>>: बढ़ती चोरियों के आगे पुलिस नाकाम, ग्रिल काटकर चोर ले गए नकदी व जेवरात

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

निवाई. अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात को एक मकान की खिडक़ी में लगी लोहे की ग्रिल काटकर अलमारी से नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले भागे। बढ़ती चोरियों को लेकर शहरवासियों ने पुलिस द्वारा ढिलाई बरतने एवं मुस्तैदी से पुलिस गश्त नहीं करने पर गहरी नाराजगी जताई है।

थानाधिकारी छोटेलाल ने बताया कि झिलाय रोड रेलवे फाटक के पास स्थित चौधरी खेडा कॉलोनी निवासी गिरिराज पुत्र सीताराम मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कर अवगत कराया है कि शुक्रवार की रात को घर के दरवाजे व खिड़कियों बंद करके परिवार के साथ एक कमरे में सो गए थे। प्रतिदिन की भांति शनिवार अलसुबह उठकर घर के बाहर बरामदे में अखबार लेने आए।

इसी दौरान बरामदे में खुलने वाले कमरे की खिडक़ी से लोहे की ग्रिल कटी हुई दिखी। खिडक़ी में से कमरे के अंदर झांककर देखा तो अलमारियों खुली हुई थी और कपड़े व जेवरात के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे। गिरिराज ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात को अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर के बरामदे में आ गए।


इसके बाद चोरों ने कमरे की खिडक़ी में लगी लोहे की ग्रिल को काटकर अंदर घुस गए। तथा अलमारी खोलकर 17 हजार रुपए, 5 ग्राम सोने की अंगूठी तथा 200 ग्राम चांदी की एक जोडी पायजेब को चुरा ले गए। जिससे करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हो गया।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

इसके बाद अज्ञात चोरों ने पास ही स्थित राजेश पारीक उर्फ सोनू पुत्र हनुमान सहाय पारीक के मकान में चोरी करने के लिए कमरे का लोहे के सरिये से कुंदा तोड़ दिया। लेकिन इसी दौरान किसी आहट सुनकर तथा आसपास जाग होने से अज्ञात चोर भाग गए। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश के लिए स्पेशल व साइबर क्राइम टीम को मौके पर बुलवाया। टीम ने चोरी की वारदात स्थल से विभिन्न प्रकार के सेम्पल व साक्ष्य लिए है। तथा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

शांतिभंग में गिरफ्तार किया
नगरफोर्ट . सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों में चल रहे विवाद के बीच पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। गुराई गांव में सरकारी भूमि पर अवैध रूप् से कब्जे को लेकर गांव के दो दबंगों में वर्चस्व की लड़ा चल रही है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है।

इसको लेकर थानाधिकारी अरङ्क्षवद कुमार लक्षकार ने महावीर पुत्र लादूराम खटीक निवासी गुराई, विक्रम ङ्क्षसह पुत्र शिवप्रकाश खटीक निवासी बुली जिला सवाई माधोपुर, हरिराम पुत्र लादूराम खटीक निवासी गुराई, ओमप्रकाश पुत्र कजोड़ खटीक निवासी शिव बिहार बी 296 उत्तम नगर नई दिल्ली, कमल पुत्र कजोड़ खटीक निवासी खातोली उनियारा, गोरधन पुत्र नंदलाल खटीक निवासी आंवा, सुरेश पुत्र प्रभुदयाल निवासी विकासपुरी विशालपुरी नई दिल्ली, गोपाल पुत्र कजोड़ खटीक निवासी गुराई, राकेश पुत्र कजोड़ खटीक, कमल पुत्र हजारी लाल निवासी गुराई, फूलचंद पुत्र मन्नालाल खटीक, कन्हैया लाल पुत्र हजारी निवासी गुराई को गिरफ्तार किया गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.