>>: देश में हर वर्ष 100 से ज्यादा पैरा मिलिट्री जवान कर रहे आत्महत्या

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नागौर. देश में हर वर्ष 100 से ज्यादा पैरा मिलिट्री के जवान मौत को गले लगा रहे हैं। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से लोकसभा में लगाए गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले 13 वर्षों में 1532 पैरा मिलिट्री के जवानों ने आत्महत्या की है।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2011 से 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, असम राइफल और एनएसजी से जुड़े 1532 जवानों ने आत्महत्या की है। सांसद बेनीवाल के सवाल के जवाब में मंत्री ने यह भी बताया कि प्रासंगिक जोखिम कारकों के साथ संबंधित जोखिम समूहों की पहचान करने तथा सीएपीएफ व असम राइफल्स में आत्महत्या और सहकर्मियों की हत्या रोकथाम के लिए एक उपचारात्मक उपाय सुझाने के लिए एक कार्यबल की स्थापना की गई, जिसकी रिपोर्ट प्रतिक्षित है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अर्द्ध सैनिक बलों में आत्महत्या के मामलो को रोकने के लिए सरकार को ठोस उपाय करने व जवानों में तनाव कम करने जैसे कार्यों को करने की जरूरत है।

सांसद बेनीवाल से मिले प्रभावित किसान
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से नई दिल्ली में मंगलवार को उनके आवास पर झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में प्रस्तावित सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों और जन- प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने सांसद को बताया कि स्थानीय नेताओं के दबाव में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की ओर से जनता के स्थान पर कंपनी के हितों की पैरोकारी की जा रही है। सांसद के समक्ष प्रतिनिधिमंडल ने सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसान 50 लाख रुपए प्रति बीघा मुआवजा, प्रत्येक परिवार में से एक को स्थाई रोजगार और पुनर्वास की व्यवस्था करवाने की मांग प्रमुख रूप से रखी। सांसद बेनीवाल ने मामले को लेकर तत्काल जिला कलक्टर झुंझुनूं से दूरभाष पर वार्ता करके सीमेंट कंपनी से जुड़े मामले में किसानों के पक्ष में सकारात्मक हल निकालने के निर्देश दिए।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में दर्जनों भाजपा तथा कांग्रेस के नेता सीमेंट कंपनियों के मुनीम बने हुए हैं। इसलिए जनता के हितों का शोषण कॉरपोरेट घरानों की ओर से किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि इस सीमेंट फैक्ट्री से प्रभावित किसानों के पक्ष में जल्द ही नवलगढ़ में बड़ी रैली करेंगे और सरकार से किसानों की मांगों को मनवाएंगे।
इस मौके पर आरएलपी के दिनेश सहारण, सूबेदार गोकुल सिंह, कैप्टन नंदलाल यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, राजाराम खटकड़, डॉक्टर मुकेश खेरवा, राजवीर कालीरावणा सहित कई लोग मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.