>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
राजस्थान में भाजपा की हालत दो हजार के नोट जैसी ! Monday 05 June 2023 03:01 PM UTC+00 राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने रविवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी के झाला मन्ना स्मारक पर आयोजित प्रथम जिला स्तरीय सरस खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई है। The condition of BJP in Rajasthan is like Rs 2,000 note डोटासरा ने आरोप लगाया कि देश में मोदी सरकार बनने के 9 वर्ष में राजस्थान में 25 में से 25 सांसद जिताने पर भी केंद्र से एक रुपए का भी काम नहीं कराया। उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अहंकार में आकर भाजपा के सांसद के विरुद्ध भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। डोटासरा ने कहा कि राज्य के भाजपा नेताओं की हालत 2 हजार रुपए के नोट जैसी हो गई है। जिसे कोई लेने को तैयार नहीं है। इन नेताओं के दिन लद गए हैं। इन्हें इनके केंद्रीय नेता भी नहीं पूछ रहे तो जनता क्या पूछेगी। समारोह में राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि बगैर युवाओं के अब काम नहीं चलता है उन्होंने तंज कसा कि राज्य में अब राजनीतिक खेल शुरू होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियन स्वीटी बुरा ने कहा कि अभिभावक बेटियों को खेलों में अवश्य भेजें। इससे न केवल उनका शरीर स्वस्थ रहेगा बल्कि उनकी पहचान बनेगी जो भविष्य में उनके काम आएगी। स्वीटी को चांदी का मुकुट पहनकर सम्मान किया। डेयरी अध्यक्ष बद्री लाल जाट ने कहा कि आगामी सितंबर में डेयरी पर पाउडर प्लांट शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिलीप चौधरी, मनोज बाबेल, जगदीश टेलर, संजय मुणेत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टेक चंद जाट, मंगलवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष सूरजमल पाटीदार, कपासन के भैरूलाल चौधरी, डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, कपासन क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष जगदीश, पीसीसी सदस्य अर्जुनसिंह, प्रमोद सिसोदिया, ललित बोरीवाल, डेयरी के प्रबन्ध निदेशक मदनलाल बागड़ी, सुनील चौहान, राजेन्द्र गहलोत, सुरेश लोहार ,मनोज तेली, मुंशी खान मेवाती सहित कई कांग्रसजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी नहीं आए और न ही नगर कांग्रेस कमेटी का कोई पदाधिकारी आया। इन सभी ने जरखाना मोड़ पर कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का स्वागत किया और चले गए। इनके साथ कांग्रेस के कई पंचायत समिति सदस्य, सरपंच भी समारोह में नहीं आए। इससे पार्टी दो गुटों में बंटी नजर आई। इधर, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने कहा कि उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को बता दिया था कि जिन लोगों ने कांग्रेस के नगरपालिका बोर्ड को भाजपा के हाथों सौंप दिया। उनको मंच पर और हर जगह तरजीह दी जा रही है। ऐसे पार्टी के साथ विश्वास घात करने वाले लोग जहां रहेंगे मैं और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता वहां नहीं जाएंगे। हमने प्रोटोकॉल के हिसाब से प्रदेशाध्यक्ष का बड़ीसादड़ी आने पर स्वागत किया है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |