>>: मोदी सरकार के नवीं वर्षगांठ पर व्यापारियों से संवाद

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर. अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत सरकार ने जीएसटी लगाया और एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा को मजबूत किया। जीएसटी के जरिए कर प्रणाली का सरलीकरण कर व्यापार को आसान किया गया है। वे गुरुवार को मोदी के सेवा सुशासन व जन कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में अजमेर उत्तर के व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

देवनानी ने कहा कि देश के शानदार आर्थिक प्रबंधन से आज राष्ट्र निरंतर तरक्की कर रहा है. अप्रेल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ कर 1.87 लाख करोड़ रूपए हो गया है. देश में एकीकृत भुगतान प्रणाली लागू होने से व्यापार सुगम हुआ है. दैनिक डिजिटल लेनदेन की संख्या भी करोड़ों में है. कोविड के दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 27 लाख करोड़ रूपए का पैकेज जारी किया गया है। वर्ष 2022-23 में भारत का निर्यात 676.5 बिलियन डॉलर बढ़ा है. वर्ष 2014 में भारत में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग 142 थी जो अब 63 हो गई है. अब देशी व्यापार बेहद सुगम है. बेवजह के कानूनों को रद्द कर व्यापारियों को राहत प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि कंपनियों के नियमन के लिए आवश्यक चरण घटा कर 3 किए गए हैं. व्यापर को तेजी देने के लिए राजमार्गों के निर्माण की गति भी बढ़ाई गई है. बजट 5 गुना किया गया है और पहले के प्रतिदिन 12 किलोमीटर के बजाए अब 37 किमी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। मेक इन इण्डिया पर फोकस किया गया है। भारत अब विकासशील नही विकसित राष्ट्र बनेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। भारत को पूरे विश्व में सम्मानजनक नजरों से देखा जा रहा है. आर्थिक, राजनीतिक और सामरिक सहित कोई भी क्षेत्र हो, दुनिया भारत की ओर देख रही है। भाजपा व्यापारी वर्ग को पूरा सम्मान देती है।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने देश को आन्तनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पुलिस लाइन व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रणवीर सैनी, कडक्का चौक व्यापारिक एसोसिएशन के सचिव, संजय अरोड़ा, मेडिकल एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष श्याम नागरानी, पुरानी मण्डी व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक मुद्गल, विष्णु चौधरी, महेश नीलवानी, योगेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, अनिल आसनानी, कार्यक्रम का संचालक सतीश बंसल ने किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.