>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
ऊंचाईड़ा की रहवासी ढ़ाणी में युवती की निर्मम हत्या Monday 08 May 2023 06:33 AM UTC+00 ![]() जायल. नागौर जिले के बड़ी खाटू थाना क्षेत्र के ऊंचाईड़ा ग्राम की एक रहवासी ढाणी में रविवार को एक युवती की अज्ञात व्यक्ति ने चाकू जैसे नुकीले हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के दौरान युवती के सभी परिजन बाहर गए हुए थे। युवती घर में अकेली थी। दोपहर में करीब एक बजे मृतका का छोटा भाई ढाणी पहुंचा तो कमरे में बहन का लहूलुहान शव पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। जायल पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया ने बताया कि ऊंचाईड़ा निवासी उम्मेदसिंह राजपूत की पुत्री मनीषा (18) की हत्या की सूचना मिलते ही बड़ीखाटू थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। युवती के गले पर चाकू जैसे नुकीले हथियार से वार करने के निशान बने हुए थे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जायल उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी मिलने पर डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा, बड़ी खाटू थानाधिकारी गणेश मीणा, जायल सीआई हरीश सांखला, सुरपालिया थानाधिकारी सोहनसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज मृतका के भाई देवेन्द्र सिंह ने बड़ीखाटू थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि जायल रोड स्थित खेत में उनकी ढ़ाणी है। वह खुद किशनगढ़ व पिता बड़ीखाटू में काम करते हैं। उसकी माता रविवार सुबह पडौसी गांव में शादी समारोह में गई हुई थी। छोटा भाई विकास सिंह भी गांव गया हुआ था। दोपहर एक बजे जब विकास घर पहुंचा तो कमरे में बहन मनीषा का खून से लथपथ शव देखा। उसने तत्काल घटना की जानकारी हमें दी। जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। युवती की हत्या की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन, ग्रामीण व राजपूत समाज के प्रतिनिधि जायल चिकित्सालय पहुंच गए। परिजनों ने नागौर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों मांग पूरी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहरा के साथ वार्ता के बाद सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम पर सहमति बनी। एएसपी नेहरा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एफएसएल सहित पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम की कारवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
फसल बीमा के बावजूद ठगा महसूस कर रहे किसान Monday 08 May 2023 06:56 AM UTC+00 ![]() नागौर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कम्पनी, किसानों को क्लेम देने में जमकर मनमर्जी कर रही है। सरकारी अधिकारी नियमों एवं शर्तों के पुलिंदे पर हस्ताक्षर करने के बाद अपने आप को जिम्मेदारी से मुक्त मान रहे हैं, कम्पनी बीमा नियमों एवं शर्तों की पालना करती है या नहीं, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है। यही वजह है कि अधिसूचना व फसल खराबे का सर्वे करने के बावजूद बीमा कम्पनी पूरा क्लेम नहीं दे रही है। ऐसे में किसान अपने आप को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। मोटे आकलन के अनुसार जब से प्रधानमंत्री बीमा योजना लागू हुई है, तब से अब तक अलग-अलग बीमा कम्पनियों ने पिछले छह साल में प्रीमियम के नाम पर किसानों व सरकार से करीब 1800 करोड़ रुपए वसूल किए हैं, जबकि हर बार फसल खराबा होने के बावजूद कम्पनियों ने किसानों को करीब 800 करोड रुपए का क्लेम दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार बीमा कम्पनियां अपना खजाना भरने में लगी हुई है। खरीफ-2021 में किसानों की जागरुकता के चलते बेमौसम बारिश से फसल खराबा होने पर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी ने 2 लाख 60 हजार किसानों को करीब 250 करोड़ रुपए का क्लेम जारी किया, जो प्रीमियम राशि से मात्र चार करोड़ कम रहा। अगले ही साल बीमा कम्पनी ने नई चाल चलते हुए यूपी-बिहार के अप्रशिक्षित लड़कों को सर्वे में लगा दिया और सोची समझी योजना के तहत किसानों के फसल खराब होने के बावजूद सर्वे करते समय किसानों से खाली फार्म पर हस्ताक्षर करवाने शुरू कर दिए। अमरपुरा में जागरूक किसानों ने इस षड़यंत्र को पकड़ा तो कम्पनी प्रतिनिधियों ने लिखित में गलती स्वीकार करते हुए दूसरे सर्वे फार्म भरने की बात कही, लेकिन किसानों को खरीफ 2022 का क्लेम पूरा नहीं मिल रहा है। कम्पनी की बेईमानी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कम्पनी ने प्रीमियम के रूप में कुल 282.77 करोड़ रुपए वसूल किए, लेकिन किसानों को अब तक मात्र 84.70 करोड़ रुपए ही क्लेम दिया है। जबकि सितम्बर व अक्टूबर 2022 में बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया था। संयुक्त निदेशक ने दिए जांच के आदेश राजस्थान पत्रिका के 4 मई के अंक में 'बीमा कम्पनी नियमों को ताक पर रखकर किसानों से कर रही छल' शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरराम बेड़ा ने सहायक निदेशक शंकरराम सियाक की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है । कमेटी में कृषि अनुसंधान अधिकारी रणजीत सिंह व श्योपालराम जाट सदस्य होंगे। कमेटी को कम्पनी की ओर से किसानों के साथ किए जा रहे छल की जांच करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पत्रिका ने समाचार के माध्यम से बताया कि बीमा कम्पनी न तो समय पर बीमा पॉलिसियों का अनुमोदन करती है और न ही अनुमोदन करने के बाद किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जाता है। पॉलिसी नहीं मिलने से किसान क्लेम नहीं मिलने पर भी न्यायिक कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। यह लाभ नहीं, लूट है... सांख्यिकी, राजस्व और कृषि विभाग के जिम्मेदार मिलकर फसल बीमा कंपनी के लिए आंकड़ों से छेड़छाड़ कर रहे हैं. यदि किसी एक साल के आंकड़े भी निकालकर निष्पक्ष समिति से प्रमाणित करवाए जाएं तो इनकी पोल खुल जाएगी। बीमा कम्पनियों ने नागौर में पिछले छह साल में एक हजार करोड़ रुपए केवल आंकड़ों की हेराफेरी से कमाए हैं। यह लाभ नहीं लूट है, लाभ 10 या 20 प्रतिशत का हुआ करता है। जनप्रतिनिधियों की खामोशी और किसानों की जागरूकता में कमी का बेजा फायदा पूरे हिन्दुस्तान में उठाया गया है। देश में इस तरह से लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की कमाई इन कंपनियों ने पिछले छह साल में की है। ऐसा धंधा दुनिया में कोई नहीं है, जिसमें घर से एक रुपया लगाए बगैर इतना पैसा हजम किया जा सके। हम इस लूट को रोकने में कुछ कामयाब हुए हैं, अब आन्दोलन तेज करेंगे। - डॉ. अशोक चौधरी, पूर्व आईपीएस, मेड़तासिटी। |
डोडा पोस्त व अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार Monday 08 May 2023 08:07 AM UTC+00 ![]() नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को डोडा-पोस्त व अफीम का परिवहन करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इलेक्ट्रोनिक कांटा व बिना नम्बरी कार भी जब्त की है। जानकारी के अनुसार एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में व एएसपी राजेश मीना, डीएसपी हिम्मतसिंह चारण व कोतवाली सीआई नरेन्द्र जाखड़ के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली थाने के एसआई सुखराम ने टीम के साथ नागौर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई। टीम ने शहर के शीतला माता मंदिर के पीछे कार्रवाई करते हुए सिणोद निवासी जितेन्द्रसिंह पुत्र अमराराम जाट को 28 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व 607 ग्राम अफीम, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा व परिवहन में काम ली जा रही बिना नम्बरी कार जब्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम का विशेष योगदान रहा। रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार अलाय के नया गांव निवासी निम्बाराम भादु ने बताया कि वह अपने पुत्र सत्यनारायण के साथ शुक्रवार को खेत से अपने रिश्तेदार के यहां जागरण में भाग लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में गाडी लेकर खड़े तीन युवकों ने उन्हें रुकने का ईशारा किया तो वे रुके। तीनों युवक शराब के नशे में थे तथा रुकते ही उन्हें गाली-गलौच करने लगे। परिवादी ने बताया कि जब युवकों से कहा कि गाली क्यों दे रहे हो, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। एक जने ने उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ डाली, जिससे उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी। आरोपियों ने मारपीट की तो उसके गले में पहनी हुई चेन भी टूटकर गिर गई, जो वापस नहीं मिली। शोर मचाने पर पीछे आ रहे उसके काका का लडका ओमप्रकाश व भान्जा सुरेश दौडकर आए, तब आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। |
घर में युवती को अकेली छोड़ पडोसी की शादी में गया परिवार, छोटे भाई ने दरवाजा खोला तो इस हालत में मिली बहन Monday 08 May 2023 10:06 AM UTC+00 ![]() जायल. नागौर जिले के बड़ी खाटू थाना क्षेत्र के ऊंचाईड़ा ग्राम की एक रहवासी ढाणी में रविवार को एक युवती की अज्ञात व्यक्ति ने चाकू जैसे नुकीले हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के दौरान युवती के सभी परिजन बाहर गए हुए थे। युवती घर में अकेली थी। दोपहर में करीब एक बजे मृतका का छोटा भाई ढाणी पहुंचा तो कमरे में बहन का लहूलुहान शव पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी।
जायल पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया ने बताया कि ऊंचाईड़ा निवासी उम्मेदसिंह राजपूत की पुत्री मनीषा (18) की हत्या की सूचना मिलते ही बड़ीखाटू थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। युवती के गले पर चाकू जैसे नुकीले हथियार से वार करने के निशान बने हुए थे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जायल उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी मिलने पर डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा, बड़ी खाटू थानाधिकारी गणेश मीणा, जायल सीआई हरीश सांखला, सुरपालिया थानाधिकारी सोहनसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। युवती की हत्या की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन, ग्रामीण व राजपूत समाज के प्रतिनिधि जायल चिकित्सालय पहुंच गए। परिजनों ने नागौर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों मांग पूरी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहरा के साथ वार्ता के बाद सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम पर सहमति बनी। एएसपी नेहरा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एफएसएल सहित पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम की कारवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : विज्ञान में सर्वाधिक स्कॉलरशिप, विद्यार्थी पढ़ सकते हैं विदेश में, पढ़ाई से लेकर आवास-भोजन तक का मिलता है खर्च अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज यह भी पढ़ें : बाइक बनी पार्ट टाइम कमाई का जरिया, बढ़ावे से कम होगी बेरोजगारी |
राजस्थान में लगातार बढ़ रही ऊंट के दूध की डिमांड, मां के दूध जितना पौष्टिक, पढ़ें यह रिपोर्ट Monday 08 May 2023 11:55 AM UTC+00 ![]() नागौर . रेतीले धोरों में बीते तीन-चार सालों में ऊंट एक दुधारू जानवर के विकल्प के तौर पर सामने आया है। पशुपालक ऊंटनी के दूध को बेचकर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। दूध की बिक्री होने से पशुपालकों को ऊंट पालन के संरक्षण में अपेक्षित मदद मिल रही है। पशुपालकों के लिए यह सतत आजीविका का बेहतर व्यवसाय बना है।
40 से 60 रुपए मिल रहे भाव इन रोगों में रामबाण इलाज ऊंटनी के दूध की बर्फी, गुलाब जामुन और चॉकलेट 10 लीटर दूध से 800 ग्राम चीज उत्पादित इसलिए बढ़ रही ऊंट के दूध की डिमांड |
बालवा रोड पर सीवरेज पानी का बना तालाब भूजल का बना रहा जहरीला Monday 08 May 2023 04:42 PM UTC+00 ![]() -सीवरेज के जमा हुए पानी के रिसकर अंदर धरती में जाने से स्थिति बिगड़ी
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |