>>: Superfood : दवाइयां को कहें ना , खाएं ये देसी सुपरफूड, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Eat this indigenous superfood : बदलते मौसम के दौरान डाइट में ऐसे फूड लेने चाहिए जो न केवल मौसमी बीमारियों से बचाएं बल्कि हमारी खूबसूरती का भी खयाल रखें।

आंवला Amla : रोजाना एक कच्चा आंवला जरूर खाएं। अगर कच्चा आंवला खाना पसंद नहीं हो तो इसे मुरब्बे, अचार, च्यवनप्राश या फिर जूस के रूप में लेना भी फायदेमंद रहता है। आयुर्वेद के मुताबिक आंवले का च्यवनप्राश खाना सर्दी के मौसम में काफी अच्छा होता है। इसके अलावा सूखे आंवले को एक रात पानी में भिगोने के बाद उसके पानी से सिर धोने से बालों का नेचुरल कलर बना रहता है और डेंड्रफ की समस्या भी नहीं रहती। इसके अलावा रोजाना एक चम्मच आंवले का रस पीने से मुंहासे दूर होते हैं।

यह भी पढ़े-Causes of Jaundice : रक्त में बिलीरुबिन बढ़ने से होती है पीलिया की समस्या, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

तिल, बादाम और अखरोट Sesame, almonds and walnuts : इनमें विटामिन 'ई' भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ही बाल, नाखून, त्वचा और आंखों को भी सेहतमंद बनाए रखता है।

सर्दी-गर्मी में उपयोगी : अदरक, लहसुन, हल्दी और मेथी के हरे पत्ते न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाते हैं बल्कि सर्दी में शरीर को गर्म रखने का काम भी करते हैं। इसलिए सर्दी में रोजाना अदरक वाली चाय पिएं। सर्दी-जुकाम व बदनदर्द हो तो सरसों के तेल में लहसुन की कलियां पकाकर मालिश करें। मेथी की सब्जी, रोटी या परांठे बनाकर खाएं।

यह भी पढ़े-Home and natural remedies : कई बीमारियों में रामबाण है अर्जुन की छाल, जानिए फायदे

फल एवं सब्जियां Fruits and Vegetables : इस मौसम में गाजर, खीरा, शलजम, चुकंदर, शिमला मिर्च, सेब, स्ट्रॉबेरी, आलूबुखारा जैसे कई रंगीन फल व सब्जियां उपलब्ध होते हैं। इनमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं।

शहद Honey : कफ और कोल्ड होने पर बच्चों को गर्म पानी में शहद मिलाकर देने से जल्द आराम मिलता है। कटी त्वचा पर शहद लगाने से एंटीसेप्टिक और रूखी व फटी त्वचा के लिए यह किसी मॉइश्चराइजर से कम नहीं होता।

यह भी पढ़े-Cold and flu : सर्दी-जुकाम से लड़ने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके, इन बातों का रहे ध्यान

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Tags:
  • food
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.