>>: लड़की ने की थी लव मैरिज, फिर घरवालों ने करा दी दूसरी शादी, अब पीएम को ट्वीट कर लगाई जान बचाने की गुहार

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर। जिले के बालेसर की एक युवती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति को ट्वीट कर परिजन पर 19 साल बड़े व्यक्ति से जबरन शादी करवाने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उसका आरोप है कि गांव के युवक से प्रेम विवाह करने के बाद परिजन ने जबरन उसका दूसरा विवाह एक मानसिक बीमार व्यक्ति से कर दिया था। अब उसके साथ मारपीट, मानसिक व सैक्सुअली प्रताड़ित किया जा रहा है। ट्वीट पर ग्रामीण पुलिस जांच करवा रही है।

यह भी पढ़ें- Cyclonic Storm Biparjoy: बस इतनी देर में शुरु होने वाली है मूसलाधार बारिश, इतने जिलों के लिए Orange Alert जारी

दरअसल, बालेसर की एक युवती का सहपाठी युवक से प्रेम प्रसंग है। विजातीय होने से घरवाले दोनों की शादी को राजी नहीं थे। गत जनवरी में दोनों घर से भाग गए थे और कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के परिजन ने बालेसर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों ने सुरक्षा के लिए एसपी ग्रामीण से मांग की थी। दोनों बालेसर थाने पहुंचे, जहां परिजन मिले। युवती को परिजन अपने साथ घर ले गए थे।

यह भी पढ़ें- shani vakri 2023: 141 दिनों तक शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन राशि वालों के शुरु होने वाले हैं बुरे दिन

आरोप : मानसिक बीमार से जबरन दूसरी शादी कराई

युवती का आरोप है कि प्रेम विवाह करने के बावजूद परिजन ने अप्रेल में छत्तीसगढ़ के रायपुर ले जाकर उसकी शादी 19 साल बड़े व्यक्ति से करा दी थी। जो मानसिक बीमार है। वह युवती को बहन व आंटी कहता है, जबकि उसके दूसरे पति ने इससे इनकार किया है।


एम्स में भर्ती रही, ट्वीट किया, अब नारी निकेतन में

आरोप है कि ससुराल में प्रताड़ना के चलते गत दिनों युवती की तबीयत खराब हो गई थी। उसे किसी से बात तक नहीं करने देते थे। मोबाइल भी छीन लिया था। उसे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसने किसी से मोबाइल मांगकर पहले वाले पति से बात कर ट्वीटर हैण्डल एकाउंट बनाया था और पीएम व राष्ट्रपति को ट्वीट किया था। अब युवती को छत्तीसगढ़ में नारी निकेतन में रखा गया है। वह फिर से पहले वाले पति के साथ रहना चाहती है।


बालेसर की युवती है। जिसे दस्तयाब करने के बाद परिजन के साथ भेजा गया था। वर्तमान में उसके छत्तीसगढ़ में होने का पता लगा है। ट्वीट पर शिकायत की है उसकी जांच करवाई जाएगी।

धर्मेन्द्रसिंह यादव, पुलिए अधीक्षक (ग्रामीण) जोधपुर।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.