के बीच डबल-स्टैक कंटेनर माल परिचालन के लिए सेमी हाई-स्पीड लाइन के काम को मंजूरी दी थी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.