>>: Digest for June 18, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

कोटा। विकास की दौड़ ने भगवान को भी मुश्किल में डाल दिया है। चंबल रिवर फ्रंट के निर्माण के दौरान बनाए गए एनिकट के कारण कुन्हाड़ी क्षेत्र में नदी तट पर दुर्लभ व प्राचीन देव प्रतिमाएं नदी में समा गई। धर्म प्रेमियों को इसका पता चला तो उन्होंने प्रतिमाओं को पुनर्स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। कुन्हाड़ी क्षेत्र में बीजासन माता मंदिर के पास नदी के तट पर चंबल की कराई में चट्टानों के बीच कान्हा कराई व प्राचीन घाटों के पास धार्मिक स्थल हैं। देवालय सुधार समिति के संयोजक क्रांति तिवारी के मुताबिक, देव प्रतिमाओं को उचित स्थान पर स्थापित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Biporjoy In Rajasthan: आज भी खौफ के साए में रहेंगे लोग, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

मामले में नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता कमल मीणा ने बताया कि अभी यहां जलस्तर 235.70 के करीब है। इस स्तर से ऊपर उठाकर प्रतिमाओं को उपयुक्त स्थान पर स्थापित करेंगे। इसके लिए चैनपुलिंग की व्यवस्था कर रहे हैं। कान्हा की कराई में अब भी पानी है। क्रांति तिवारी, एडवोकेट मनीश गुर्जर ने बताया कि दशावतार, वराह अवतार,गोपियों के संग भगवान कृष्ण, समेत डेढ़ दर्जन देव प्रतिमाएं हैं। कान्हा कराई से कुछ दूरी पर हाथों में वेद लिए चतुर्मुखी ब्रह्मा की प्रतिमा है। एक नंदी है और एक नारायण स्वरूप की प्रतिमाओं को धर्मप्रेमियों ने बाहर निकाला है। कान्हा की कराई से पहले चट्टानों पर उकेरी गई शेर पर सवार देवी दुर्गा, हंस पर सवार देवी सरस्वती व पद्मासन मुद्रा में एक अन्य प्रतिमा है। शिव प्रतिमा पानी में है। इनके अलावा स्वयंभू शिवलिंग, गणेश समेत अन्य प्रतिमाएं भी हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Alert: बिपरजॉय के बाद आने वाला है एक और खतरनाक तूफान, बड़ा अलर्ट जारी

ये शोध का विषय

शैलचित्र व पुरातत्ववेत्ता ओम प्रकाश शर्मा कुक्की बताते हैं कि यहां जो प्रतिमाएं बाहर निकाली गई है, यह अद्रभुत हैं। यह पाषाण भी अलग है। प्रतिमाएं कितनी प्राचीन हैं? यह शोध का विषय है। ब्रह्मा का स्वरूप शिव का भी आभास करवाता है। इस तरह की मूर्तियां कम ही नजर आती है। इन प्रतिमाओं के बारे में और जानकारी अर्जित करेंगे। हाड़ौती में शैलचित्र तो नजर आते हैं, लेकिन जहां जो इनिग्रविंग का कार्य नजर आया है, वह अनूठा है। इनमें तंत्रविद्या जैसे अलंकरण नजर आए हैं, जो विशेष हैं। वहीं धर्मप्रेमियों ने शुक्रवार को चंबल के जल से निकाली गई प्रतिमाओं का अभिषेक कर पूजा की। शनिवार को श्रमदान करेंगे। तिवारी ने कहा कि देव प्रतिमाओं को जल्द स्थापित किया जाए ताकि सावन में अभिषेक किया जा सके।

JEE-Advanced result कोटा कोचिंग के लिए रविवार को बड़ा दिन होगा। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम रविवार सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। आईआईटी गुवाहाटी की ओर से 4 जून को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में आयोजित हुई थी। परिणाम के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। इस वर्ष पिछले 11 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। answer-key

परिणामों में विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक के साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी होगी। पूर्व में जारी की गई आंसर-की के लिए विद्यार्थियों के फीडबैक भी ले लिए गए हैं। परिणामों में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड विद्यार्थी ही 23 आईआईटी की 16598 (गत वर्ष तक) सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।जेईई-एडवांस्ड इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत व औसतन 35 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 9 प्रतिशत एवं औसतन 31.5 प्रतिशत, एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 5 प्रतिशत एवं औसतन 17.5 प्रतिशत है। इस वर्ष आईआईटी में लड़कियों के लिए कोटा 20 प्रतिशत एवं ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 10 प्रतिशत रखा गया। जिसे देखते हुए इस वर्ष भी आईआईटी में सीटें बढ़ सकती है। इसके चलते इस वर्ष ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसलिंग कॉल आ सकते हैं। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई थी। जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180 -180 अंकों के थे।

काउंसलिंग 19 जून से

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के अगले दिन ही आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।

झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात घोड़ी सहित सवार कुएं में गिर गया। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस ने शनिवार सुबह दोनों के शव निकाले गए।

घाटोली थानाधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार रात बींदा गांव में एक विवाह समारोह में निकासी में घोड़ी लाई गई थी। निकासी के बाद क्षेत्र के पोलाव गांव निवासी रामलाल पुत्र प्रभुलाल मीना सवारी करने के लिए घोड़ी को ले गया। इस दौरान बींदा गांव के कच्चे रास्ते पर अंधेरे के कारण कुआं दिखाई नहीं दिया और वो घोड़ी सहित कुएं में जा गिरा। अंधेरा और सुनसान इलाका होने से रामलाल की चीख पुकार कुएं में ही दब कर रह गई।

नहीं आए तो ग्रामीणों ने तलाश की

देर रात तक भी जब घोड़ी व सवार गांव में वापस नहीं आए तो ग्रामीणों ने तलाश की। इस दौरान शनिवार सुबह कुएं में दोनों के शव मिले। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकाले। पुलिस ने मृतक के पुत्र भूरालाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चा भी गिरा कुएं तब हादसे का पता चला
हादसे का पता तब चला जब एक बालक भी उसी कुएं में जा गिरा। हुआ यूं कि शादी में शामिल होने गांव के कुछ युवक उसी रास्ते से जा रहे थे। इस बीच उनके साथ जा रहा 10 साल का बालक उसी कुएं में गिर गया। बालक को निकालने जब ग्रामीण दौड़े तब घोड़ी और सवार की मौत का पता चला। बालक को हल्की चोट आई।

भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन एवं ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन इकाई बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 19 जून से बीआरकेबीजी बैंक में हड़ताल व तालाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ें : Video: बिपरजॉय तूफान ने दी दस्तक, कई स्थानों पर बारिश व तेज हवा शुरू

राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन के महासचिव अजय कुमार यादव ने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सभी कैडर पर भर्ती नहीं करने के विरोध में सोमवार से राजस्थान के 21 जिलों तथा 12 रीजन की 880 बैंक शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी व हड़ताल रहेगी। इसके समर्थन में बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालयों, प्रधान कार्यालय, ट्रेनिंग सेंटर तथा क्लीयरिंग हाउस का कार्य भी बाधित रहेगा।

यह भी पढ़ें : Video: कपड़े के शोरूम में भीषण आग, एक घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकलें

अध्यक्ष रीजन कोटा विजय कुमार ने बताया कि हड़तार से राजस्थान के करीब 1.25 करोड़ ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि रविवार तथा सोमवार दो दिन लगातार बैंक बंद रहने से तथा पूर्व मे पिछले एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न आंदोलन कार्यक्रमों के चलते सरकारी योजनाओं के बहिष्कार से बैकिंग कार्य ठप्प पड जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 9.30 बजे कोटा रीजन के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन होगा व प्रायोजक बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) के क्षेत्रीय, जोनल कार्यालय, बीआरकेजीबी के प्रधान कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयो के माध्यम से बैंक ऑफ बडौदा के सीएमडी व ईडी तथा केन्द्र सरकार के वित्तीय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भिजवाया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.