IMD Forecast Alert: अरब सागर में उठा तूफान 'बिपरजॉय' 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इसके गुरुवार सुबह तक गुजरात के तटीय क्षेत्रों में टकराने की आशंका है। वहां रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने बिपरजॉय के कुछ कमजोर (डीप डिप्रेशन) होकर अगले 48 घंटे में राजस्थान में प्रवेश करने की आशंका जताई है।
तूफान की तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों ( बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर और पाली) में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों अति भारी बारिश (150 से 250 मिमी तक) होने के आसार हैं। 16 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी भारी बरसात हो सकती है। साथ ही तेज हवा चलेगी। 17 जून को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा।
तूफान की एंट्री से 48 घंटे पहले बुधवार से ही प्रदेश में असर दिखने लगा। तेज व ठंडी हवा चली। सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार रात समीक्षा बैठक ली। बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गृहराज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, सीएस उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा व अन्य अधिकारी थे। वहीं गुजरात में 12 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे गिरने की सूचना है और सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई है।
यह भी पढ़ें : Cyclonic Storm Biparjoy: बस इतनी देर में शुरु होने वाली है मूसलाधार बारिश, इतने जिलों के लिए Orange Alert जारी
सेनाएं भी तैयार
- सेना को भी सतर्क रखा गया है। नौसेना के चार जहाज किसी भी क्षण सहायता करने के लिए तैयार रखे गए हैं।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बिपरजॉय के खतरों से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा की है।
- रेलवे ने 76 ट्रेन रद्द कर दिए हैं। 36 ट्रेन को अंतिम गंतव्य से पहले रोकने व 31 ट्रेन को निर्धारित स्थान के बाद चलाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से राजस्थान की ओर बढ़ रहा तूफान...इन 15 जिलों में भयंकर आंधी, तूफान, बारिश का Alert
प्रदेश में 3-4 दिन तक होगी बरसात
तूफान बिपरजॉय राजस्थान में तबाही मचा सकता है। तूफान आज दोपहर बाद सौराष्ट्र-कच्छ व आसपास के पाकिस्तानी इलाकों में 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में टकरा सकता है। कुछ कमजोर (डीप डिप्रेशन) होकर अगले 48 घंटे में राजस्थान में प्रवेश करने के आशंका जताई जा रही है। तूफान की तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों (बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर और पाली) में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों अति भारी बारिश (150 से 250 मिमी तक) होने के आसार हैं। इसके अलावा 16 जिलों में ऑरेंज-और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी भारी बरसात हो सकती है। साथ ही तेज हवा (75 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से) चलेगी।