>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Biparjoy : दादा ने पोतों को कंधे पर बैठाए रखा और खुद पानी में डूब गया Monday 19 June 2023 05:25 AM UTC+00 ![]() आमेट. आमेट की चन्द्रभागा नदी में आए उफान में फंसकर डूबने से रविवार शाम एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं उसके दो पोतों को तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया गया। आमेट क्षेत्र की चंद्रभागा नदी खतरे की निशान पर बह रही थी। इस दौरान चतरपुरा पुलिया के ऊपर से गुजर रही एक मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव फंस गई। जानकारी के अनुसार सुबह से ही नदी आने की खबरों के बीच दोपहर में देवीलाल सोनी अपने 2 मासूम पोतों शिवम और नकुल को लेकर खेत पर भैंस बांधने गए थे। नदी में पानी आने की सूचना पर वह जल्दी घर जाने के लिए मोटर साइकिल पर निकले। बीच में पहुंचते ही बहाव हुआ तेज नदी के बीचों-बीच पहुंचते ही बहाव अचानक तेज हो गया, जिससे मोटरसाइकिल सहित तीनों नदी में गिर गए। पानी में बाइक बह गई?और तीनों ही अलग-अलग हो गए। तीनों झाडिय़ों को पकड़कर रुक गए। 3 घंटे तक पानी में रहने के बाद दादा देवीलाल की डूबने से मौत हो गई, वहीं झाडिय़ों को पकड़े बैठे रहे दोनों बच्चों को ग्रामीणों की मदद से राजसमंद की रेस्क्यू टीम ने बचा लिया।?दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकालने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। जल स्तर बढऩे पर जिला कलक्टर ने की आमजन से घरों में रहने की अपील उन्होंने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |