>>: मातम में बदली खुशी: सगाई के लिए वैन में जा रहे परिवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 2 एक की मौत, 8 घायल

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Happiness of engagement turned into mourning: सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रविवार को ट्रेलर की टक्कर से वैन सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों सहित आठ जने घायल हो गए। हादसा जयपुर- बीकानेर हाइवे पर हरसावा गांव के पास हुआ। जहां फतेहपुर का परिवार सगाई समारोह में शामिल होने के लिए सीकर जा रहा था। इसी दौरान हरसावा के पास सामने से आए एक ट्रेलर ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। पुलिस जांच अधिकारी इम्तियाज अली ने बताया कि घटना में वार्ड 19 निवासी माफिया पत्नी नजमद्दीन रंगरेज की मौत हो गई। जबकि छह वर्षीय फैजान पुत्र वाहिद रंगरेज, आठ वर्षीय रिजवाना पुत्री वासिद अली, सिमरन पुत्री अब्दुल तथा खुशी पुत्र अब्दुल रंगरेज के अलावा 45 वर्षीय आरिफ पुत्र नूर मोहमद, 63 वर्षीय रहमत बानो पत्नी अब्दुल हमिद, 35 वर्षीय जुबैदा पत्नी अहमद तथा 32 वर्षीय नसीम बानो पत्नी अब्दुल वाहिद घायल हो गए। जिनमें से गंभीर घायल होने पर चार घायलों को सीकर रैफर किया गया। इनमें से भी एक महिला की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

लहराता हुआ आया ट्रेलर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे का कारण ट्रेलर चालक की लापरवाही रही। घटना के वक्त ट्रेलर अनियंत्रित होकर लहराता हुआ आया। जो वैन को टक्कर मारते हुए निकल गया। घटना के बाद चालक फरार भी हो गया। बाद में नजदीकी लोगों ने एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से हताहतों को फतेहपुर के उप जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया।

रास्ते पर लगा जाम
हादसे का धमाका सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने हताहतों को वाहनों से निकालने की कोशिश की। इस दौरान घटनास्थल पर लंबा जाम लग गया। जिसे बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को सडक़ से हटवाकर खुलवाया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.