>>: सेल्फी की होड़, खतरे में जान

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

रावतभाटा. राणा प्रताप सागर बांध इंडिया गेट चंबल घाट पर पर लोग सेल्फी लेने, नहाने और सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। शनिवार रात साढ़े 10 बजे घाट पर मगरमच्छ आने से हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया। गौरतलब है कि बुधवार को जावदा क्षेत्र के बालागंज गांव में मगरमच्छ के हमले में युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे है और जान जोखिम में डाल रहे हैं।
चेतावनी बोर्ड बेअसर, गार्ड की नहीं सुनते लोग

चंबल घाट पर मगरमच्छ की लगातार आवाजाही के मद्देनजर पालिका ने चेतावनी बोर्ड लगाया है कि नदी में पांव डालकर नहीं बैठे। पानी में उतर कर सेल्फी न ले और सावधानी रखे। टोकने पर लोग गार्ड से उलझ जाते है तथा झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
पुलिस जवान लगाने की मांग

इंडिया गेट गार्डन और चंबल घाट पर हर रोज योग और टहलने आने वालों ने स्थाई रूप से पुलिस जवान तैनात करने की मांग की है। सेवानिवृत शिक्षक गिरिराज गुप्ता और पार्षद सुरेश रोहलन का कहना है कि शहर की एकमात्र खूबसूरत जगह प्रशासन की अनदेखी से हादसे का सबब बन जाएगी। यहां सख्ती से पानी तक जाने पर रोक लगनी चाहिए।
बढ़ाएंगे गश्त, करेंगे समझाइश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद मिश्रा ने बताया कि असुरक्षित स्थानों पर लोगों की आवाज़ाही रोकने के लिए होमगार्ड और जवान लगाए जाएंगे। थाना अधिकारी की गश्त बढ़ाएंगे। पालिका से चंबल घाट पर स्थाई बेरिकेडिंग लगवाने की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.