>>: सीए ने राष्ट्र निर्माण में योगदान बढ़ाने का लिया संकल्प

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भीलवाडा. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय सीए सम्मेलन अनंत रविवार को संपन्न हुआ। नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में 800 से अधिक सीए ने संकल्प लिया कि पेशे की गरिमा बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे और देशहित में कार्य करेंगे।

 


राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि भीलवाड़ा के सीए देश- दुनिया में नाम रोशन कर रहे है। जाट ने सम्मेलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। संगम इंडिया के एमडी एमएन मोदानी, बांसवाडा सिंटेक्स के कमलेश न्याती उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी प्रदीप सोमानी, आलोक पलोड़, दिनेश सुथार ने बताया कि समापन पर शाखा अध्यक्ष दिनेश आगाल, उपाध्यक्ष सोनेश काबरा, सचिव आलोक सोमानी, सिकासा मुरली अटल उपस्थित थे।

कर चोरी रोकने को लाए नया रिटर्न पैटर्न
दिल्ली के गिरीश आहूजा ने बताया कि नए टैक्स रिटर्न से पुरानी रिटर्न में बचत वालों को हतोत्साहित किया जा रहा है। पुराने आयकर रिटर्न में करदाता अपनी बीवी, भाई को रेंट देना दिखा रहे हैं। मकान किराया भत्ता की छूट ले रहे हैं। राजनीतिक पार्टी बोगस दान के नाम पर कर में छूट ले रहे हैं। इस चोरी को रोकने के लिए ही नई स्कीम लाई गई है।

ट्रस्ट का 30 सितंबर तक पंजीयन
इनकम टैक्स में नए प्रावधान में चेरीटेबल ट्रस्ट हैं। उनके स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, एनजीओ संचालित हैं। उन्हें ऑनलाइन पंजीयन 30 सितम्बर तक करवाना होगा। अन्यथा ट्रस्ट के जमा लाभ पर 30 प्रतिशत की दर से एग्जिट टैक्स लगेगा। प्रवीण जैन, रोहित रुवाटिया, हरीश सुवालका, कीर्ति जैन शामिल थे। संचालन शिव झंवर ने किया।

डिजिटल लेनदेन से टैक्स क्रांति
संजीव भसीन ने कहा कि भारत में डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है इससे टैक्स क्रांति आएगी। विकास की संभावनाएं बढ़ रही है। इसमें अमित मेहता, योगेश लड्ढा, अभय छाजेड़ मौजूद थे।
सीए व ग्राहक के रिश्ते

जयपुर के रघुवीरसिंह पूनिया ने सीए व ग्राहक के रिश्तों में बटर, बेटर, बैटर एवं बिटर (4 बी) सीए प्रोफेशन की जानकारी दी। विजय जयसवाल, राजेन्द्र गोखरू, लोकेश मौजूद थे।
जीएसटी कानून में स्वच्छता नहीं

दिल्ली से जीएसटी विशेषज्ञ अभिषेक राजाराम ने जीएसटी एवं जीएसटी ऑडिट में हुए संशोधनों के बाद भी कानून में स्वच्छता नहीं आई हैं। जीएसटी प्रावधानों व क्रियान्वयन में भिन्नता हैं। अंकित सोमानी, पुनीत चौधरी, जीपी सिंघल, सौरभ अजमेरा, जीतेन्द्र नागपाल, पराग कासलीवाल व राहिल गुप्ता ने भी संबोधित किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.