>>: Digest for June 07, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर. नदबई में चल रही रामकथा में तुलसी पीठाधीश्वर और पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का भक्ति और वात्सल्य से भरा एक अनूठा रूप देखने को मिला। सुबह दरबार में उनसे मिलने एक महिला श्रद्धालु आई। इस दौरान नन्हे गोपाल की किलकारी सुनकर रामभद्राचार्य खुद को रोक नहीं सके और साक्षात प्रभु का सामीप्य जान बच्चे को गोद में लेकर खिलाने लगे। वे काफी देर तक बच्चे को हाथों में ऊपर उठाकर खेलते रहे। इस दौरान जगतगुरु रामभद्राचार्य का यह रूप देखकर श्रद्धालु प्रफुल्लित हो गए।
बागेश्वर धाम सरकार के गुरू और तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज इन दिनों नदबई में रामकथा कर रहे हैं। नौ दिवसीय राम कथा में इन दिनों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। वहीं सुबह के समय जगतगुरु रामभद्राचार्य के दर्शनों के लिए उनका दरबार भी लग रहा है। श्रद्धालु इनके दर्शन का लाभ उठा रहे हैं। बता दें कि रामकथा 1 जून को शुरू हुई थी। मंगलवार को रामकथा में राम वनवास एवं केवट प्रेम प्रसंग का वर्णन किया। रामकथा का समापन शनिवार 10 जून को होगा। इस अवसर पर महायज्ञ एवं प्रसादी का कार्यक्रम किया जाएगा।
----

यह भी देखें : स्वामी रामभद्राचार्य बोले- विरसता कुर्सी की भूख से आई

मोदी को लेकर बोले, सुरक्षित हाथों में है देश, 2024 में फिर बनेगी सरकार
दरबार के दौरान एक मीडिय़ाकर्मी की ओर से पूछे गए सवाल कि 2024 के चुनाव में अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसके जवाब में रामभद्राचार्य बोले कि देश वर्तमान में सुरक्षित हाथों में है। फिलहाल मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे। अगले चुनाव में उन्हें कोई खतरा नहीं है।
-----
प्रतिदिन करते हैं राम नाम का तीन लाख जप
नदबई में चल रही रामकथा में जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य शाम को 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक रामकथा करते हैं, लेकिन इससे पहले प्रतिदिन सुबह 4 बजे से ही वे भगवान राम के नाम का तीन लाख बार जप करते हैं। इस दौरान जप पूरा होने से पहले वे पानी तक नहीं पीते हैं। उनका यह जप दोपहर 11 बजे तक चलता है।

भरतपुर. मुख्यमंत्री की योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन के मामले में प्रदेश की सूची में भरतपुर टॉप टेन से बाहर हो गया है। प्रदेश की इस सूची में भरतपुर जिला 13वें नम्बर पर पहुंच गया है। जहां अभी तक 88.43 लोगों ने ही सत्यापन कराया है। जबकि टोंक 96.16 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। इसके अलावा, संभाग का सवाई माधोपुर पांचवें एवं करौली जिला छठवें स्थान पर है। सरकार की ओर से तीन-चार बार डेट भी बढ़ाई गई है, लेकिन अभी भी लोग सत्यापन कराने के प्रति जागरूक नहीं हैं।
पेंशन सत्यापन के मामले में सबसे ऊपर 96.16 प्रतिशत के साथ टोंक है। दूसरे नम्बर पर सिरोही (88.75), दौसा (93.84), चूरू (92.59), सवाई माधोपुर (92.29), करौली (91.88), अजमेर (91.36), जयपुर (90.66), हनुमानगढ़ (90.25) और दसवें स्थान पर बीकानेर है, जहां 89.58 प्रतिशत लोगों ने सत्यापन कराया है।
भरतपुर की बात करें तो छह महीने बाद भी अभी तक जिले में सिर्फ 88.43 प्रतिशत लोग ही सत्यापन करा सके हैं। बाकी 11.57 प्रतिशत लोगों की छह महीने की पेंशन सत्यापन नहीं कराने के चक्कर में अटकी पड़ी है। अभी भी 36995 लाभार्थी ऐसे हैं जिनका सत्यापन नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में 88.96 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रों में 85.39 प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन हुआ है।

इनका कहना...
वार्षिक सत्यापन के लिए दो-तीन बार डेट बढ़ाई जा चुकी है। फिर लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण 11.57 प्रतिशत पेंशनधारियों की पेंशन छह महीने से अटकी पड़ी है। ऐसे में 30 जून तक सभी सत्यापन से शेष लाभार्थी ई-मित्र पर जाकर, पंचायत समिति पर जाकर या फेस ऐप के माध्यम से सत्यापन कराएं अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी।
जे.पी. चांवरिया, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भरतपुर
...............................
ब्लॉक पेंशन सत्यापन
भरतपुर 22837 18689
बयाना 30963 28573
भुसावर 16905 15148
डीग 30521 26793
कामां 29750 25198
कुम्हेर 27604 25154
नदबई 26824 24472
नगर 30674 27523
पहाड़ी 27591 24403
रूपवास 22327 19260
सेवर 20815 18081
सीकरी 1732 1482
उच्चैन 13184 11638
वैर 17923 16241
कुल 319650 282655

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.