>>: मतदाता को आईडी की जरुरत नहीं, मोबाइल से चला सकेंगे काम

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भीलवाड़ा. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई। अब मतदाताओं को कागज वाले वोटर आईडी रखने की जरूरत नहीं होगी। वे डिजिटल वोटर आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड भी कहते हैं। अब इस कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। साल पहले कोई भी मतदाता अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ई एपिक पीडीएफ फॉर्म में इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान डाउनलोड कर सकते हैं।

 

चुनाव आयोग ने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की शुरुआत की। आपको वोटर आईडी प्रिंट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने मोबाइल में इसकी डिजिटल कॉपी रख सकते हैं। चुनाव आयोग की इस कवायद से मतदाताओं को पहचान पत्र के लिए कार्यालयों में भटकने से छुटकारा मिलेगा।

मतदाताओं को मिलेगी राहत
राष्ट्रीय मतदाता दिवसपर चुनाव आयोग ने ई एपिक सुविधा शुरू की थी। डिजिटल वोटर आई कार्ड से सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर बार शहर या राज्य बदलने पर नया कार्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ पते में बदलाव कर नया ई एपिक डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले मतदाता का पहचान पत्र गुम हो जाने पर मतदाता को बीएलओ या संबंधित उपखंड अधिकारी से संपर्क करना पड़ता था, लेकिन अब मतदाता स्वयं अपने मोबाइल से वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग कर अपना या परिवारजन का पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेगा।

-----------
ऐसे करें डाउनलोड

- वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप अथवा सर्विस वोटर पोर्टल पर लॉगिन करें।
- मोबाइल नंबर को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए फॉर्म 8 ऑनलाइन भरे।

- फॉर्म 8 में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन का चयन कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।
- अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी को एंटर कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।

- मोबाइल नंबर सत्यापित करते ही आपका मोबाइल नंबर मतदाता सूची में आपके नाम के साथ दर्ज हो जाएगा।
- अब एपिक डाउनलोड करने के ऑप्शन का चयन करें अपने एपिक नंबर को एंटर कर मतदाता सूची में अपना नाम खोजें।

- मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने के ऑप्शन का चयन करें। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.