IMD ALERT : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई के अंतिम सप्ताह में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। नौतपा की शुरूआत 25 मई को होगी और ऐसे में मौसम विभाग ने 22 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 7 जिलों में ओलावृष्टि, भारी बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी दी गई है। उधर, मौसम में आए बदलाव से दिन के तापमान में 13 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।
आज 7 में ऑरेंज और 15 में यलो अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 25 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करोली, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश और ओलावृष्टि और तेज अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 15 जिलों में अंधड़-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 व 27 मई को अंधड़-बारिश का दौर कुछ कमजोर पड़ेगा। लेकिन 28 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से आंधी-बारिश की गतिविधियां जोर पकड़ेंगी। मौसम विभाग ने 28 मई को 24 जिलों में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
यहां गिरा 13 डिग्री तापमान
शेखावाटी में बुधवार को झमाझम बारिश के चलते तापमान में 13 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। दिनभर में कई बार हुई बारिश ने मौसम की रंगत बदल दी है। माना जा रहा है कि 25 मई को भी शेखावाटी सहित आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
28 को नया पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 25 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के क्षेत्रों में बारिश और आंधी की संभावना रहेगा। इसी प्रकार 26 व 27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। जबकि 28-29 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते आंधी और बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होगी और जून की शुरूआत कई जिलों में आंधी व बारिश के साथ हो सकती है।
देश के मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार 25 मई को पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और धूल भरी आंधी व ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्व और पश्चिम राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है। तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।