>>: Patrika Bulletin 5 May 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

सुविचार

''ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना है, उसे वक्त पर ही हासिल कर लेना बेहतर है.. क्योंकि ज़िन्दगी मौके कम और अफसोस ज्यादा देती है''

 

आज क्या ख़ास?

- CM अशोक गहलोत का राजसमंद और अजमेर दौरा आज, महंगाई राहत शिविरों का लेंगे जायज़ा, कई अन्य कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत, शाम 4 बजे तक लौटेंगे जयपुर

- वराह लीला महोत्सव आज, नृसिंह मंदिरों में हो रहे विशेष आयोजन, साकार होगी नृसिंह लीला की झांकी, खंभ फाड़कर प्रकट होंगे वराह भगवान

- राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन आज से, सरकारी वाहनों में आज से नहीं डालेंगे उधार पर पेट्रोल डीजल

- साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, उपछाया चंद्रग्रहण का मान्य नहीं होगा सूतक काल, 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों का बन रहा है संयोग

- पीएम नरेंद्र मोदी का कनार्टक में चुनावी दौरा, आज पहुंचेंगे बेंगलुरु, कल करेंगे दो रोड़ शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

- बुद्ध पूर्णिमा आज

- पिंकसिटी में आज आईपीएल मैच, आरआर और गुजरात टाइटंस के बीच एसएमएस स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मैच, अंक तालिका में राजस्थान चौथे स्थान पर

 

काम की खबरें

- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में मिले 125 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौत, एक्टिव केस हुए 1 हज़ार 797

- जयपुर के पृथ्वीराज नगर के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, जेडीए पट्टे बिना मिल सकेंगे बिजली कनेक्शन, मुख्य सचिव स्तर पर वार्ता में बनी सहमति


- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर अगले माह जारी कर सकता है 12वीं विज्ञान का रिजल्ट, 13 अप्रेल को हुई थी परीक्षा

- पीएम मोदी का सिरोही दौरा प्रस्तावित, आबूरोड में 10 मई को जनसभा संभावित, नाथद्वारा, ब्रह्मकुमारी जाने का भी संभावित कार्यक्रम

- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तरों पर सीजीएसटी सर्वे, वीआईपी कम्प्लीमेंटरी टिकटों पर जीएसटी चोरी का आरोप, राजस्थान रॉयल्स की भूमिका की भी होगी जांच


- सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने उत्तर प्रदेश में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को दिया झटका, निजी स्कूलों को अब नहीं लौटानी होगी 15% फीस

- मणिपुर में सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश, हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू, अगले 5 दिनों इंटरनेट सेवा बंद, आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा

- पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी SCO बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे गोवा, कहा- 'गोवा आकर खुश हूं, SCO बैठक कामयाब होने की उम्मीद'

- यूपी STF ने मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर, 18 मर्डर समेत 62 से ज्यादा केस थे दर्ज, अयोध्या जेल से जमानत पर छूटने के बाद से था फरार

- दिल्ली की तिहाड़ जेल में 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर का CCTV फुटेज आया सामने, बैरक से निकालकर धारदार हथियार से किए गए कई हमले

- विमानन कंपनी गो-फर्स्ट के बुरे दिन, लीज देने वालों ने 23 प्लेन वापस मांगे, DGCA से कहा इन्हें डी-रजिस्टर करें, फ्लाइट्स 9 मई तक रद्द

- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्कूल में फायरिंग- 7 टीचर्स की मौत, फायरिंग का कारण फिलहाल नहीं हो सका स्पष्ट

- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से दी शिकस्त

- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के 48 पदों पर निकाली भर्ती 18 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकेंगे आवेदन

- डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी ने जूनियर स्टोरकीपर सहित 65 पदों पर निकाली भर्ती इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन

- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 65 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन

- जामिया मिलिया इस्लामिया ने विभिन्न विभागों में 241 नॉन टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.