>>: Digest for May 09, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Crime in Udaipur: घंटाघर थाना क्षेत्र के लालघाट पर शनिवार देर रात सरिये और लठ से वार करके एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक और आरोपियों के बीच आपसी परिचय और विवाद था। मामूली झगड़ा हत्या का कारण बन गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि महावतवाड़ी हाल मल्लातलाई निवासी मोहम्मद इदरिस उर्फ सद्दाम (33) जमील भाई की हत्या हो गई। वह टैक्सी चालक था। बताया गया कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से दोस्ती थी। वे शनिवार रात को लाल घाट पर साथ में थे। इस दौरान किसी बात पर झगड़ होने पर सद्दाम नाराज होकर चला गया। ऐसे में झगडऩे वाले आरोपी उसे पुन: टेम्पो में लालघाट लाए और जमकर मारपीट की। आरोपियों ने सरिये और लठ से वार किए। गंभीर स्थिति में सद्दाम को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। परिजन सद्दाम को निजी अस्पताल ले गए, जहां पर भी पर्याप्त उपचार नहीं मिलने की स्थिति में अहमदाबाद ले गए। सिविल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

देर रात तैनात हुआ पुलिस बल

लालघाट पर घटना शनिवार देर रात की है। युवक पर जानलेवा हमला होने के बाद आपसी तनाव बढऩे की आशंका में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ऐसे में शनिवार रात से रविवार तक घंटाघर थाना क्षेत्र और लालघाट क्षेत्र पुलिस की निगरानी में रहा। इस दौरान शहर के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सीसीटीवी फुटेज जांचे

पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज जुटाए, जिनमें नजर आ रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिशें दी। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

नशे के अड्डे बन चुके झील किनारे

क्षेत्रवासियों ने बताया कि लालघाट, चांदपोल पार्किंग और आसपास के झील किनारे नशेडिय़ों के अड्डे बन चुके हैं। यहां आए दिन नशेडिय़ों में झगड़े की स्थिति देखी जा सकती है। इसी तरह के झगड़े में सद्दाम की हत्या हो गई। मृतक के चाचा मोहम्मद सईद सक्का ने बताया कि मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की जाएगी।

Amrutam jalam: तारीख 7 और घड़ी की सुइयां भी सुबह के 7 बजा रही थी। चढ़ते सूरज की किरणों से ललाट पर श्रम बिंदु चमक रहे थे। परहेज करने के बजाय सैकड़ों हाथ गंदगी और कचरा ढो रहे थे। बच्चे हो या बुजुर्ग, महिलाएं हो या पुरुष, मेहनतकश होकर श्रमदानी बने जा रहे थे। बिना थके चेहरों पर खिलती मुस्कान सेवाभावी सोच दर्शा रही थी। हंसी ठिठोली के बीच, देखते ही देखते धुंधली तस्वीर साफ होती नजर आ रही थी।

मौका था राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् महाअभियान के तहत मदार नहर की सफाई का। अभियान का आगाज करते हुए रविवार सुबह मदार नहर की सफाई करने के लिए शहरभर के सामाजिक संगठन जुटे। शहर की धड़कन फतहसागर को सींचने वाली नहर में जल से पहले पसीना बहाते शहरवासियों ने जोश के साथ श्रमदान किया। नहर के देवाली छोर पर करीब 500 मीटर दायरे में सफाई की गई।

एक सप्ताह में साफ होगी पूरी नहर

उपमहापौर पारस सिंघवी ने आयोजन को लेकर राजस्थान पत्रिका का आभार जताते हुए कहा कि पत्रिका की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम की ओर से एक सप्ताह के दरमियान मदार नहर की सफाई की जाएगी।

विकास और स्वच्छता में अहम भूमिका

राजस्थान पत्रिका उदयपुर संस्करण के संपादक अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रिका हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी रहता है। सभी का साथ शहर के विकास और स्वच्छता में अहम भूमिका निभाएगा।

इनकी रही भागीदारी

आयोजन में शामिल हुए विशिष्ट व्यक्तियों में एसपी विकास शर्मा, उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

उदयपुर। सेमारी थाना क्षेत्र के कुंडा गांव के समीप घायलावस्था में मिले युवक की मौत के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है। सामने आया कि आरोपियों ने अपनी चचेरी बहन से संबंधों के चलते युवक पर जानलेवा हमला किया था। इससे पहले मृतक के साथ शराब भी पी थी। वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी दौलतसिंह ने बताया कि घायलावस्था में मिले देपुर कल्याणपुर निवासी पंकज मीणा (18) की हत्या की गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज जांचे, जिसमें आरोपी नजर आए। आरोपी रजोल फला पारगी कल्याणपुर निवासी अनिल मीणा और प्रवीण मीणा को गिरफ्तार किया। उन्हें रजोल नदी से गिरफ्तार किया, जहां आरोपी छिपकर बैठे थे। आरोपियों ने चचेरी बहन के साथ पंकज के अवैध सम्बन्ध की आशंका को लेकर हत्या करना स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें : घर में युवती को अकेली छोड़ पडोसी की शादी में गया परिवार, छोटे भाई ने दरवाजा खोला तो इस हालत में मिली बहन

यह था पूरा घटनाक्रम
मृतक के पिता शंकरलाल ने 4 मई को सेमारी थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि पुत्र पंकज 3 मई को सदकड़ी जाने की बात कहकर निकला था। वहां एक लड़की से मिलने जाने की बात कही थी। शाम को पुलिस ने पंकज की बाइक रोड पर खड़ी होने और पंकज के अचेतावस्था में पहाड़ी पर पड़ा होने की जानकारी दी। उसे एम्बुलेंस से सेमारी स्थित चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उदयपुर भेज दिया। यहां उपचार के दौरान पंकज की मौत हो गई। उसके सिर और पीठ पर गहरे घाव थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

यह भी पढ़ें : एक ही घर से उठी दो अर्थियां, सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत

झाड़ोल. उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के बाघपुरा कस्बे में रहने वाले लोगों को गंदा पानी पीने के लिए विवश होना पड़ रहा है। जलदाय विभाग द्वारा कस्बे में जलापूर्ति के लिए टंकियों में फिल्टर लगा रखे हैं, लेकिन लंबे समय से फिल्टर और टंकियों की सफाई नहीं हुई। इससे बिना फिल्टर किए पानी सीधा घरों में पहुंच रहा है और पेट दर्द, दस्त जैसी कई बीमारियां फैल रही है।
राज्य सरकार द्वारा करीब 6 माह पूर्व फिल्टर और टंकियों की सफाई करने को लेकर टेंडर निकाला गया। इस दौरान एक ठेकेदार को टंकियों और फिल्टर की सफाई का टेंडर हुआ। इस ठेकेदार ने एक स्थानीय ठेकेदार को टंकियों और फिल्टर की सफाई का ठेका तो दे दिया लेकिन स्थानीय ठेकेदार को भुगतान नहीं करने पर काम पूरा नहीं हो सका।

स्थानीय ठेकेदार को नहीं किया भुगतान, मुख्य दरवाजे के बाहर अपना ताला लगा दिया : टंकियों और फिल्टर की सफाई करने वाले ठेकेदार द्वारा एक स्थानीय ठेकेदार को कम का ठेका दे दिया। जब स्थानीय ठेकेदार द्वारा आधा काम पूरा कर ठेकेदार से भुगतान राशि की मांग की। इस पर ठेकेदार द्वारा स्थानीय ठेकेदार को रुपए नहीं देने पर उसने सफाई का काम बंद कर दिया तथा मेन गेट के बाहर अपना ताला लगा लिया। हालात यह है कि पंप चालक फाटक फांदकर अंदर पहुंचता है और कस्बे में जलापूर्ति के लिए पंप चालू कर रहा है।

6 माह से अधूरा पड़ा सफाई का काम
बाघपुरा कस्बे में प्लांट पर पिछले 6 माह से टंकियों और फिल्टर की सफाई का काम पूर्ण नहीं होने के कारण कस्बे वासी गंदा पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इनका कहना है....
ठेकेदार द्वारा लापरवाहीपूर्वक काम किया जा रहा है। मुख्य ठेकेदार द्वारा इस तरह से स्थानीय ठेकेदार को काम देना और उसको भुगतान नही देने के कारण लेबर भुगतान बकाया चल रहा है। इसी वजह से स्थानीय ठेकेदार द्वारा सफाई का काम नहीं किया जा रहा है। स्थानीय ठेकेदार ने मुख्य गेट पर भी ताला लगा दिया है। इससे पंप चालक को प्लांट मे आने जाने में समस्या हो रही है।
- निर्मल दर्जी, पूर्व उप सरपंच, ग्राम पंचायत बाघपुरा, पंचायत समिति झाड़ोल

बाघपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से समस्या की जानकारी मिली है। मैंने अभी ही कार्यभार ग्रहण किया है, पूर्व की जानकारी मुझें नहीं थी। शीघ्र ही बाघपुरा वासियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
- सीमा यादव, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, झाड़ोल

उदयपुर. शिव दल की ओर से रविवार को हल्दीघाटी में बलिदानी माटी का पूजन कर महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन की शुरुआत की गई। इस माटी को फतहसागर रोड िस्थत नीलकंठ महादेव को अर्पित किया गया।शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि इस वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती पर 15 दिवसीय आयोजन होंगे। इसके तहत प्रथम दिन हल्दीघाटी में बलिदानी माटी का पूजन किया गया। मेहता ने बताया कि शिव दल कार्यकर्ता अलसुबह नीलकंठ महादेव मंदिर से हल्दी घाटी के लिए रवाना हुए।

कार्यकर्ताओं ने दर्रे पर बलिदानी माटी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आरती उतारी।महाराणा प्रताप जयंती के 15 दिवसीय आयोजन शुरू

आरती के बाद घड़े में माटी भरकर उदयपुर लाया गया। इस मिट्टी को नीलकंठ महादेव को चढ़ाया गया। इसके बाद घड़े को 15 दिन तक आम जन के दर्शन के लिए मंदिर कॉरिडोर में स्तम्भ पर रखा गया।

ये आयोजन होंगे

मेहता ने बताया कि दल की ओर से 8 मई को महाराणा उदयसिंह को पुष्पांजलि, 9 मई को हल्दीघाटी के वीरों को नमन और हल्दीघाटी की माटी की कलश यात्रा, 10 मई को गोगुन्दा स्थित राजतिलक स्थली पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि, 11 मई - जौहर की वीरांगनाओं के सम्मान में दीपदान, 12 मई - भीलू राणा को नमन, 13 मई - हल्दीघाटी में चेतक के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि, 14 मई - गाडोलिया लोहार समाज का सम्मान, 15 मई - रक्ततलाई में पूजन, 16 मई - महाराणा प्रताप की महाआरती, 17 मई को तिरंगा यात्रा को लेकर बोहरा गणेश जी को निमंत्रण, 18 मई - चेतक अश्व पूजन, 19 मई - मायरा की गुफा शस्त्रागार ओर प्रताप स्मारक पर पूजन, 20 मई - विभिन्न चौराहों पर हल्दीघाटी माटी से तिलक, 21 मई को मुख्य समारोह, शाम 5 बजे तिरंगा यात्रा, जगदीश मंदिर पर 5000 दिप प्रज्वलन, 22 मई को घर-घर 5 दीप प्रज्वलन आदि आयोजन होंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.