>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
चैन्नई से 80 किलो चांदी चुराई, बाड़मेर में फरारी काट रहे दो सगे भाई गिरफ्तार Sunday 11 June 2023 07:44 AM UTC+00 चेन्नई से 80 किलो चांदी चोरी के मामले में सिणधरी, रागेश्वरी व चेन्नई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिछले 4 माह से फरार दो सगे भाइयों को दस्तयाब किया। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध डोडा पोस्त व नकदी के साथ पकड़ा है।पुलिस के अनुसार फरवरी 2023 में पुलिस थाना सी-2 एलीफेंट गेट चेन्नई में 80 किलोग्राम चांदी चोरी कर ले जाने के संबंध में दर्ज मामले में आरोपी मुकेश कुमार व उसका सगा भाई रमेश कुमार पुत्र हेमाराम जाट निवासी देवड़ा पुलिस थाना झाब पिछले 4 माह से फरार चल रहा था। उसके बाड़मेर जिले में छिपे होने की जानकारी मिलने पर तलाशी शुरू की गई। सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार मय टीम ने चेन्नई पुलिस के साथ आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर रागेश्वरी थाना क्षेत्र के हुड्डों का तला अणखिया में अलसुबह दबिश दी। दोनों को दस्तयाब किया। वहीं चोरी के संबंध में पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से जालोर जिले में रहवासी मकान से 50 किलो चांदी बरामद की है। आरोपी एक ढाणी के बहार सोए हुए मिले, दोनों को दस्तयाब कर थाने लाया गया। गिरफ्तार करने गई पुलिस को मिला अवैध डोडा पोस्त चेन्नई पुलिस के साथ सिणधरी पुलिस की ओर से चांदी चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को देखकर वहीं एक संदिग्ध व्यक्ति के भागने की जानकारी मिली। इस पर रागेश्वरी पुलिस को मौके पर बुलाकर संयुक्त पुलिस टीम की ओर से संदिग्ध रमेश कुमार पुत्र मगाराम जाट निवासी अणखिया की रहवासी ढाणी के पास बने चारा बाड़े की तलाशी लेकर प्लास्टिक के तीन कट्टों में छुपा कर रखा 65 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से डोडा पोस्ट खरीद के संबंध में पूछताछ शुरू की है। कार्यवाही के दौरान यह टीम में शामिल सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल कानाराम, बांकाराम, कांस्टेबल लाभूराम, रामाराम, उदाराम, जोगेंद्र कुमार, नारायणराम, आरजीटी थाना निम्ब सिंह, हैड कांस्टेबल मनोहर लाल, कांस्टेबल डालूराम, ईश्वर सिंह शामिल रहे। पुलिस थाना सीटू एलीफेंट गेट चेन्नई की टीम में इंस्पेक्टर जीएस पुष्पराज, सब इंस्पेक्टर पुनपाण्डियन, हैड कांस्टेबल सुब्रमण्यम, कांस्टेबल सेनिथल, सुगमार शामिल रहे। |
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत Sunday 11 June 2023 08:02 AM UTC+00 गुड़ामालानी अंचल के निंबड़ी फांटे के पास तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक को चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार उछल कर सिर के बल गिरा और गंभीर चोट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी के लोहारवा निवासी पाबूराम (30) पुत्र उदाराम गाड़ियों के मिस्त्री का काम करता था। वह गुड़ामालानी से अपने गांव की ओर लौट रहा था कि इस दौरान नीबड़ी फांटे के पास सामने से तेज गति व लापरवाही से आ रही एक कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पाबूराम (30) पुत्र उदाराम उछल कर सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। इससे युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में लोग उसे गुड़ामालानी राजकीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार और बाइक जब्त की।गुड़ामालानी थानाधिकारी विक्रम चारण के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। |
राजस्थान में फिर लौटा लम्पी वायरस, विभाग अलर्ट मोड़ पर Sunday 11 June 2023 10:23 AM UTC+00 Lampy Virus: थार में लम्पी वायरस फिर लौट आया है। बाड़मेर जिले की एक गोशाला में दो गोवंश में वायरस मिलने के बाद विभाग अलर्ट पर है। इसके बाद गोशाला के सभी गोवंश का वैक्सीनेक्शन किया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी गोवंश में लक्षण नजर आने पर आइसोलेट रखने की सलाह दी जा रही है। पिछले दिनों पूरे प्रदेश में लम्पी को लेकर अलर्ट जारी किया था। आशंका जताई गई थी कि लम्पी इस सीजन में भी फिर से लौट सकता है। इसलिए पशुओं को वायरस से बचाव के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जाए। पशुपालन विभाग वैक्सीनेशन शुरू कर चुका है। पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। |
Barmer Crime Report: एक साल पहले चुराए 38.31 लाख रुपए, अब मामा-भांजा चढ़े पुलिस के हत्थे Sunday 11 June 2023 04:27 PM UTC+00 Barmer Crime Report: बाड़मेर. गत वर्ष कवास से एसबीआई बैंक का रुपयों से भरे एटीएम चोरी के मामले में नागाणा पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों चोर रिश्ते में मामा-भांजा लगते हैं, जो मिलकर चोरियां करते थे। पुलिस ने बताया कि गत वर्ष 15 जून की देर रात को कवास कस्बे में लगा बैंक का एटीएम, जिसमें 38 लाख 31 हजार भरे हुए थे, जिसे चोर गाड़ी से उखाड़ कर साथ ले गए थे। करीब एक साल तक पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए खोजबीन की लेकिन चोर चकमा देकर बचते रहे। नागाणा थानाधिकारी नरपत दान व रामसर थानाधिकारी दाऊद खां ने सयुंक्त टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी। अहम सुराग जुटाते हुए पुलिस ने गोपाल उर्फ गोपे खां पुत्र तालब खां निवासी सूर्य नगर सोलंकिया तला शेरगढ़ व सोगत खां उर्फ छोगे खां पुत्र पपु खां निवासी कानोडिया महासिंग पुलिस थाना देचू को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य नामजद आरोपी अब भी फरार है। आरोपियों से इस एटीएम लूट के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |