>>: Weather News : अगले 5 से 17 घंटे तक 20 जिलों में होगी बारिश,आएगी आंधी, गिरेंगे ओले जारी किया गया Alert

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

weather update Rain in Rajasthan Alert : राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया। 24 मई रात साढ़े आठ बजे तक जयपुर में 13mm, बीकानेर में 21mm, चुरू में 06mm बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही 89 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली। ज्येष्ठ के महीने मानसून जैसी बारिश हुई। इसके साथ अब प्रदेश से हीटवेब का खतरा टल गया है।

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त नमी मिलने के कारण बारिश और आंधी के के कई दौर चले। इसके कारण तापमान में भी 13 डिग्री तक की गिरावट हुई। 25 मई को भी पश्चिमी विक्षोभी का यह असर देखने को मिल सकता है। बारिश के कारण नरमा की फसलों को नुकसान हुआ है। कई जगह बिजली के तार टूट गए तो कई जगह पानी का जमाव होने के कारण समस्या पैदा हो गई।

यह भी पढ़ें : अगले 18 घंटे में 22 जिलों के लिए तूफानी बारिश का अलर्ट, 89 किलोमीटर प्रति घंटा तूफान के साथ 21 मिलीमीटर बारिश

 


28 मई से फिर पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी पाकिस्तान में चक्रवात बना हुआ है। इसके कारण तेज आंधी, बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। गुरुवार को भरतपुर, बीकानेर, जयपुर और कोटा संभाग के 20 जिलों में आंधी व बारिश के आसार हैं। 26 व 27 मई को इस विक्षोभ का असर रहेगा। वहीं 28 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 28 मई से आंधी बारिश की गतिविधियां फिर से जारी हो जाएंगी। ऐसे में अब इस महीने में गर्मी नहीं होगी।

हुई बारिश, गिरे ओले

चूरू जिला मुख्यालय पर सुबह आंधी के साथ बारिश हुई। सरदारशहर क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे। नागौर जिले के परबतसर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद आंधी के साथ आई तेज बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। वहीं बारिश से कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में ओले गिरे। झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई अन्य जिलों में भी बारिश हुई

बिजली गिरने से युवक की मौत

दौसा जिले के सलेमपुर गांव में एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन ने बताया कि संजय सिंह गुर्जर (22) पुत्र गुमान सिंह मंगलवार शाम जंगल में शौच करने के लिए गया था। जब काफी समय तक वह नहीं लौटा तो उसे ढूंढा तो घर से करीब 700 मीटर दूर खेत में एक बबूल के पेड़ के नीचे उसका झुलसा हुआ शव पड़ा मिला। इसी तरह सिकराय के गनीपुर रोड पर अंधड़ के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरने से चार बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.