>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Mohan Bhagwat Rajasthan Visit : Z+ सिक्योरिटी के साथ राजस्थान पहुंचे RSS प्रमुख, जानें क्या है 'मिशन'? Monday 05 June 2023 05:55 AM UTC+00 RSS Chief Mohan Bhagwat Rajasthan Visit Latest News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने राजस्थान प्रवास पर आज करौली में हैं। वे यहां हिंडौन सिटी बयाना मार्ग स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में जारी 'संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण शिविर' में हुए और प्रशिक्षणार्थियों से रु-ब-रु हुए। इससे पहले भागवत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिविर आयोजन स्थल पर 'एक पेड़ देश के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।
भागवत यहां 7 जून तक प्रवास में रहेंगे और उनका पूरा समय शिक्षार्थियों के लिए ही रहेगा। इसके बाद वे 8 और 9 जून को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे जहां वे 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन से पहुंचे हिंडौन आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार रात को नई दिल्ली से पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से रात करीब 9 बजे हिण्डौनसिटी पहुंचे। जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त भागवत के आगमन को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट नज़र आये। इससे पहले रेलवे प्रशासन ने भी प्लेटफार्म क्रमांक एक की 'स्पेशल' सफाई कराई। वहीं आरपीएफ के अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद नजर आए।
प्रोटोकॉल के तहत 20-25 गाड़ियों में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों के घेरे में उन्हें हिण्डौन रेलवे स्टेशन से बयाना मार्ग स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंचाया गया, जहां 40 वर्ष से कम आयु के वर्ग शिविर चल रहा है। इधर भागवत के हिण्डौन वर्ग शिविर में प्रवास पर आगमन के कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा।
राजस्थान में दो जगह प्रशिक्षण |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |