>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
वीडियो-- नन्हे गोपाल की किलकारी सुन खुद को रोक नहीं सके रामभद्राचार्य, गोद में उठाकर खिलाया Tuesday 06 June 2023 07:18 AM UTC+00 भरतपुर. नदबई में चल रही रामकथा में तुलसी पीठाधीश्वर और पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का भक्ति और वात्सल्य से भरा एक अनूठा रूप देखने को मिला। सुबह दरबार में उनसे मिलने एक महिला श्रद्धालु आई। इस दौरान नन्हे गोपाल की किलकारी सुनकर रामभद्राचार्य खुद को रोक नहीं सके और साक्षात प्रभु का सामीप्य जान बच्चे को गोद में लेकर खिलाने लगे। वे काफी देर तक बच्चे को हाथों में ऊपर उठाकर खेलते रहे। इस दौरान जगतगुरु रामभद्राचार्य का यह रूप देखकर श्रद्धालु प्रफुल्लित हो गए। यह भी देखें : स्वामी रामभद्राचार्य बोले- विरसता कुर्सी की भूख से आई मोदी को लेकर बोले, सुरक्षित हाथों में है देश, 2024 में फिर बनेगी सरकार |
11.57 फीसदी पेंशनधारियों ने नहीं बताया 'मैं जिंदा हूं'... Tuesday 06 June 2023 02:55 PM UTC+00 भरतपुर. मुख्यमंत्री की योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन के मामले में प्रदेश की सूची में भरतपुर टॉप टेन से बाहर हो गया है। प्रदेश की इस सूची में भरतपुर जिला 13वें नम्बर पर पहुंच गया है। जहां अभी तक 88.43 लोगों ने ही सत्यापन कराया है। जबकि टोंक 96.16 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। इसके अलावा, संभाग का सवाई माधोपुर पांचवें एवं करौली जिला छठवें स्थान पर है। सरकार की ओर से तीन-चार बार डेट भी बढ़ाई गई है, लेकिन अभी भी लोग सत्यापन कराने के प्रति जागरूक नहीं हैं। इनका कहना... |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |