>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
24 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपित दो भाईयों को किया गिरफ्तार Monday 08 May 2023 11:44 AM UTC+00 ![]() टोंक . मेहंदवास थाना पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में ही चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई ट्रॉली बरामद कर ली है। थाना प्रभारी देवेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि गत 5 मई को अरनियानील निवासी परिवादी नंदराम पुत्र प्रहलाद जाट निवासी ने रिपोर्ट दी थी कि गत 4 मई की रात को उसकी ट्रॉली को कोई चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी ङ्क्षसह व पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के निर्देशन में टीम का गठन किया। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने मुखबिरों से जानकारी जुटाई। शनिवार को शक के आधार पर अरनियानील निवासी दो भाई गिर्राज पुत्र रामस्वरूप यादव और दयाराम यादव निवासी को डिटेन किया और पूछताछ की। इसमें आरोपियों ने ट्रॉली चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुई ट्रॉली बरामद कर ली है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। झगड़ा करने पर दो गिरफ्तार उनियारा. थाना क्षेत्र के ढिकोलिया गांव में कंप्रेसर के किराए को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें पुलिस ने दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सहायक उपनिरीक्षक केसर लाल ने बताया कि गणेश पुत्र राजाराम गुर्जर निवासी बिशनपुरा थाना मेहंदवास एवं चंदन पुत्र कन्हैया गुर्जर निवासी लक्ष्मीपुरा थाना नगरफोर्ट को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर एक गिरफ्तार मालपुरा. पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर खिलौना पिस्तोल समेत स्वयं की फोटो अपलोड करने पर एक जने को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि आरोपी मालपुरा निवासी मोनू प्रजापत ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर युवाओं की जन भावनाओं उकसाने का प्रयास करने पर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। |
मालपुरा को जिला बनाने की मांग के लिए सीएम से मिलेगा जिला बनाओ कमेटी का प्रतिनिधि मंडल Monday 08 May 2023 12:21 PM UTC+00 ![]() मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ कोर कमेटी की बैठक रविवार को बैरवा धर्मशाला में हुई। इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने, सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलने एवं गांव गांव कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने मालपुरा को जिला बनाने को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व अन्य सभी लोगों के एकजुट होने पर ही जिला बनाने की मांग की जा सकती है। इस आंदोलन में सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय किया कि मुख्यमंत्री ने मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी को सोमवार सुबह का समय दिया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आंदोलन को गति प्रदान की जाएगी, जिसमें गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर कमेटियों का गठन किया जाएगा और उनके माध्यम से जिला बनाने की मांग की जाएगा। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के सदस्य और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। बैठक में रवि जैन एडवोकेट, जतनलाल जाट, आशा नामा, किशनलाल फगोडिय़ा, कैलाश सोनी, मुंशी खां बेलिम, रामदेव बैरवा, दिनेश विजय, नंदलाल गुर्जर, बच्छराज गुर्जर मौजूद थे। बैठक के बाद कोर कमेटी के सदस्यों का दल गांधी पार्क में अनशन पर बैठे अंकित से मिला और कुशलक्षेम पूछी। बालिकाओं को देंगे नि:शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा उनियारा. बालिकाओं को दिए जाने वाले नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर ने फीता काट कर किया। कौशल विकास योजना के तहत बालिकाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें विशिष्ट अतिथि पार्षद अजय महावर एवं अध्यक्षता केवीएसएस अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने की। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं व बालिकाएं को लेना चाहिए। इस दौरान शंकर लाल सैनी, जिया तनाज सहित कई लोग मौजूद थे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |