>>: Weather Alert: बारिश के बाद अब आसमां से बरसने लगी आग, लेकिन मानसून को लेकर आई Good News

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने और आसमां साफ होने के बाद तेज गर्मी रही। उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किए रखा। प्रदेश के 15 स्थानों पर पारा चालीस डिग्री को पार कर गया। वनस्थली 43.1 और कोटा 43 डिग्री के साथ प्रदेश के सर्वाधिक गर्म स्थान रहे।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: आंधी-तूफान और बारिश ने किया बेहाल, अब 3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने की ऐसी बड़ी भविष्यवाणी

मारवाड़ में जोधपुर जिले का फलोदी सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 41.6 डिग्री पहुंचा। भीषण गर्मी से क्षेत्रवासियों की हालत पस्त हो गई। तापमान अधिक रहने और ऊपर से उमस होने से लोगों को जीना मुहाल हो गया। मानसून गुरुवार को केरल पहुंच गया। जोधपुर पहुंचने में करीब एक महीना बाकी है। सूर्यनगरी में बीती रात गर्म रही। बुधवार की तुलना में न्यनूतम तापमान करीब पांच डिग्री उछलकर 28.3 डिग्री मापा गया। चटख धूप निकलने से सुबह से ही तेज गर्मी का मौसम शुरू हो गया। हवा में 70 फीसदी नमी होने से उमस सताने लगी। दोपहर में तापमान 39.5 डिग्री पहुंचा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम रहा।

यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसारः बलात्कार का दर्द ले परिचत के पास पहुंची थी महिला, फिर उसने भी की ऐसी हैवानियत

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपारजॉय अगले 48 घंटों के दौरान और तीव्र होगा। तीन दिन में इसके उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान 118 से 166 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि आईएमडी ने भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान समेत अरब सागर से सटे देशों को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती तूफान तीव्र हो रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण ये लंबे समय तक सक्रिय बने रह सकते हैं। आइएमडी के अनुसार उत्तर पूर्वी भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के आसार हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.