>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Dehydration: गर्मी में इस छोटी सी गलती की वजह से हो सकता है डिहाइड्रेशन, ये है बचाव के उपाय Saturday 10 June 2023 08:14 AM UTC+00 | Tags: disease-and-conditions हमारे शरीर का लगभग 60% हिस्सा पानी से बना होता है। शरीर में सही मात्रा में पानी का लेवल रहने पर जॉइंट्स, आंखे या अन्य अंग को पर्याप्त नमी मिल पाती है। यह हमारे शरीर से अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों को हटाने में मदद करता है। यह पाचन और हेल्दी स्किन के रखरखाव में भी मदद करता है। शरीर से पानी की अत्यधिक हानि निर्जलीकरण यानी डिहाइड्रेशन (Dehydration) के रूप में जाना जाता है। इससे शरीर में नमक (Deficiency of sodium chloride in dehydration) की भी कमी हो जाती है। यह भी पढ़ें- महिलाओं को ज्यादा होती है यह खतरनाक बीमारी, अगर दिख रहे हैं ऐसे लक्षण क्या है डिहाइड्रेशन की वजह Reason of Dehydration कब होता है डिहाइड्रेशन when Dehydration occur यह भी पढ़ें-Deep Sleep: अगर आप भी लेते हैं अत्यधिक नींद, तो हो जाएं सावधान! डिहाइड्रेशन किसी भी आयु वर्ग में हो सकता है यदि आप गर्म मौसम के दौरान पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं। खासकर यदि आप जोरदार व्यायाम कर रहे हैं। आप आमतौर पर अधिक तरल पदार्थ पीकर हल्के से मध्यम डिहाइड्रेशन को ठीक कर सकते हैं। लेकिन गंभीर डिहाइड्रेशन के लिए तत्काल चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होती है।
लक्षण शिशु या छोटा बच्चा मुंह और जीभ का सुखना वयस्क डिहाइड्रेशन होने के कारण (dehydration causes) बुखार यह भी पढ़ें- Complications of Constipation: बस अपने दिनचर्या में ये बदलाव करके कब्ज से पा सकते हैं राहत, करना होगा ये काम निवारण
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |