>>: Biporjoy Cyclone Alert In Rajasthan : राजस्थान के मेगाहाइवे-राष्ट्रीयकृत मार्ग भी बिपरजाॅय की चपेट में

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Biporjoy Cyclone Alert In Rajasthan : राजस्थान में 24 घंटे के भीतर महातूफान बिपरजाॅय की धमाकेदार एंट्री होगी और तबाही का मंजर पूरा प्रदेश देखेगा। लेकिन उससे पहले ही राजस्थान में तूफानी हवाओं का जोर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के भीतर राजस्थान में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाओं का अलर्ट जारी किया है। वहीं मारवाड़ के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज हो रही है। पुलिस और प्रशासन के अलावा अब परिवहन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है कि मारवाड़ के मेगाहाइवे और राष्ट्रीयकृत मार्ग भी तूफान की चपेट में रहेंगे। इसके चलते अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा का प्लान करें।

70 किमी. की रफ्तार से हवाएं
बिपरजाॅय राजस्थान में कुछ घंटों बाद आंधी-बारिश के साथ प्रवेश करेगा, लेकिन उससे पूर्व चल रही आंधी-बारिश ने प्रदेशवासियों की सांसे फुला रखी हैं। मौसम ने गुरुवार शाम को पलटा खाया है और मारवाड़ सहित कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौोसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के भीतर जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, बूंदी, सीकर, नागौर और अजमेर जिले व आसपास के क्षेत्र में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, सिरोही, चूरू जले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। बतादें कि जालौर और पाली जिले में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी दर्ज की गई है।

आज रात को कच्छ से टकराएगा
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार र्वोत्तर अरब सागर पर स्थित अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान (Very Severe Cyclonic Storm) बिपरजाॅय के गुरुवार रात तक एक अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान के रूप में 140 किमी प्रति घंटे के वायु झोंकों एवं 115-125 किमी प्रति घंटे की निरन्तर धरातलीय पवनगति के साथ सौराष्ट्र-कच्छ और उससे लगे पाकिस्तान के तटों को माण्डवी (गुजरात) एवं कराची (पाकिस्तान) के मध्य जखाऊ बंदरगाह के पास अगले कुछ घंटों के दौरान पार करने की संभावना है|

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.