>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
SWAMI ARYAVESH ने कहा, भगतसिंह आर्य समाज की देन Thursday 04 May 2023 02:17 PM UTC+00 जोधपुर। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने बताया कि देश की आजादी, बहन-बेटियों की रक्षा व उत्थान में आर्य समाज की मुख्य भूमिका है। शहीदे आजम भगतसिंह की देन है। भगतसिंह का पूरा परिवार आर्य समाज को मानता था। भगतसिंह के विचारों में भी आर्य समाज की झलक मिलती थी। सम्मेलन में भगतसिंह के भतीजे किरणजीत भी आएंगे। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद ने सबसे पहले महिलाओं के अधिकारों की वकालत की थी। महिलाओं की शिक्षा, सती प्रथा पर रोक, बाल विवाह कुरीति, छुआछूत मिटाने सहित कई आंदोलन उनकी ही देन रहे। आर्य समाज ने ही वर्ष 2005 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मूद्दे को उठाया व जन-जन तक पहुंचाया। बाद में, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मुद्दे को शामिल किया। समलैंगिक विवाह नैतिक रूप से सही नहीं सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि विवाह स्त्री-पुरुष की नैतिक संतानोत्पति का अधिकार है। जबकि समलैंगिक कानून नैतिक रूप से सही नहीं है। भारत संस्कारों व संस्कृति का देश है, यहां लिव-इन-रिलेशनशिप से भी माहौल खराब हो रखा है। जिस पर सभी को ध्यान देने की जरुरत है। आर्यवेश ने जोधपुर में अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर कहा कि जाति के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। सम्मेलन के माध्यम से नशामुक्त भारत व दयानंद सरस्वती के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। --------------- सम्मेलन में 70 से अधिक संत लेंगे भाग --- |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |