>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Fraud Loan Aap : सावधान! लोन लेने वाली महिलाएं बन रही शिकार, एडिट कर फोटो बनाते है अश्लील... फिर मांगते है दोगुना पैसा Thursday 25 May 2023 10:21 AM UTC+00 अगर आप भी कम रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन एप से लोन लेते हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी है। अगर महिला हैं, तो ये सबकुछ आपके साथ भी हो सकता है जो जयपुर में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ। परेशान होकर आखिर महिला ने पुलिस की शरण ली। मालपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी गई है। महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 10 मई को उसके द्वारा एक एप अपने मोबाइल में वित्तीय योग्यता पता करने के लिए इंस्टॉल किया गया था। इस दौरान उसके बैंक खाते की जानकारी और अनुमति मांगी गई थी, जो महिला के द्वारा दे दी गई। यह भी पढ़ें : पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब... इनका भी हॉलमार्क जरूरी बिना इजाजत खाते में आए पैसे महिला को एप सही नहीं लगा तो महिला ने कुछ घंटों बाद आपको डिलीट कर दिया, लेकिन अगले दिन 11 मई को महिला के खाते में तीन बार में 9030 रुपए जमा हुए, जो कि महिला के बिना स्वीकृति के खाते में पैसा आया। पैसा वापस करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पैसा वापस नहीं हुआ। जब एप की जानकारी ली गई तो पता चला कि एप से मिले ऋण के बदले उसे अब 15,000 रुपए देने होंगे। एप की ओर से रिकवरी एजेंट 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहे है। पैसा नहीं देने पर आरोपियों के द्वारा महिला के कांट्रैक्ट नंबर पर यह लोग नहीं चुकाने का मैसेज भेजना शुरू कर दिया हैं। साथी महिला की फोटो एडिट कर अश्लील एडिट फोटो को भी वायरल किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : ये बारिश तो कुछ नहीं... नौतपा में इस बार होगी भयानक बारिश... 28 मई से होगी शुरुआत.. भारी ओले और बिजली गिरने का अलर्ट फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल मालपुरा थाना सीआई सतीश चंद ने बताया कि महिला के द्वारा एक एप को डाउनलोड किया गया इस एप को ऑपरेट करने वाले बदमाशों के द्वारा महिला की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। महिला ने बताया कि वह लोन नहीं लेना चाहती थी लेकिन, उसके बाद भी जबरन उसके खाते में 3010 रुपए की 3 किश्तें डाली गई। जिससे लोन 9030 रुपए का हुआ। लेकिन अब आरोपी उससे 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। वहीं बदमाश बार—बार अलग—अलग नम्बर से फोन करके उससे गंदी बाते कर रहे हैं। बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 व आईटी एक्ट 66ए 67 ए में मुकदमा हुआ है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। यह भी पढ़ें : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 62,000 से नीचे लुढ़का सोना, चांदी भी 73 हजार पर लौटी बिना जानकारी के किसी भी एप पर ना डाले जानकारी साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि कुछ लोग छोटा लोन लेने के लिए लिए प्लेस्टार में जाकर लोन एप डाउनलोड कर लेते हैं, जिस पर वह किसी भी लोन की एप के बताए गए प्रोसीजर को फॉलो करते हैं। ये लोग साइबर ठग होने के साथ—साथ बदमाश होते हैं। इन के पास आप की स्वीकृति के साथ कई अहम जानकारी चली जाती हैं। जैसे आप के मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट नम्बर, आप की गैलरी में रखी आप की फोटो, बैंक की पूरी जानकारी ये बदमाश आप को दिए गए लोन पर मन चाहा रेट ऑफ इंटरेस्ट लगाकर डिमांड शुरू कर देते हैं। पैसा समय पर नहीं देने पर ये लोग आप के जानकारों को फोन कर या मैसेज कर आप के द्वारा पैसा नहीं देने की जानकारी साझा करते हैं। उस के बाद ये लोग आप की फोटो एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी देते हैं। उसके बाद ये लोग आप को धमकी भरा फोन करते हैं। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
