>>: Rajasthan Politics : कांग्रेस के बिकाऊ विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे सीएम गहलोत-राजेंद्र राठौड़

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

CM Gehlot not taking action against Congress MLAs: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रविवार को धौलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सरकार गिराने की साजिश रचने का बयान देने के बाद अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें : CM अशोक गहलोत ने किया बड़ा खुलासा कैसे वसुंधरा राजे ने बचाई उनकी सरकार


राठौड़ ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। राठौड़ ने लिखा, मुख्यमंत्री जी आप आपने देश के गृहमंत्री जी को आरोपित करने की तोहमत उठाई है तो कृपया यह भी बता ही दें कि सरकार भी आपकी, पुलिस पर नियंत्रण भी आपका, गृहमंत्री भी आप, आपकी नजरों में आए बिकाऊ विधायकों की सर्वाधिक जानकारी भी आपको, तो फिर देरी किस बात की?

तत्कालीन मुख्य सचेतक जोशी की ओर से फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी और एसओजी दर्ज कराई गई एफआईआर नंबर 47,48,49, 129 में एफआर भी आपके निर्देश पर लगी और अब आरोप भी आप लगा रहे हैं। जो विधायक आपकी नजरों में धोखेबाज थे वो आज मंत्रिमंडल में विराजमान हैं। राठौड़ ने लिखा, सरकारी धन पर लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पूर्व में रजिस्टर्ड लाभार्थी के बाद पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए मजबूरवश आई भीड़ के सामने इस प्रकार का प्रलाप कोई राजनीतिक लाभ नहीं देगा।

यह भी पढ़ें : विधायकों 20 करोड़ वापस कर दो, गृहमंत्री अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता हैं : CM गहलोत

गहलोत एक नंबर के झूठे

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत नंबर एक के झूठे हैं, इतने ही सच्चे हैं तो करोड़ों लेने वालों पर केस क्यों नहीं दर्ज कराया अब तक? ये कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है जिसे जीतने के लिए गहलोत जी हर नाजायज तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं। वे अपने विरोधी खेमे को गद्दार साबित करना चाहते हैं।

भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार

भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, सरकार के मंत्री-विधायकों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इन आरोपों से बचने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए गहलोत फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। कुर्सी की लड़ाई चल रही है और मुख्यमंत्री अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.